ऑटोमोबाइल की 112 रनों से धमाकेदार जीत
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा सिरदला के लौंद उच्च विद्यालय में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2020 -21 के ए डिवीजन के ग्रुप बी का मैच नवादा ऑटोमोबाइल्स क्रिकेट क्लब एवं मिर्जापुर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब के कप्तान अमितेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
नवादा ऑटोमोबाइल के बल्लेबाज आजाद खान ने नाबाद 49 प्रकाश ने 36 और अमितेश और आकाश शिवम ने 35- 35 रनों का योगदान दिया । मिर्जापुर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी में अभिमन्यु ने तीन जबकि विवेक और नीतीश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी मिर्जापुर स्पोर्टिंग क्लब की पूरी टीम 28.5 ओवर में 132 रनों पर आउट हो गई। मिर्ज़ापुर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने 36 आलोक ने 28 और संजीव ने 20 रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब की ओर से आदर्श पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जबकि आदित्य आदर्श मौर्य और आकाश शुक्ला ने दो-दो विकेट झटके।। इस तरह नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब ने अपने अंतिम लीग मैच को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर रही। मैच के अंपायर राकेश रंजन एवं आशीष पटेल थे । मैच रेफरी की भूमिका में अजय कुमार स्कोरर के रूप में गौतम जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में योगेश थे। नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आदर्श पांडे को शानदार 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
जिला क्रिकेट लीग में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, कोच सुरेश यादव, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद, अरुण यादव, श्याम देव मोदी, अमित कुमार नयन, सुनील कुमार, सुभाष कुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार लाैंद आदि की भूमिका अहम रही।
शौच गयी महिला के साथ छेड़छाड़ में असफल रहने पर पति समेत परिजनों की पिटाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में घर के पिछवाड़े शौच गयी 27 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही 20 वर्षीय युवक द्वारा छेड़छाड़ किया गया। महिला के शोर मचाने पर पहुंचे पति निरंजन कुमार समेत मालती देवी व सूरमा कुमारी के साथ पीङिता की सरिया से जमकर पिटाई कर दी। जख्मियो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि पीङिता घर के पिछवाड़े शौच गयी थी। इस क्रम में पूर्व से घात लगाए गांव के ही 20 वर्षीय युवक नौलेश कुमार ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे पति समेत पीङिता व दोनों महिलाओं को सरिया से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।
भूमई को बाजार से जोङने का कार्य जल्द होगा आरंभ :- मंत्री संतोष
नवादा : बिहार के लघु जल संसाधन व अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डाॅ. संतोष कुमार सुमन 4 फरवरी गुरुवार को नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के भूमई गांव पहुंचे। जहां उनका ग्रामीणों की ओर से स्वागत-अभिनंदन किया गया। पूर्व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद दांगी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का मंच संचालन शिवनंदन प्रसाद ने किया।
इसके पूर्व अकबरपुर आगमन पर पचरुखी बजरंगबली चौक के निकट ग्रामीण ब्रह्मचारी के द्वारा ढोल बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री ने अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी और उसके निदान की गुजारिश की। पांती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव ने बुधुआ पंचायत के जाॅब जलाशय के समीप चेक डैम निर्माण की मांग की।
जिला परिषद सदस्य राजकिशोर प्रसाद दांगी ने अकबरपुर बाजार से भूमई गांव तक की जीर्ण-शीर्ण सड़क का निर्माण करवाने और किसानों की सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था करवाने की मांग की। हम नेता अर्चना दांगी ने मंत्री से भूमई गांव में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र खोलने और लड़कियों को आत्मरक्षार्थ गांव में कराटे सेंटर खोल प्रशिक्षण दिलवाने की मांग की।
अपने संबोधन में मंत्री ने इस आयोजन के लिए गांव के संदीप दांगी और आनंद दांगी के साथ ही ग्रामीणों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि आप लोगों द्वारा उठाई गई जनहित की मांग को पूरा कराया जाएगा। दो से तीन माह के अंदर अकबरपुर से भूमई गांव तक सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। मौके पर हम महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गीता पासवान, जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, पूर्व मुखिया संजय कुमार, गायक लक्ष्मीकांत, सुर्दशन कुमार, सुरेश प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया संजय कुमार तूफानी, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
