कुल्हड़िया ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसे में दो की मौत
आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया ओवरब्रिज के समीप बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तो की मौत हो गई। मृतकों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर मिश्र टोला वार्ड नंबर-3 निवासी मनोज कुमार सिंह का-18 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह तथा कोइलवर सुरौंधा कॉलोनी वार्ड नंबर -13 निवासी कृष्णा सिंह का 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। दोनों मृतक दसवीं कक्षा के छात्र थे।
कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुराग सिंह अपने घर से शाम 5 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए पैदल निकला था जबकि शुभम कुमार अपनी बाइक से निकला था। इसके बाद दोनों रास्ते में एक साथ बाइक पर हो गए और कोईलवर के चौक पर ट्यूशन पढ़ने गए| बाइक से वापस घर लौटते समय कुलहदिया ओवर ब्रिज के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
अनुराग सिंह को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि शुभम कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके उसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने देख शुभम कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिजन स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गए।
वहीं दूसरी और मृतक अनुराग सिंह के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि अनुराग सिंह छ बहन भाई में सबसे छोटा एकलौता भाई था में जबकि आठ दिन पहले हुई थी शुभम की शादी हुयी थी|
आरा सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के डाक्टर चैंबर से इंज्यूरी रजिस्टर गायब
आरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर का है जहां से एक अज्ञात युवक इंज्यूरी रजिस्टर चुरा कर भाग निकला. इंज्यूरी रजिस्टर चोरी होने के घंटो बाद स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिली. घटना रविवार की है जब एक अज्ञात युवक आसानी से इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चेंबर में आया और इंज्यूरी रजिस्टर लेकर भाग निकला. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. इंज्यूरी रजिस्टर का मतलब जख्म प्रतिवेदन रजिस्टर होता है, जिसमें सदर अस्पताल में आने वाले सारे मामले, पुलिस केस से संबंधित सभी घायलों का डिटेल्स, जख्म उसी इंज्यूरी रजिस्टर में एंट्री रहता है जिसके आधार पर चिकित्सक पुलिस को जख्म प्रतिवेदन देते है।
इसके बाद संबंधित केस का आईओ कोर्ट में इस जख्म प्रतिवेदन को समर्पित करता है इस लापरवाही के बाद अस्पताल प्रशासन एवं सुरक्षाकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी इमरजेंसी ओटी से बीपी मशीन, ऑक्सीजन टंकी सहित कई चीजें चोरी हुई हैं, बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन लगातार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा है. सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात युवक की पहचान एवं मामले की छानबीन की जा रही है।
लूट के मामले में एक नामजद और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
आरा : कृष्णागढ़ थानान्तर्गत झोकीपुर गलचौर गांव के बीच रास्ते मे देर रात्रि में एक कपड़ा दुकानदार में हुई लूट के मामले में आज को कृष्णागढ़ थाना में कपड़ा दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में कपड़ा दुकानदार शशि कुमार साह ने लिखा है कि तीन लाख छह हजार रुपये नगद, अंगूठी व मोबाइल बदमाशों ने छीन ली।
आवेदन के अनुसार दुकानदार ने एक नामजद और दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने बिना नंबर के एक पल्सर गाड़ी जप्त की है और एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके के झोकीपुर उदयभानपुर के रास्ते में एक मठिया के समीप अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार से तीन लाख छह हजार रुपये नगद लूट लिए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कपड़ा दुकानदार शशि कुमार साह धोबहा बाजार से न्यू पुष्पांजलि वस्त्रालय दुकान को बंद कर अपने घर सरैयां वापस लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे तीन की संख्या में बदमाशों ने दुकानदार के साथ हाथापाई करने के बाद तीन लाख छह हजार नगद रुपया दो सोने की अनूठी और एक मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल से उदयभानपुर गांव के तरफ भाग निकले।
मेहनत व लगन से यूपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं में मिलेगी सफलता, भोजपुर एसपी
आरा : पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन एमएमपी ग्राउंड में युवाओं के कैरियर और पुलिस-पब्लिक संबंध को ले संवाद का आयोजन किया गया। इसमें कैरियर काउंसलिंग, मद्य निषेध, दहेज प्रथा, बाल विवाह और ट्रैफिक जागरूकता पर चर्चा की गयी। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने युवाओं को कैरियर संवारने के टिप्स दिए| उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और कठिन मेहनत के बल पर यूपीएससी सहित किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।
एसपी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का मंत्र भी दिया। इसके अलावे दारोगा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इससे संवाद में पहुंचे युवाओं को काफी लाभ मिला। वहीं इस अवसर पर पुलिस-पब्लिक मैत्री पर भी जोर दिया गया। आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनों के पास पहुंचना और विश्वास हासिल करना है। इसके लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
लोगों से पुलिस पर भरोसा करने और कानून का साथ देने की अपील भी की गयी। वहीं, दहेज प्रथा, बाल विवाह, जल जीवन हरियाली और शराबबंदी पर भी काफी फोकस किया गया। इस अवसर पर पुलिस अफसरों के अलावे काफी संख्या में छात्र, युवा और आम लोग उपस्थित थे।
पुलिस ने 133 पेट्टी अंग्रेजी शराब की जब्त, मकान सील
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थानान्तर्गत ध्यानी टोला गांव में एक घर से पुलिस ने बुधवार की रात शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान हरियाणा निर्मित 133 पेट्टी इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की जब्त की गयी है। शराब पुराने मकान में भूसा में छुपा कर रखी गयी थी। इस मामले में घर के मालिक जवाहर सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है। जवाहर सिंह शराब का लोकल सप्लायर है।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि ध्यानी टोला में शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। इस आधार पर रात में पुलिस ने जवाहर सिंह के पुराने घर में छापेमारी कर शराब की खेप बरामद की तथा मकान मालिक जवाहर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि मकान को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के धंधे के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में जवाहर सिंह और उसके बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फरार दो अन्य धंधेबाजों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। ध्यानी टोला निवासी जवाहर सिंह अपने बेटे के साथ शराब का धंधा करता था। जवाहर सिंह और उसका बेटा बाहर से शराब मंगाते थे। उसके बाद लोकल सप्लाई करते हैं।
जवाहर सिंह ने पुराने मकान के बगल में एक नया घर बनाया है। नये घर में वह परिवार के साथ रहता है जबकि पुराने घर में भूसा रखने के नाम पर शराब का धंधा किया जाता है। एसपी ने बताया कि पूर्व के एक मामले में जवाहर सिंह जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से आया था। क्षेत्र में चर्चा है कि होली और आने वाले चुनाव को लेकर शराब की खेप मंगाया गयी थी। कुछ रोज पहले ही ट्रक से शराब की खेप आयी थी।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट