इंटर परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते छह परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित

0

नवादा : जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों का गहनता से जांच किया जा रहा है। बावजूद परीक्षार्थी चिट-पुर्जा ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि ऐसे परीक्षार्थी प्रशासन की नजर से नहीं बच पा रहे हैं। परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के हिसुआ से छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि इंटर विद्यालय हिसुआ से प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दे रहे संजीत कुमार, अवधेश कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार एवं पंचम कुमार तथा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ से विकास कुमार को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है।

swatva

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली गणित की परीक्षा में 16243 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 16095 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली भूगोल की परीक्षा में 12266 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 12056 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रशासन के सख्त रवैया के कारण दोनों पालियो में कुल 358 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here