औरंगाबाद में अगवा ट्रक नालंदा और चीनी का बोरी नवादा में हुआ बरामद,पांच गिरफ्तार
नवादा : बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना इलाके से लूटी गई चीनी को नवादा बरामद हुआ है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव से 69 बोरा चीनी बरामद करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए लोगों में सुरेश साव, धर्मेंद्र प्रसाद,चंदन साव, राजीव रंजन और रामानंद साव शामिल है। इन सभी के पास से चीनी की बरामदगी हुई है। औरंगाबाद और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई यह सफलता पाई। अनुसंधान के क्रम में ट्रक को नालंदा जिला के सोहसराय से बरामद किया गया था।
जांच अागे बढ़ी तो मुफस्सिल थाना की पुलिस की मदद से अमेरिका बिगहा में छापेमारी कर चीनी की बरामदगी की गई। इस मामले में गिरफ्तार चंदन साव ने ट्रक लुटेरों से 70 बोरा चीनी की खरीदारी की थी। इसके बाद उसने पांच अन्य लोगों को चीनी बेची थी। चंदन की निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।
रेडिंग टीम में शामिल औरंगाबाद के एसआइ सुबोध कुमार ने बताया कि 1 फरवरी की मदनपुर थाना इलाके से चीनी लदे ट्रक को अगवा किया गया। ट्रक का ड्राइवर हजारीबाग जिला के चौपारण गांव के परशुराम राणा मदनपुर थाना क्षेत्र में शेरे पंजाब होटल में खाना खाने के बाद आगे बढ़े थे। कुछ आगे बढ़ते ही आेवरटेक कर अपराधियों ने रास्ता रोका और हथियार के बल पर ट्रक चालक और खलासी को बंधक बना लिया था। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर और खलासी को हाथ-पैर बांधकर उतार दिया। ड्राइवर व खालासी के मोबाइल और पैसे भी छीन लिया।
02 फरवरी की सुबह स्थानीय लोगों ने हाथ-पैर बंधे ड्राइवर व खलासी को मुक्त किया। ड्राइवर और खलासी ने ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद किसी ग्रामीण के मोबाइल से ट्रक के मालिक हजारीबाग जिला के बरही निवासी रामराज सिंह को घटना की इतला दी। जिसके बाद ट्रक मालिक ने मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
शिक्षक की बाईक चोरी
नवादा : नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बाईक चोरों ने फिर एक शिक्षक की बाईक की चोरी कर ली। पीङित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर इंदौल के पेशे से प्राइवेट शिक्षक चन्दन कुमार ने बताया कि गुरुवार को वे नगर के भारतीय स्टेट बैंक में अपनी बाईक को लगा अंदर कुछ काम से गया था।
जब काम समाप्त होने के बाद बैंक से बाहर निकला तो देखा कि बाईक गायब है। खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर सूचना थाने को दी। बता दें इसके पूर्व भदौनी मुहल्ले से सुनील साव के मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ ढाई लाख रूपये नकदी उङा ली गयी है।
अबैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर बहाया 600 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित काशीचुंआ के जंगल में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के ठिकानों पर छापामारी कर 600 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहा दिया। इस क्रम में 30 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया जबकि फुलाये जा रहे करीब 600 किलोग्राम महुआ घोल को बहा शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि काशीचुंआ के जंगल में व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार व मो सहरोज के नेतृत्व में व्यापक पैमाने पर जंगल की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें शराब की दर्जन भर भट्ठियों को ध्वस्त कर बनाये जा रहे करीब 600 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहाया दिया गया जबकि फुलाये जा रहे महुआ को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । स्थानीय लोगों के पहचान के आधार पर चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष पर एकपक्षीय कार्रवाई की शिकायत एसपी से
नवादा : जिले के रजौली थानाध्यक्ष के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की शिकायत एसपी से कर मामले की जांच की मांग की है। इससे संबंधित आवेदन एसपी से मिलकर आवेदिका ने सौंपा है। जहानाबाद जिला करौना थाना क्षेत्र के मोकर गांव की रंजन कुमार की पत्नी माधुरी कुमारी का आरोप है कि मैं अकबरपुर प्रखंड में जीविका के सीसी पद पर कार्यरत हूं।
