Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण पर हुई परिचर्चा

– डीडीसी ने ग्राम पंचायत के सामुदायिक पुस्तकालय भवन का किया उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के जोगियामरन पंचायत में मंगलवार को उप-विकास आयुक्त विकास वैभव ने जल जीवन हरियाली के उपलक्ष में पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण पर परिचर्चा में भाग लिया। साथ में अनुमण्डल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र और मनरेगा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी वन्दना कुमारी मौजूद थीं।पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश यादव एवं वार्ड सदस्यों ने डीडीसी,एसडीओ,बीडीओ एवं मनरेगा पीओ को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने कहा कि पुस्तकालय में पंचायत के नवयुवक विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर अपना जीवन संवारेंगे।साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के गुर सीखेंगे। एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना का एक वर्ष पूरा हो चुका है। परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण जल जीवन हरियाली का प्रचार प्रसार न हो सका।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाया जाना है।

जल जीवन हरियाली से वातावरण शुद्ध होता है जिससे स्वास्थ्य बेहतर बना होता है एवं समयानुसार वर्षा होता है जिससे खेती करने में कृषकों को काफी सुविधा मिलती है।जल का संरक्षण करने एवं प्रत्येक परिवार प्रत्येक माह में कम से कम पांच पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल करने की बात कही।

डीडीसी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस माह जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस माह में पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण पर परिचर्चा किया जाना है।उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के पीछे बहुत से वैज्ञानिक कारण हैं।पौधे का हर एक भाग काफी उपयोगी होता है।आनेवाला कल का वातावरण की जिम्मेदारियां युवा वर्ग के कंधों पर ही है जो दूषित हो रहे पर्यावरण को पौधरोपण कर संतुलन बनाये रखेंगे। सभी धर्मों ने पौधे रोपण को बहुत ज्यादा रूप से महत्व दिया है।पौधे को ठीक मानवीय बच्चों की तरह देखभाल करके उसको बड़ा करना चाहिए।

पौधे हमलोगों को जीवन देती है और हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि हम भी पौधे को जीवन दें।जल जीवन हरियाली पर विशेष चर्चा के बाद डीडीसी द्वारा जोगियामरन पंचायत की ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया एवं पुस्तकालय में छात्रों के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान गांव के छात्र जय प्रकाश नारायण ने बताया कि गांव के छात्र एवं छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।

गांव में सामुदायिक पुस्तकालय खुलने से यहां के बच्चे खूब मेहनत कर अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन करेगा। इस पुस्तकालय से गांव के बच्चों में एक आशा की किरण जगी है। मौके पर छात्र लल्लू कुमार,पंकज कुमार,नीतीश कुमार,दिलीप कुमार,बिक्रम कुमार,अरबिंद कुमार राजवंशी आदि दर्जनों युवा छात्र मौजूद थे। इस अवसर पर मंच का संचालन कर रहे सूरज कुमार, पीटीए राजदर्शी, अभिषेक कुमार के साथ अन्य मनरेगा कर्मी के अलावा सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।