Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

राजन सिंह द्वारा पंचायत में किये गये विकास के नाम पर मिल रहा ग्रामीणों का समर्थन

बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी राजनन्दन सिंह उर्फ राजन सिंह को अपने पंचायत में किये गये विकास कार्यों को लेकर ग्रमीणों का मिल रहे भरपूर समर्थन से विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मठ एवं समाजसेवी राजनन्दन सिंह उर्फ राजन सिंह अपने पंचायत के लोगों की समस्याओं को दूर कराने के प्रति सदा गंभीर रहते हैं। पंचायत में रोड, पेयजल या कोई अन्य समस्या हो राजन सिंह उस समस्याओं को अति शीघ्र दूर कराने के लिये प्रयत्नशील रहते हैं।

मृदुभाषी हंसमुख स्वभाव के धनी एवं ब्यवहार कुशल राजन सिंह सिर्फ अपने पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। राजन सिंह के पिताजी भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। राजन सिंह एवं उनके परिवार की सराहना एक स्वर से पूरे पंचायत के लोग करते नहीं थकते हैं।

रामनगर दियारा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजन सिंह अपने समर्थकों के साथ पंचायत के गांव के लोगों से जन संपर्क के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि मूझे पंचायतवासियों ने ही इस बार मुखिया प्रत्याशी बनाया है और हम पंचायत के सभी जाति के लोगों का सम्मान करते हुये चुनावी अखाड़े में आ गये हैं। पर मेरी जीत की बागडोर पंचायत की जनता के हाथ में है।

आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने पंचायत के सभी ग्रामीणों का सेवक हूं और सबों का सम्मान करना मेरा कर्तव्य है।मुखिया प्रत्याशी राजन सिंह के साथ चल रहे समर्थकों ने राजन सिंह जिन्दावाद, टैम्पू छाप जिन्दावाद के जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। राजन सिंह ने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे भरण-पोषण के लिये काफी संपत्ति अर्जित कर रख दिये हैं और अगर पंचायत की जनता हमें मौका देती है तो हमें पैसा नहीं बल्कि यश कमाना है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट