बच्चों में बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
सिवान : आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वर्ण प्राशन संस्कार (रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु) शिविर का आयोजनआज किया गया। जिसमें बच्चों को मुफ्त शारीरिक प्रशिक्षण एवम शासन की खुराक दी गई। ज्ञात हो कि महाविद्यालय में पुष्य नक्षत्र में सुवर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन होता है।
शिविर का उद्घाटन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सचिव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष संजय पांडेय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आयुर्वेद संकाय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने बच्चों को सुवर्णप्राशन की खुराक देकर की। इस आयुर्वेदिक टीके से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है एवं उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र नाथ पांडेय, प्रोफेसर उपेंद्र पर्वत ,प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी, डॉक्टर पुजा त्रिपाठी, डॉक्टर सौरभ पाल, प्रकाश पांडेय ,दीपक कुमार, अमन कुमारऔर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं के साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति अपने बच्चों के साथ मौजूद थे ।