Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

डीएम ने नगर परिषद के शत-प्रतिशत टीकाकरण मुक्त वार्ड का किया निरीक्षण

बाढ़ : डीएम डॉ०चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 को टीकाकरण मुक्त वार्ड घोषित करने तथा हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक को लेकर गुरुबार को नगर परिषद पहुंचते हीं सर्वप्रथम टीकाकरण मुक्त वार्ड घोषित किये जाने वाला वार्ड नंबर 19 का दौरा किया। वार्ड के मच्छरहट्टा और वैष्णो धाम मंदिर के पास आम नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी श्रीसिंह को फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हित धारको के साथ समीक्षा बैठक को भी संबोंधित करते हुये कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों को टीकाकरण मुक्त करने के लिये हमने कुल 15 टीमें बनाई है और इन टीमों द्वारा 15 जुलाई से तक सभी वार्डों को टीकाकरण से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।डीएम डॉ०सिंह ने कहा कि हम वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे और वैक्सीन की कमी नही होगी।

डीएम ने मुख्य पार्षद द्वारा स्थानीय कई समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग पर कहा कि इनमें कुछ समस्याओं का निदान हम तत्काल अपने स्तर से कर देंगे। वहीं डीएम डॉ०सिंह ने वैक्सीनेशन के तहत अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मानित भी किया साथ ही मौके पर कई वार्ड पार्षदों को भी सम्मानित किया। डीएम सेअनुकंपा के आधार पर कार्यरत कर्मियों ने अपनी पैसे की भुगतान को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया और पैसे भुगतान किये जाने का उनसे आग्रह भी किया।

इसका संचालन एसडीओ सुमित कुमार ने किया और आगत अतिथियों का स्वागत मुख्यपार्षद एवं उपमुख्यपार्षद ने किया।मौके पर प्रशिक्षु आईएस,वीडियो एवं सीओ शिवाजी सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं नगर परिषदकर्मी सहित कई लोग मौजूद थे।बहीं सुविख्यात “उमानाथ मन्दिर” के मुख्य घाट के सीढियो में हुये बढ़ें छिद्र को बंद किये जाने एवं सीढ़ियों के किये जा रहे घटिया निर्माण के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसे हम देख लेंगे।ज्ञात हो कि संवादहीनता के कारण कई मीडियाकर्मी मौके पर मौजूद नही हो सके।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट