Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

15 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

वारिसलीगंज और काशीचक प्रखंड में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ डीएम ने किया एरिया डोमिनेशन

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत सातवें चरण के मतदान के लिए वारिसलीगंज और काशीचक के प्रखंडों के 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ एरिया डोमिनेशन किया।

उन्होंने स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय रहित वातावरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा ।इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल और अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पैनी नजर बनाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित करेंगे।

एरिया डोमिनेशन में बहेड़ा सफीगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर, मिल्की ,मकनपुर, सांबे, कुटरी, ठेरा , आदि स्थलों का दो दर्जन गाड़ियों के साथ एरियाडोनेशन किए और स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि आप निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आएं और अपना बहुमूल्य मतदान अपने इच्छित उम्मीदवारों को करें।

सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। दोनों प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। इसके अलावे कुटरी, मोसमा, कोचगांव ,मोहिद्दीनपुर अपसड, मकनपुर झौर आदि पंचायतों में सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इन पंचायतों में 48 घंटे से निगरानी की जा रही है।

इन सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है। मतदान में व्यवधान करने वालों को पहले चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।एरिया डोमिनेशन के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, अभेंद्म मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ कई पदाधिकारी सम्मिलित थे।

डीएम ने मतदान से अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची की तलब

नवादा : बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के प्रथम चरण से लेकर सातवां चरण मे पीसीसीपी, पीठासीन अधिकारी, P1, P2, P3 आदि जो बिना पर्याप्त कारण के मतदान / मतगणना कार्यों से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं, उस पर यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो मतदान कर्मी/मतगणना कर्मी बिना ठोस सबूत के मतदान या मतगणना कार्यों से अनुपस्थित रहे हैं, उसकी सूची बनाकर उप स्थापित करें। प्राय: यह देखा जा रहा है कि धीरे-धीरे कई अधिकारी और मतदान कर्मी के अनुपस्थित होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इससे मतदान और मतगणना कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। अपर समाहर्ता नवादा, सिविल सर्जन नवादा और नोडल अधिकारी कार्मिक कोषांग की टीम के सामने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को उपस्थित होना है।

यदि पर्याप्त ठोस कारण अनुपस्थित होने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।प्रथम चरण से लेकर सातवां चरण तक मतदान एवं मतगणना कर्मियों की सूची तलब की गई है। नोडल पदाधिकारी,कार्मिक कोषांग को भी इसके लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।

सदर अस्पताल में खराब मशीन बदलने की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सेखोदेवरा पंचायत की रहने वाले जितेंद्र प्रजापति की पत्नी काजल कुमारी सदर अस्पताल में 10 नवंबर से भर्ती थी । सदर अस्पताल के जांच केंद्र में उसका प्लेटलेस मात्र 20000 बताया गया। जिसकी वजह से लेडी डॉक्टर ने प्रसूता काजल कुमारी का ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया । काजोल की मां और सास बहुत परेशान थी । चुकी साथ में कोई आदमी नहीं था।

काजोल का पति लुधियाना के कपड़े मिल में काम करता है। काजोल की चाची ने छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा और जितेंद्र प्रताप जीतू को कॉल किया और पूरी परेशानी बताई। जीतू ने प्राइवेट जांच केंद्र से उसका प्लेटलेस जांच करवाया । जांच के बाद प्लेटलेट्स काजल का 124000 आया।

जीतू ने बताया कि जिसका भी प्लेटलेट 20000 रहेगा वह ढंग से चल नहीं पाएगा। जबकि काजल पूरा महीना होने के बाद जैसा कि हमने भी देखा वह चल रही थी। आराम से चल बुल रही थी। तब डॉक्टर नीलम मैडम और डॉक्टर देवव्रत से जितेंद्र प्रताप जीतू और कैलाश विश्वकर्मा ने निवेदन किया कि आप काजल को बाहर रेफर मत कीजिए। उसका ऑपरेशन है कीजिए । जांच मशीन सदर अस्पताल का खराब है। क्योंकि इतना का अंतर नहीं हो सकता।

डॉक्टर साहब ने हम लोगों का निवेदन स्वीकार किया और हिम्मत के साथ काजल का ऑपरेशन हुआ। काजल के गर्भ से बच्ची ने जन्म लिया। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान में जांच घर का मशीन बदलने की मांग की ताकि दोबारा ऐसी गलती ना हो। जिसके कारण सदर अस्पताल से मरीज को रेफर किया जा सके।

बाल दिवस के मौके पर एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के खेल मैदान में श्रीकृष्ण मेवालाल फुटबॉल क्लब द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच बाल दिवस के मौके पर फ्रेंड्ली मैच का आयोजन हुआ, जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय शर्मा, संजय शर्मा खेलकूद जिलाध्यक्ष पटना एवं मनोरंजन मिश्रा खेलकूद प्रकोष्ठ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

