Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

करजान पंचायत से मुखिया पद के महिला प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी

बाढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी और सभी अपनी-अपनी जीत की दाबेदारी कर रही हैं। चुनाव के दौरान करजान पंचायत के सभी प्रत्याशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अथमलगोला प्रखंड में 8 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा।

करजान पंचायत के चुनावी अखाड़े में महिला प्रत्याशी आरती कुमारी, पिंकी देवी, अनिता कुमारी और सुनीता देवी शामिल हैं और इन सभी प्रत्याशियों तथा इनके समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित होने का दाबा करते हैं पर जीत किनकी होगी वो फैसला तो पंचायत की जनता ही करेगी। आरती कुमारी अपने समर्थकों के साथ गांवों के हर गली-गली जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं और उनके साथ समर्थकों का काफिला आरती देवी मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना और मुखिया प्रत्याशी आरती देवी ने अपने पिता द्वारा पंचायत के लोगों को किये गये सहयोग के बल पर अपनी जीत का दाबा किया है।

वहीं मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी भी अपने काफिले के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही थीं तथा उनके पति शिवशंकर सिंह उर्फ टिनोपाल भी अपनी पत्नी सुनीता देवी को दूसरी बार मुखिया पद पर काविज कराने के लिये हर दांव खेल रहे हैं तथा मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी के पति इस बार चुनावी जंग में आरपार के मूड में हैं। हालांकि मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी अपने पिछले कार्यकाल में अपने पंचायत में किये विकास कार्यों का हवाला देते हुये अपनी जीत का दाबा किया है।

साथ ही मुखिया प्रत्याशी पिंकी देवी चुनावी जंग में शामिल होकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और उनके पति अलख निरंजन सिंह उर्फ पाचों सिंह अपने करजान पंचायत के राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। मुखिया प्रत्याशी पिंकी देवी अपने पंचायत की जनता के बलबूते अपनी जीत सुनिश्चित होने का दाबा पेश कर रही हैं।

वही मुखिया प्रत्याशी अनिता कुमारी भी अपने समर्थकों के काफिले के साथ घर – घर घूम कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील ग्रामीणों से कर रही हैं,वैसे तो करजान पंचायत में लोगों के बीच चर्चित अरबिंद कुमार सिंह भी ग्रामीणों से मुखिया प्रत्याशी अनिता कुमारी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं और अरबिंद कुमार सिंह अनिता कुमारी को मुखिया बनाने के लिये अथक परिश्रम कर रहे हैं। अब देखना है कि 8 दिसंबर को होने वाली चुनाव में करजान पंचायत की जनता मुखिया प्रत्याशी पिंकी देवी, सुनीता देवी, अनिता कुमारी और आरती कुमारी इन चारों में किनके गले विजयश्री देती है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट