राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना बनाए रखने के लिए सभी संकल्पित- के० एन० सिंह

0

देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विशेष तौर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर आधारित शपथ ग्रहण करके किया।

अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर के० एन० सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने वर्ष 2014 से लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने को घोषणा की, जिसमें सम्पूर्ण देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजित होता है। इसी क्रम में विवि द्वारा सरदार पटेल जैसे महामानव की याद में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

swatva

कुलपति ने कहा कि हालांकि सरदार बल्लभ भाई पटेल की शिक्षा-दीक्षा विदेश में हुई, लेकिन वे राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना से ओतप्रोत होकर भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्रीय अखंडता का संकल्प किया। उन्होंने देश की 565 रियासतों की मिलाकर देश को एक अखंड रूप दिया, वह योगदान हम सभी के लिए स्मरणीय है। हम आज उनका स्मरण करते हैं और उनके जयंती के अवसर पर भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने को संकल्पित करते हैं, अपने को समर्पित करते हैं, अपना वचन देते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि ये दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संदेश देता है और इसे बरकरार रखने की ज़िम्मेदारी हम सब भारतीयों पर है।

इस कार्यक्रम में विवि के विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को हमेशा बरक़रार रखने का प्रण लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here