मैच के आयोजित नवादा के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी प्रमेन्द्र कुमार थे, जबकि मैच के मुख्य रेफरी जवाहर जी , सहायक रेफरी नीलम कुमारी एवं दिव्या भारती थी। मैच का आंखों देखी सीधा कॉमेंट्री मोहम्मद कासिम कर रहे थे। सबसे पहले लड़कों का खेल खेला गया जिसमें बोधगया के बीएनसी फुटबॉल क्लब एवं हिसुआ के मेवालाल फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। एक गोल से नवादा की मेवालाल फुटबॉल टीम ने एक गोल से बोधगया की टीम को हराकर विजयी बने। वहीं महिला वर्ग में जमुई एवं नवादा की टीम ने भाग लिया।

विजेता एवं उपविजेता टीम एवं उनके खिलाड़ियों को बारत पंचायत की मुखिया नागेश कुमार एवं पत्रकार सुनील कुमार के हाथों विजेता कप एवं मेडल दिया गया। खेल में चंदन भारद्वाज, डॉ रवि निवास, धीरज कुमार, सौरभ कुमार, गोलू कुमार कालिया, मोहम्मद सगीर आलम एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन, विक्की कुमार आदि सहयोग किया।

103 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ स्कॉर्पियो जप्त

नवादा : बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पूरे बिहार में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जोरों पर जारी है। इसी कड़ी में जिले के रजौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 103 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है।

रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि धमनी पंचायत के धमनी रोड से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब झारखंड से लाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और गिरगि गांव के पास गाड़ी को घेर लिया। पुलिस को देखते ही कारोबारी और चालक फरार होने में सफल रहा। शराब के साथ स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया।

रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि 750 एम एल का 58 बोतल 375ml का 45 बोतल टोटल 103 बोतल के साथ mL06A12045 स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। कारोबारी का पता लगाया जा रहा है। नाम पता लगते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

नगर में चोरों का तांडव जारी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद विगहा के जीएसटी प्रेक्टिसनल कार्यलय में चोरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। कार्यालय का मेन गेट का ताला तोड़ लॉकर में रखे नगद 15 हजार रुपये और एक बैट्री को चोर अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए।

घटना से हताश पीड़ित अजय कुमार ने सूचना नगर थाना को दी है। सूचना पर पहुचीं नगर थाना की पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बता दें इसके पूर्व भी नगर में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। बावजूद अबतक एक भी मामले का उद्भेन करने में पुलिस विफल रही है। ऐसे में चोरों का मनोबल बढता जा रहा है।

स्कूटी से शराब की डिलेवरी देने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस हवाले

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ पंचायत की ग्राम जलालपुर के आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने गाँव मे स्कूटी से महुआ शराब की डिलिवरी देने आये एक युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शराब कारोबारी विकास कुमार जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर का निवासी बताया जाता है। इसके पास से ग्रामीणों ने स्कूटी पर लदी लगभग 25 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा था।

ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि ये शराब कारोबारी विकास गाँव मे प्रतिदिन शराब पहुंचाता था। आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा के एसपी और डीएम से जिले के गांव गांव में फैले महुआ शराब निर्माणकारियों और कारोबारियों से निजात दिलाने की अपील की है।

सातवें चरण में वारिसलीगंज और काशीचक प्रखंड में चल रहा शांतिपूर्ण चुनाव

नवादा : जिले के वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के सातवें चरण का चुनाव कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है । बारह बजे तक काशीचक में 25.39 % पुरुष 26.06% महिला ववारिसलीगंज में 26.25% मतदान जिसमें पुरुष 24.26% और महिला 28.10% मतदान हुआ है।

सातवे चरण में जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के 206 एवं काशीचक प्रखंड के 106 कुल 312 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है।मतदाताओं में चुनाव को ले भारी उत्साह है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। डीएम व एसपी स्वयं बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।

96 हजार 235 मतदाता पचांयत चुनाव में करेंगे मताधिकार का प्रयोग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में आठवें चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। 24 नवम्बर 2021 को पंचायत चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंचायत चुनाव 2021 को लेकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन कटिवद्ध है। नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में 163 मतदान केंद्र बनाये गये है।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने बताया नारदीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव अगामी 24 नवम्बर 2021 को होगा। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की गयी है। प्रखंड में 163 मतदान केंद्रां पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें सहायक मतदान केंद्र 14 हैं। कहा गयां 122 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 38 संवेदनशील मतदान केंद्र,के अलावा 3 सामान्य मतदान केंद्र बनाये गये है।