रजौली अनुमंडल मुख्यालय में हरेराम सिंह के मकान में किराए पर सपरिवार रहती हूं। मेरे पति की रजौली के ही दीपक समेत अन्य लोगों ने अकारण पिटाई कर दी थी। इस क्रम में रजौली थाना कांड संख्या 58/21 दर्ज करायी थी। गुरुवार की देर रात थानाध्यक्ष आरोपी के साथ मेरे घर पर आये तथा प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बनाया। इंकार करने पर पूर्व में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तार करने की धमकी दी।
आवेदिका ने कहा है कि अगर किसी के मकान में किराए पर रहना गुनाह है तो मैं दोषी हूं। उन्होंने मामले की जांच कर थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही एकपक्षीय कार्रवाई पर रोक लगा न्याय की गुहार लगायी है। एसपी ने आवेदिका को मामले की जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है।
अबैध चुंगी वसूली मामले में प्रशासन सख्त, दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
नवादा : प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, रजौली के द्वारा थानाध्यक्ष, रजौली को पत्र लिखकर सूचना दी गयी है कि जिला परिषद, नवादा द्वारा संचालित बस/टैक्सी पड़ाव रजौली की विभागीय चुंगी वसूली में असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली करने वाले एवं नकली रसीद छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाय।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त महोदय, नवादा को दिनांक 31.01.2021 को व्हाट्सएप पर सूचना दिया गया था कि रजौली बस स्टैंड एन0एच0 पर नकली रसीद छपाकर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। नकली चुंगी रसीद का प्रति संलग्न करते हुए निर्देश दिया गया है कि ऐसा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बता दें इससे संबंधित खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली लेकिन कार्रवाई होगी इसमे अब भी संदेह की गुंजाइश है ।
पत्नी ने सहयोगियों के साथ की पति की पिटाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बांके मोङ के पास पत्नी ने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने ही पति की जमकर पिटाई कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बावत पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
जख्मी विजय साव का आरोप है कि पत्नी हमेशा मेरी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया करती है। हमेशा ऐसा करने से मना करने पर देर रात अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब मैं अपने कमरे में सो रहा था।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
खादी पहने, स्वदेशी अपनाये :- समाजसेवी श्रवण
नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार स्थित कहुआरा मार्केट में शुक्रवार को खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के द्वारा संस्थापित संस्था है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया। उद्घाटन नवादा विधानसभा के प्रत्याशी सह समाजसेवी श्रवण कुशवाहा ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्री कुशवाहा ने कहा राट्रपिता महात्मा गांधीजी ने स्वतंत्रता आंदोलन में चरखा को स्वालम्बन का प्रतिक बनाया था,इसी चरखी से कटे गये सूत व हाथकरधा पर बुने गये वस्त्र तैयार किया गया था,जिसे खादी का नाम दिया गया। खादी वस्त्र नहीं विचार है,खादी पहने, स्वदेशी को अपनाये। इस वात को मानकर उन्होंने खादी खरीदने का आहृवान किया।
अध्यक्षता कर रहे पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा खादी से गरीब कतीन बुनकरों को रोजी रोटी प्रदान किया जाता है। जिसके लिए पूंजी की आवश्यकता होती है,आपलोग कम से कम एक खादी वस्त्र को अवश्य खरीदें।
संस्था कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा कोविड-19 के कारण संस्था का उत्पादन व बिक्री का कार्य काफी प्रभावित हुआ,जिसमें संस्था में रकम का अभाव हो गया,इस संस्था में लगे शिल्पियो को पारिश्रमिक देना भी कठिनाई हो रही है।
इसी उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ताकि लोग आपलोग खादी वस्त्र अवश्य खरीद करें। व्यवस्थापक सूर्यदेव प्रसाद ने कहा इस स्थलपर यह प्रदर्शनी 15 दिनों तक चलेगी,अच्छी बिक्री होने पर इस स्थल पर स्थायी तौर पर दुकानें संचालित होगा। वैसे खादी ग्रामोद्योग की दुकान नारदीगंज अंदर बाजार में मस्जिद के समीप पूर्व से ही संचालित हो रहा है। इस दौरान कई लोगों ने खादी वस्त्र की खरीदारी भी किया।
मौके पर खादी ग्रामोद्योग प्रधान कार्यालय गया के मंत्री सुनील कुमार, जिला मंत्री अशोक कुमार,कमलेश प्रसाद कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रबंशी, सेवानिवृत शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव,पेंशनर समाज सचिव श्रीकांत सिंह, पुर्व जिला र्पाषद कृष्णदेव सिंह, महेश कुशवाहा, अर्जुन यादव, सुनील सिंह, सुरेश सिंह,राजेन्द्र चौधरी,मो0 आलम अंसारी,अच्चुतानंद सिंह,सतीश कुमार चौहान, कृष्णचंद्र चक्रवर्ती, राजाराम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।