Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

10 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए नवादा जिला उत्पाद विभाग ने होली और ग्राम पंचायत चुनाव के पहले काफी सक्रिय हो गया है। रोज अवैध शराब के साथ धंधेबाजों को पकड़ने में सक्रियता दिखा रहा है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 और जंगली इलाकों सहित नवादा शहर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त किया।

साथ ही 4 कारोबारियों को 4 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया।उत्पाद सहायक निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने नवादा शहर  के कलाली रोड के एक मकान में छापामारी कर 36 लीटर बीयर 101 लीटर चैंपियन देसी शराब बरामद किया। धंधेबाज भागने में सफल रहा। उत्पाद सहायक निरीक्षक गुड्डू कुमार ने गोविंदपुर थाना के महावरा जंगल से 90 लीटर देसी शराब लेकर आ रहे हैं दो कारोबारियों को हिरासत में लिया।

रजौली थाना क्षेत्र के अम्मा मोड़ के पास 5 लीटर देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया जबकि अंधरबारी मोड़ के पास से 16 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रजौली एसडीओ ने किया गोसांयबिगहा बालू घाट का औचक निरीक्षण

– निर्माणाधीन पुल के 300 मीटर के अंदर खनन न करने की दी हिदायत

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र के रोह प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी के गोसांयबिगहा के पास निर्माणाधीन पुल व बालू घाट का एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर किया गया। इस क्रम में उन्होंने पाया कि बालू घाट के संवेदक द्वारा निर्माणाधीन पुल के 300 मीटर के अंदर खनन करने का कार्य किया जा रहा है।

उक्त खनन से भविष्य में पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसके साथ ही खनन पट्टा अधिनियम के प्रतिकूल है। मौके पर मौजूद कंपनी प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सहायक खनन निदेशक से अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ ही कादिरगंज व रोह थानाध्यक्ष को सतत निगरानी निर्देश दिया है। जांच व अनुपालन से संबंधित आदेश निर्गत की प्रति समाहर्ता समेत अकबरपुर व रोह सीओ के साथ थानाध्यक्षों को भेजी गयी है।

42 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने नगर के चौधरी नगर मुहल्ले में छापामारी कर 42 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा।

बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद को नगर के चौधरी नगर मुहल्ले के एक खेत में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में जमीन के अंदर गाङ कर बोरे में रखा गया 42 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

पंचायत चुनाव लङने के इच्छुक भावी संभावित प्रत्याशियों में मची चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मची होड़

नवादा : जिले में पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक भावी प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसका उदाहरण समाहरणालय परिसर में देखने को मिला। संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लङने के इच्छुक भावी प्रत्याशियों द्वारा आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई। महिला और पुरुष लगभग सभी बराबर की संख्या में पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़ा होने के लिए प्रतिद्वंदीता मची है। भारी संख्या में दोनों वर्ग के लोग आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला कार्यालय के समक्ष कतार में खड़े है। आचरण प्रमाण पत्र पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

लोगों का आरोप है कि वे लोग तीन- चार दिनों से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु उनका आवेदन पत्र जमा नहीं हो पा रहा है। इतनी भीड़ रहने पर भी लोगो का आरोप है कि प्रमाण पत्र बनाने वाला मात्र एक काउंटर बनाया गया है, जिसके चलते लोगों को प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र जमा नहीं हो पा रहा है।

लोग सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कतार बद्ध खड़े रहते हैं , फिर भी उनका आवेदन पत्र नहीं जमा हो पाता है। सबो की मांग है कि प्रखंडों में भी आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए व्यवस्था की जाए। फिलहाल आचरण पत्र बनाने के लिए मुख्यालय मे की गई व्यवस्था नाकाफी है। मात्र एक काउंटर पर आवेदन पत्र जमा लिया जा रहा है। इसलिए जिला मुख्यालय में खिड़कियों की संख्या को अभ्यर्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार से पांच काउंटर बनाया जाए जिससे लोगों को आचरण प्रमाण पत्र लेने में और उसके लिए आवेदन देने में परेशानी का सामना न करना पङे।

दो वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, समाज के लोगों ने मंदिर में करायी शादी

नवादा : दो वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग को ले समाज के लोगों ने प्रेमी युगल को मंदिर में शादी करा दी। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत की भाईजी भीत्ता ग्राम की है। भोला चौधरी के 21 वर्षीय बेटे क्रांति कुमार चौधरी व युवती सिरोडाबर पंचायत की सोहदा गांव निवासी मुन्ना चौधरी की 20 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी का बुधवार को शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से ग्राम पंचायत सिरोडाबर के सरपंच राजकुमार दास व जोगियामारण पंचायत की पूर्व मुखिया मुसाफिर चौधरी एवं समाज के लोगों ने शादी करा दी।

बताया जाता है कि जिस गांव का युवक है उसी गांव में युवती के नानी घर रहने के कारण युवती का आना जाना लगा रहता था। उसी दरम्यान युवक और युवती में प्रेम परवान पर चढ़ गया और 2 वर्षों तक चलता रहा। इस दरम्यान दोनों के परिजनों की जानकारी होने के बाद काफी हंगाम हुआ। मामला थाना तक पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया।

इस बीच जानकारी मिली कि गर्भवती होने के कारण युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया, तब जाकर समाज व ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूर्व मुखिया के द्वारा दबाव बनाकर सिरोडाबर पंचायत की चौथा गांव के शिव मंदिर में दोनों की 10 मार्च बुधवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई। जानकारी के मुताबिक युवक क्रांति कुमार चौधरी बीएससी कर नौकरी की तलाश में है वही लड़की इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है। मंदिर में शादी के उपरांत समाज व ग्राम पंचायत के लोगों ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दे कर सुखमय जीवन जीने की कामना के साथ दंपत्ति को विदा किया।

टीवी हारेगा,देश जीतेगा को ले बैठक

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में बुधवार को पीआरआई सदस्यो की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य एन0टी0ई0पी0 (आर0एन0टी0सी0पी0) के तहत आयोजित बैठक में र्वष 2025 तक देश को टीवी मुक्त करने के लिए सरकार के द्वारा नि:शुल्क उपचार, निक्षय पोण योजना के अंतगर्त वितीय सहायता की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने के विषय पर किया गया।

बैठक में बीडीओ राजीव रंजन,वीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,डा0 इरशाद हसन,यक्ष्मा विभाग के डीपीएस श्रीनिवास दुबे,वरीय यक्ष्मा केंद्र के अविनाश कुमार,वीसीजी प्रवैद्यनिक यक्ष्मा केंद्र के उदय कुमार गुप्ता समेत अन्य की उपस्थित में किया गया। केद्र सरकार का उद्देश्य है कि यक्ष्मा रोग को उन्मूलन के लिए सभी लोगो की सहभागिता आवश्यक है,समाजिक कार्यकर्ताओं,राजनैतिक कार्यकर्ताओं के अलावा अधिकारियाें के अलावा समाज के हर तबके के लोगों आगे आना होगा। र्वा 2025 तक टीवी रोग को उन्मूलन कर दिया जायेगा। टीवी हारेगा,देश जीतेगा।

अगर किसी व्यक्ति को 15 दिनों तक लगातार बुखार है,खांसी है,तो आप निकटतम सीएचसी नि:शुल्क जांच करने की व्यवस्था है,वही टीवी रोग से पीडित व्यक्ति को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जाता है,वही रोगी को पोषण के लिए 500 सौ रूपये प्रतिमाह दे रही है,इसके अलावा कोई व्यक्ति टीवी रोगी को सीएचसी में इलाज के लिए लेकर आता है,वैसे सूचक को भी विभाग की ओर से 5 सौ रूपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

सूचक आशा कार्यकर्ता,नीजि चिकित्सक व अन्य कोई भी सूचक हो सकते है। देश में टीवी रोगियों की मृत्यदर में कमी आयी है। इस रोग का नियमित दवा खाने से रोगी का बीमारी पूर्ण रूपेण ठीक हो जायेगा,दवा सेवन करने में कोताही नहीं बरतें। अनियमित खान पान से भी बीमारी बढ़ती है। दवा सेवन करने पर एक माह के भीतर ही रोग पर नियंत्रण हो जाता है।

पलायन करने वाले रोगी सीएचसी से स्थानांतरण प्रमाण पत्र व आईडी ले,और उस आईडी से देश के कहीं भी स्वास्थ्य केद्र से अपना इलाज नि:शुल्क करा सकते है। लोगों मे जागरूकता का अभाव है। इसलिए इस रोग को उन्मूलन करने मे सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। विश्व 2030 तक इस रोग को उन्मूलन कर दिया जाएगा।

घर में घुसे चोर की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ला में विनय कुमार के घर चोरी की नियत से घुसे दो में से एक चोर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान सीमा टाकीज के पास रहने वाले राजा के रूप में की गयी है। पुलिस ने जख्मी चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि राजा नाम का युवक घर में अपने साथी के साथ घुस गया खटपट की आवाज सुनकर घर वालों की नींद टूट गई। लोगों ने दोनों चोर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन एक किसी प्रकार चुराये गये सामानों के साथ भाग गया जबकि राजा लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। बाद में नगर थाना को सूचित किया। नगर थाना की पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले गई। गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

डीएम ने किया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण

नवादा : बुधवार को जिला में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण एवं संस्थान का निरीक्षण जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा किया गया। उन्होंने दत्तक ग्रहण एवं संस्थान में आवासित सुविधाओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ली।

जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में आवासित बच्चों हेतु ससमय टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, आहार तालिका के अनुसार भोजन दिये जाने एवं बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बच्चों के साथ कुछ समय बिताने के साथ ही ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल आदि भेंट स्वरूप दी गयी।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन नवादा डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई नवादा डॉ0 महेश कुमार, श्री प्रवीण कुमार ,बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान नवादा के कर्मीगण आदि उपस्थित थे।