Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

जिला पार्षद प्रत्याशी संतोष पासवान ने अपनी जीत के लिये झोंकी ताकत

बाढ़ : बेलछी प्रखंड के जिला पार्षद पद के प्रत्याशी संतोष पासवान ने अपनी जीत के लिये पूरी ताकत झोंक दिए हैं। वे अपने समर्थकों के साथ गांवों का सघन दौरा करते हुये लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वैसे तो संतोष पासवान उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा में लगे हैं। जिला पार्षद प्रत्याशी संतोष पासवान ने पंचायतों के लोगों से बेलछी प्रखंड के सभी पंचायतों के विकास कराने का आश्वासन दिया है।

जिला पार्षद प्रत्याशी संतोष पासवान ने बताया कि गांव और समाज के लोगों को जब भी मेरी जरूरत होती है तो मैं सदैव हाजिर होकर बेगैर किसी भेद-भाव के सेवा करने का हर संभव प्रयास करता हूँ और लोगों के दुःख-दर्द में मदद करना जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है और हम बेगैर भेद-भाव के अपने क्षेत्र का विकास और क्षेत्रीय लोगों का हर संभव काम करता रहा हूं।

हमने बेलछी प्रखंड के सभी पंचायतों के विकास के हर हमेशा प्रयास किया है और भविष्य में भी करता रहूंगा। जिला पार्षद क्षेत्र के सभी पंचायतों के गांवो के लिये हर संभव विकास कराने के लिये ही मैं इस चुनावी मैदान में अपने किस्मत की आजमाइस कर रहा हूं और हमें विश्वास है कि बेलछी प्रखंड की जनता हमें अपना किमती वोट देकर काम करने का मौका देगी।

वहीँ बेलछी प्रखंड जिला पार्षद प्रत्याशी संतोष पासवान के समर्थकों ने बताया कि बेलछी प्रखंड एवं प्रखंड के लोगों का विकास संतोषजनक नहीं होने के कारण ही संतोष पासवान खुद ही जिला पार्षद का चुनावी जंग लड़ रहे हैं। उन्हें हर जाति-समुदाय का समर्थन मिल रहा है। बेलछी जिला पार्षद प्रत्याशी संतोष पासवान के समर्थकों का काफिला पंचायतों के हर गांवों के हर घर में जाकर संतोष पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं और बहीं समर्थकों ने संतोष पासवान जिन्दावाद,बेलछी प्रखंड की जनता जिन्दावाद के नारे लगा रहे थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट