नवादा : जिले में शराबबंदी कितनी सफल है, इसकी पोल समाहरणालय में बरामद शराब की खाली बोतलें खोल रही है। अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तब चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है ।
समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलों को कैमरे में कैद किया गया है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती इसलिए चर्चा होनी लाजमी है। जाहिर है महंगी शराब पीने वाले गरीब नहीं होते ऐसे में जाहिर है किसी बङे की यह करतूत है। यह हाल तब है जब दो दिनों पूर्व डीएम ने शराब बंदी की जागरूकता को ले बारह किलोमीटर की सायकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तो शराब बंदी पर प्रश्न चिह्न लग गया है ।
टेम्पो से ले जाया जा रहा 250 लीटर देशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ जिले के हिसुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर टेम्पोरल से ले जाये जा रहे शराब को जब्त किया है। इस क्रम में चालक को गिरफ्तार कर टेम्पो को जब्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एस आई निलेश कुमार ने दल बल के साथ शराब की अवैध 4 बोरा में 5 लीटर की 50 पैकिंग पाउच 250 लीटर टेंपो सहित ड्राइवर पप्पू साव को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि टेंपो वजीरगंज फतेहपुर गोपी मोड़ से शराब लेकर आ रहा था और उसे हिसुआ तिलैया पुल के पास के गांव के पास ले जाया जा रहा था।
ड्राइवर पप्पू साव ने बताया कि उसे यह पता नहीं था कि बोरे में शराब है। एस आई निलेश कुमार ने बताया कि गस्ती दल को देखते ही उमराव बीघा गांव की तरफ भागने लगा तब ग्रामीणों की मदद से टेम्पो को पकङा जा सका। लेकिन दो धंधेबाज भागने में सफल रहे। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।