प्रखंड में नक्सल प्रभावित मतदान केद्र नहीं है। उल्लेखनीय है कि नारदीगंज प्रखंड में 11 पंचायत है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो जिला र्पाषद पदों पर चुनाव होगा,उतरी भाग-1 व दक्षिणी भाग-2 के नाम से जिला र्पाषद होगें। इसके अलावा पंचायत समिति के 15,,मुखिया 11 सरपंच 11,ग्राम पंचायत सदस्य 149,ग्राम कचहरी सदस्य 149 पद के अभ्यर्थिओं का भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में विभिन्न पदों के 1155 उम्मीदवार अपना किस्मत अजमा रहें हैं। इस चुनाव में उन सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आगामी 24 नवम्बर को 96 हजार 235 मतदाता अपना मत देकर करेगें। जिसमें 49 हजार 239 पुरूष मतदाता व 46 हजार 993 महिला मतदाता के अलावा 3 अन्य मतदाता वोंट देंगे।

बीआरसी के बाहर लगी बाइक की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बीआरसी भवन के समीप से बाइक की चोरी हो गई। घटना सोमवार की दोपहर में घटी। इस सम्बंध में बाइक मालिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोतरायन के शिक्षक राकेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बाइक खोजने की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि पंचायत आम चुनाव 2021 के निर्वाचन कार्य कर रहे बीआरसी भवन के परिसर में अपना बाइक बीआर 27 बी/7876 लगाकर भवन के अंदर गया,और बीएलओ को मतदाता पर्ची हस्तगत कराया। उसके कुछ देर बाद जब वापस लौटा, तो उक्त स्थल पर बाइक नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद कही भी अता पता नहीं चल पाया है।

सनद रहे,आये दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी हो रही है।बाइक चोर गिरोह का सक्रिय है। पुलिस की गश्ती दल के बाद भी घटना को अंजाम देने में लगे हैं, वावजूद पुलिस बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में नाकामयाब साबित हो रही है।

सातवां चरण : वारिसलीगंज में 61.13% एवं काशीचक में 60. 84% हुए मतदान

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन के सातवें चरण में जिला नवादा में कई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वारिसलीगंज(206 )तथा काशीचक प्रखंड(106 )कुल 312 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष ,पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया। आज भी महिला मतदाताओं में काफी उत्साह था ,वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड में महिला मतदाताओं का ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने के उपरांत वारिसलीगंज प्रखंड में 61.13% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 58.8% और महिला मतदाताओं का योगदान 63.95% रहा।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि काशीचक प्रखंड में 60 दशमलव 84% मतदान हुआ ,जिसमें पुरुष मतदाता 58 दशमलव 20% और महिला मतदाता 63.4% ने मतदान किया। वारिसलीगंज प्रखंड, काशीचक की अपेक्षा पुरूष मतदाता और महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा दोनों प्रखंडों के 54 से अधिक मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण किए तथा उपस्थित दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी आज पैनगरी, कोचगाव, मंजौर, कुटरी, रिवरा जगदीशपुर , सुभानपुर, चंडीनामा, मकनपुर, अफसड, बेलढ, हाजीपुर ,बरनामा आदि पंचायत के मतदान के 54 मतदान केंद्र से अधिक पर औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सभी अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। पल-पल की गतिविधियों पर रख रहे थे कड़ी नजर। वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त और उमेश कुमार भक्ति अनुमंडल पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए ।राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्र का जायजा लिया।

बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी वोटरों पर रखी जा रही थी कड़ी नजर। वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर मतदान केंद्र संख्या 63 पर 05फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा गया ,जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए थाना भेज दिया गया । कोचगांव मतदान केंद्र संख्या 105 दो पक्षों के बीच मारपीट में 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारियों ने दोनों प्रखंडों के दर्जनों मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएं।

सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से सही मतदाताओं की पहचान की गई। सभी मतदान केंद्रों से पोल्ड ईवीएम एवं मत पेटी का मतदान केंद्रों से उठा ली गई है, जो एलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर व्रज गृह में सुरक्षित रखी जाएगी। वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड का मतगणना 17 और 18 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुभारंभ होगी। मतगणना कार्यों को भी स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

लोकतंत्र के महाकुंभ में उतरा 80 वर्षीय दिव्यांग अर्जुन,गांव मे विकास के लिए किया मतदान

नवादा : जिला के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत की बूथ नंबर 88 पर ग्राम भौआर निवासी अर्जुन प्रसाद उम्र 80 साल ने अपना मतदान निष्पक्ष और निर्भीक होकर किया। जिले के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत के ग्राम भौआर निवासी अर्जुन प्रसाद पिकुलियर दिव्यांग है ,जो अपने दोनों पैरों को गले में बांध लिया है और दोनों हाथ में चप्पल की सहारे मतदान केंद्र पर पंहुचे।

जिला सहकारिता पदाधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया कि उसके पास ट्राई साइकिल भी है लेकिन मतदान केंद्र पर अपने हाथों के सहारे आकर मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सभी को मतदान करना है इसलिए मैं भी आकर अपना बहुमूल्य मतदान अपने इच्छित उम्मीदवार को दिया हूं।
मतदान के बाद अर्जुन प्रसाद में काफी खुश नजर आ रहा था।अर्जुन ने बताया कि इतना शांति से इस पंचायत में कभी मतदान नहीं हुआ था।