Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

इंटर परीक्षा की ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत से मचा हड़कंप

नवादा : नगर के अतौआ रोड स्थित मानस भारती एजुकेशनल कॉम्पलेक्स में इंटर परीक्षा की ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी है। वे गया जिले के गया शहर के एपी कॉलोनी निवासी उमेश्वर सिंह के पुत्र थे। वे नवादा शहर में नगर मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे। शिक्षक की मौत के बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। बावजूद उन्हें इंटर परीक्षा में ड्यूटी दे दी गई थी। इसी दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद केंद्राधीक्षक ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। तब वहां मेडिकल टीम भेजा गया। उन्हें एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर मिलते महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर मध्य विद्यालय के शिक्षक वहां पहुंच गए। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मृतक गया से ही आना जाना किया करते थे ।