Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश बिहार अपडेट

‘हिंसा से लोगों में दहशत फैलाना चाहता है विपक्ष’

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने अपनी हरकतों से बिहार विधानसभा की गरिमा को धूमिल किया है। इसके लिए विपक्षी दलों के सदस्यों को आसन से माफी मांगनी चाहिए। अपनी हरकतों के लिए विपक्षी दलों के सदस्यों को प्रायश्चित करना होगा।

यादव ने कहा कि सदन जनहित के विषयों पर विचार-विमर्श की जगह है। लेकिन, विपक्षी सदस्यों ने सदन को संग्राम स्थल बना दिया। विपक्षी दलों के सदस्य सत्ता पक्ष के साथ जिस तरह मारपीट करने पर उतारू थे कि अगर सख्ती नहीं की जाती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

नंद किशोर यादव ने विधान सभा परिसर में आज के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि बुधवार को विपक्ष ने सदन के बाहर जिस तरह समानांतर सदन चलाने का नाटक किया, उससे साफ जाहिर है कि विपक्ष की नजर कुर्सी पर है। विपक्ष किसी तरह सत्ता हथियाना चाहता है। जबकी बिहार की जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया। बार- बार लॉलीपॉप दिखाने के बाद भी सत्ता पक्ष का कोई घटक नहीं टूटा, तब हिंसा से दहशत फैलाना विपक्षी दलों का मकसद रह गया है।

विदित हो कि नीतीश सरकार द्वारा लाया गया बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक मंगलवार को पास हो गया। विधेयक पास होने से पहले और बाद भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी है।