बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के फतेहपुर पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी अपने समर्थकों के काफिले के साथ पंचायत का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं। ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन।
बतातें चलें कि पिछले पंचायत चुनाव में काफी कम मतों से पराजय का सामना किये थे। पर मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी का हौसला इसबार काफी बुलन्द है साथ ही वे अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये चुनावी जंग में डटकर मुकाबला कर रही हैं।
मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी अपने विरोधियों पर तंज करते हुये कहा कि पूर्व मुखिया द्वारा पंचायत के लोगों के साथ काफी भेद-भाव किया गया और वे ठेकेदारी करते हैं। उन्हें पंचायत के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। गुड़िया देवी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि हम पंचायत के लोगों की सेवा में हर हमेशा लगे रहे हैं। हर दुःख-दर्द में पंचायत के लोगों साथ खड़ी रही हूं, हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हमारे पंचायत के लोग हमें आशीर्वाद देकर पंचायत के टोलें एवं गांवों के विकास कराने का मौका जरूर देगें।
वहीँ उनके समर्थकों ने गुड़िया देवी जिन्दावाद और फतेहपुर पंचायत की जनता जिन्दावाद के जोरदार नारे लगाये। फतेहपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी अपने चुनाव चिन्ह ” कलम – दवात ” चुनाव चिन्ह का पर्ची ग्रामीणों के बीच वितरण करते हुये लोगों से हांथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहीं थीं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट