बाढ़ प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के जिला पार्षद युवा प्रत्याशी राणा विजय सिंह की हार में भी जीत की खुशी
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के जिला पार्षद के युवा प्रत्याशी राणा विजय सिंह की हार होने पर भी जीत जैसी खुशी देखने को मिली। जब पहली बार बाढ़ पूर्वी क्षेत्र से जिला पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपने भाग्य की आजमाइस कर रहे थे तो उन्हें काफी कम मतों के अंतर से सामना करना पड़ा। पर
समर्थक ऐसे कह रहे हैं कि उनका हौसला बुलंद है इसलिए हमलोग जीता का जश्न मना रहे हैं। क्योंकि उन्हें पहली बार में ही ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना का जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह अपने कर्मठता एवं समाजसेवा से काफी लोकप्रिय रहने के कारण उन्हें बाढ़ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों के लोगों ने अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कराने के लिये ही अपना भरपूर समर्थन देकर इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया था। लेकिन फिर भी उन्हें का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिलाध्यक्ष एवं बाढ़ प्रखंड पूर्वी क्षेत्र जिला पार्षद प्रत्याशी राणा विजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमें हारने के गम बिल्कुल भी नहीं है मुझे इस बात की खुशी है कि बाढ़ पूर्वी पंचायतों के ग्रामीणों ने हमें अपना सच्चा सेवक और अपने घर का एक सदस्य समझकर जिताने के लिये भरपूर सहयोग किया और हमें पहली बार में ही काफी मत प्राप्त हुये। मुझे मेरी हार में भी जीत दिखाई पड़ता है।
राणा विजय सिंह ने बाढ़ प्रखंड पूर्वी पंचायतों के सभी लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुये लोगों को धन्यबाद ज्ञापित कर कहा कि हम हमेशा लोगों की सेवा के लिये तैयार रहेगें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट