Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

08 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

महिला दिवस के अवसर पर चाइल्ड केयर सेन्टर खोलने की घोषणा

छपरा : सर्व प्रथम कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने अपने कुलदेवता जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण कर के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम वक्ता डी यस डब्ल्यू ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रक्षन्ते तत्र देवता। कुलपति ने कहा कि पहले महिलाओं को उनके अधिकार तो दीजिए। उन्होने कहा कि मेरी मैडम को स्कूटर से जब मैं B ed कालेज छोड़ने जाता था तो मेरी मैडम बच्चे को साथ लेकर जाती थीं। क्योंकि मेरे घर कोई बच्चे को अपने साथ रखना ही नहीं चाहता था।

कुलपति ने महिला दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में एक चाइल्ड केयर सेन्टर भी खोलने की घोषणा किया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने कुमारी अनीषा को सम्मानित किया। कुलपति महोदय ने अनीषा को ,जिनको कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त है, अपने अनुभव को साझा करने को कहा।

महिला कर्मचारियों ने भी अपना अनुभव साझा किया। अमीसा, नैन्सी, चन्दा एवं बैंक मैनेजर सुष्मिता ने भी अपने उद्गार प्रकट किये। मंच संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डाक्टर आर पी श्रीवास्तव ने किया।

महिला दिवस के अवसर पर हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम

छपरा : जलालपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया “सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होनेवाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मानसर कुमना में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका अर्चना स्मृति के स्वागत से हुई। डॉ किरण ओझा को विद्यालय प्रबंधन द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ किरण ओझा ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है ,हमे समाज मे एक बेहतर साकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है ।साथ ही कहा कि एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” मुहिम के तहत हम आज माहवारी स्वछता पर बात करने आए है । विद्यालय परिवार को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

शिक्षिका प्रियंका ने किशोरियो से माहवारी स्वच्छता अपनाने की अपील की और कहा कि इसे अपनाकर कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका नेहा ने कहा कि माहवारी अभिशाप नही है हमे अपने समाज मे स्वछता का संदेश देना चाहिए।

कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल किया कि माहवारी के दिनों में मानसिक उलझन से कैसे बचा जा सकता है?दर्जनों छात्राओं ने सवाल पूछा । डॉ किरण ओझा ने सवालो का जबाब देते हुए बताया कि छात्राओ को पौष्टिक आहार लेना चाहिए और जंक फूड का कम प्रयोग करना चहिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को सेनेटरी पैड मुफ्त बाटी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका किरणकुमारी ,अनिता ,पम्मी ,निमिषा, शिल्पी, प्रियंका, सुनीता, सोनाली, मधु आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर जागरूकता अभियान

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे लाइन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा छपरा जंक्शन एवं ट्रेनों में यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया।

इस मौके पर चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने कहाँ कि हमारे देश में बच्चों के प्रति अपराध बढ़ता जा रहा है ऐसे में अपराध को रोकने का हम सब का जिम्मेदारी है समाज में बदलाव लाने के लिए हम सब को चाइल्ड लाइन का वालंटियर बनाकर सक्रिय रुप से कार्य करना होगा यात्रा के दौरान अगर आप को संदेह है कि कोई बच्चा अपहरण हुआ है अथवा गुमशुदा बच्चा आथवा किसी बच्ची से छेड़छाड़ किया जा रहा है अथवा किसी बच्चे को बाल मजदूरी कराने के लिए अगर उसे बाहर कहीं ले जाया जा रहा है तो तुरंत 1098 पर नि:संकोच होकर जानकारी दें।

आप की जानकारी नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.वही महिला दिवस के अवसर पर महिलाकर्मी को साड़ी सामग्री वितरण किया गया युवा क्रांति रोटी बैंक के सभी सदस्यों उपस्थित रहे रेलवे चाइल्ड लाइन से घनश्याम भगत अमित कुमार कविता कुमारी विकास कुमार सुषमा देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे