पंडारक के कई नये चेहरे पर उम्मीद, पुराने चेहरे ने भी मारी बाजी

0

बाढ़ : पटना के बाढ़ अनुमंडल में संपन्न हुये आठवें चरण के चुनाव में पंडारक प्रखंड में हुये 15 पंचायतों के चुनाव में मतदाताओंं ने नये चेहरों को मौका देने के साथ ही कई पुराने चेहरे को भी मौका दिया है। अब तक नतीजे में यह देखा गया है कि कई पंचायतों के मतदाताओं ने पंचायत में विकास और बदलाव के लिये अपना बहुमूल्य वोट दिया है।

पंडारक प्रखंड के खुशहाल चक पंचायत से पूर्व मुखिया सुजीत ग्राईं की पत्नी कुमारी कुसूमलता चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाई है। वहीं कुमारी कुसूमलता के समर्थकों व ग्रामीणों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। निर्वाचित महिला मुखिया कुमारी कुसूमलता ने कहा कि सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित हमारे पंचायत खुशहालचक में इस बार पंचायत भवन की स्थापना होगी। जिससे कि हमारे ग्रामीणों को किसी कार्य के लिये भटकना नहीं पड़े।

swatva

वहीं, पंडारक प्रखंड के बरुआने बथोई पंचायत से निर्वाचित मुखिया सविता देवी के काफी मशक्कत के बाद चुनाव जितने पर बधाई देने बालों का तांता लगा रहा। निर्वाचित मुखिया सविता देवी के पति चलित्तर पासवान ने कहा कि चुनाव जितने के बाद भी मूझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में मैंने प्रशासन से शिकायत भी किया है।

मुखिया सविता देवी के पति श्रीपासवान ने कहा कि मेरा पंचायत तो भीषण टाल क्षेत्र में है और इस बार तो पंचायत में लोगों को हर सुख सुविधा मुहैय्या कराने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। पंडारक प्रखंड के ही सुदूर टाल में स्थित चकजलाल पंचायत से निर्वाचित हुईं मुखिया बच्ची देवी काफी जद्दोजहद के बाद पंचायत प्रतिनिधि बनीं हैं। मुखिया बच्ची देवी को पंचायत प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर ग्रामीणों में उत्साह है लोग निरंतर बधाई दे रहे हैं।

चकजलाल पंचायत के लोगों का कहना है कि मुखिया बच्ची देवी के सारे परिजन ग्रामीणों के हर सुख-दुःख में साथ रहते हैं। यही कारण है कि पंचायत की जनता उन्हें अपना वोट देकर प्रतिनिधि चुनती है। सच है कि खुशहलचक, बरुआने बथोई और चकजलाल पंचायत सुनसान टाल क्षेत्र में है। अनुमंडल एवं अपने पंडारक प्रखंड से काफी दूरी पर है, जहां विकास की गति को देने के लिये काफी सूझबूझ बाला प्रतिनिधि का होना बहुत जरूरी है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here