Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नालंदा बिहार अपडेट

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में बोले प्राचार्य- युवा पीढ़ी के लिए ऐसे संवाद और कार्यक्रम होने चाहिए

नालंदा : सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिलसा, नालंदा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिलसा के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में संस्थान की प्राचार्य श्रीमती सुगंधा ने छात्रों को देश की आजादी और इससे जुडी तथ्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपनी इस स्वतंत्रता संग्राम के विषय में जानना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अपने देश के विषय में हर व्यक्ति को जानना चाहिए। इस युवा पीढ़ी को इसपर और ध्यान देने की जरुरत है। क्योंकि, अब तकनीक के माध्यम से हम सभी जानकारी केवल एक क्लिक से पा सकते हैं। युवा पीढ़ी के लिए ऐसे संवाद और कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे वे अपनी विचार और ज्ञान को संपुष्ट कर एक अच्छे नागरिक बन देश के विकास में अपनी भागीदारी दे।

इस कार्यक्रम में जालियांवाला बाग़ नरसंहार पर भाषण, भारत के स्वाधीनता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर लेख और आजादी के प्रथम बीस वर्षों में औद्योगिक क्रांति पर भाषण जैसे प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम हुए। छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद एक निर्णायक मंडल ने विषय और भाषा के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की।

प्राचार्य सुगंध ने विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर समानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर गत दिनों आयोजित कौशल प्रतियोगिता 2021 के विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य सुगंधा ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुगंधा के आलावा तकनीकी प्रशिक्षक सूर्यजीत सोनू कुमार , नवनीत कुमार, अफरोज आलाम, हसीन अख्तर एवं देवनारायण पासवान मौजूद रहे।