बाढ़ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से विजय शंकर तो पश्चिमी क्षेत्र से डॉ०विजय कुमार जिला पार्षद बनें
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम काफी चौकाने वाला है जो पूरे विधान सभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाढ़ प्रखंड में एक ओर जहां प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से विजय शंकर दूसरी बार बाजी मारे हैं वहीं पश्चिमी क्षेत्र से नये चेहरे डॉ०विजय कुमार ने अपना विजय पताका लहराया है। इस बार का पंचायत चुनाव परिणाम क्षेत्रीय लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाढ़ प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि इसबार के दोनों निर्वाचित जिला पार्षद कर्मठ और जुझारू हैं लेकिन अब देखना यह है कि कौन अपने-अपने पंचायतों का विकास किस प्रकार से और कितना करते हैं। यह तो भविष्य ही बतायेगा। बाढ़ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से निर्वाचित जिला पार्षद विजय शंकर अपने जीत की बधाई अपने क्षेत्रीय ग्रामीणों को दे रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में विकास के लिए आश्वासन की घूंटी पिला रहे हैं।
वही, पश्चिमी क्षेत्र से निर्वाचित जिला पार्षद डॉ०विजय कुमार भी अपने जीत से गदगद होकर अपने क्षेत्रीय ग्रामीणों से आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने पश्चिमी क्षेत्र के पंचायत के ग्रामीणों से अपने क्षेत्र के टोलें एवं गांवों के विकास कराने के चुनाव पूर्व में अपने किये गये वायदों को पूरा कराने का भरोसा दिला रहे हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट