02 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

दो बाइक के जोरदार टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी, विधायक नीतू सिंह के मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-नवादा पथ पर बलियारी गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप सेजख्मी हो गए। तड़पते युवक को हिसुआ विधायक नीतू सिंह की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

विधायक नीतू सिंह ने बताया कि, मैं हिसुआ से नवादा जा रही थी। इसी दौरान बलियारी के पास दोनों युवक को घायल पड़ा देखकर उसे हमलोगों ने फौरन सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां चिकित्सकों के द्वारा ईलाज किया जा रहा। घायल युवक किस गांव का है और कहाँ का है पता नहीं चल पाया है फिर भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

swatva

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की ढिबरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। युवक नालेंद्र विश्वकर्मा उसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अर्द्धनिर्मित दो देशी कट्टा बरामद किया है। इसके अलावा हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है।

छापामारी व गिरफ्तारी के बाद पुलिस बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक युवक हथियार बनाने का काम करता है। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर युवक की गिरफ्तारी की है। थाना प्रभारी लालबिहारी पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जिसमें हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस बावत उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

शिक्षिका रास्ते में हो गई बेहोश, इलाज के दौरान हुई मौत

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के महेशपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका कुमारी गुलाब सिन्हा का निधन इलाज के क्रम में हो गया। 40 वर्षीया शिक्षिका प्रखंड क्षेत्र के मधेपुर गांव की रहने वाली थी। बताया गया कि शिक्षिका रोज की तरह विद्यालय जा रही थी। रास्ते में अचानक बेहोश हो गिर पड़ी। राहगीरों ने शिक्षिका को गिरा देख उनके स्वजनों को सूचना दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएचसी बौरी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृदुभाषी शिक्षिका गुलाब की मौत की खबर सुनकर उन्हें जानने वाले लोग मर्माहत है। मृतका अपने पीछे पति, दो बच्चे व एक बच्ची सहित हंसता खेलता परिवार छोड़ गई। शिक्षिका की मौत ठंड से होने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर उनके निधन की खबर सुनकर काशीचक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक चंडीनोवां संजय कुमार, शंकर कुमार, सुधीर कुमार, सत्येंद्र कुमार ,अरुण कुमार आदि शिक्षकों ने उनके घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। शिक्षकों ने उनके असामयिक निधन पर शोक जताते हुए कहा कि योग्य व कर्मठ शिक्षक की कमी हमेशा खलेगी।

व्यवसायी ने खाइ सल्फास की गोली, मौत

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के नीचे बाजार के एक व्यवसायी ने तनाव में अाकर सल्फास की चार-पांच गोलियां खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सुसाइड के पीछे उधारी के रुपये वसूल नहीं कर पाना बताया जा रहा है। वैसे, उसने एक बार पूर्व में फांसी लगा आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब वह बच निकला था।

बताया जाता है कि जगदीश प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार पुरानी बसस्टैंड में चावल की खरीद-बिक्री का व्यापार करता था। पत्नी रजौली में ही एक विद्यालय में शिक्षिका हैं। सुबह व्यवसायी घर से नाश्ता कर अपने दुकान गए थे। दोपहर में खाना खाने घर लौटे। इसी बीच अचानक उल्टी होने लगी।

पत्नी द्वारा पूछे जाने पर व्यवसायी ने सल्फास की गोलियां खा लेने की बात कही तब पत्नी ने आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। व्यवसायी की मौत पर घर-परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या,पत्नी व बेटा अस्पताल में भर्ती

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के मड़रा गांव में 2 फरवरी मंगलवार की अल सुबह बड़ी घटना हुई। जहां नाली विवाद के पुरानी रंजिश में 50 वर्षीय सज्जन सिंह की हत्या लाठी डंडे से पीठ पीटकर कर दी गई। घटना में मृतक की पत्नी भासो देवी और बेटा सोनू कुमार जख्मी हैं। दोनों काे इलाज के लिए पीएचसी रोह में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद गांव के लोग सकते में हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक सज्जन सिंह सुबह में शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। तभी पड़ोसी शंभू सिंह व उसके परिवार के सदस्यों ने अचानक लाठी से उनपर हमला कर दिया। सज्जन के चीखने चिल्लाने पर पत्नी व बेटा बाहर निकले तो हमलावरों ने उन दोनों को पीट दिया। हमले में जख्मी सोनू ने बताया कि उनके पिता पर तबतक लाठी डंडे से प्रहार किया जाता रहा जबतक उनकी जान नहीं चली गई।

पास पड़ोस के लोगों ने किसी प्रकार का बचाव नहीं किया। पिता की मौत के बाद सभी हमलावर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पीएचसी व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ग्रामीण बताते हैं कि सज्जन व शंभु के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। नाली के साथ ही सरकारी चापाकल से पानी लेने को लेकर भी विवाद था।

जल, जीवन हरियाली को ले कार्यशाला

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर ’’पौधशाला सृजन एवं सघन बृक्षारोपण’’ से संबंधित विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम जिला पदाधिकारी, यश पाल मीणा की उपस्थिति में आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा बम्बु प्लांट देकर स्वागत किया गया। उप विकास आयुक्त को निदेशक डीआरडीए प्रांत अभिषेक द्वारा बम्बु प्लांट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी गणमान्य पदाधिकारीगण को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जिला स्तर पर जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाया जाना है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार, पटना के द्वारा लाईव वेवकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के विभिन्न चौदह विभाग के प्रधान सचिव स्तर के पदाधिकारीगण के द्वारा जल जीवन हरियाली दिवस पर पौधशाला सृजन एवं सघन बृक्षारोपण विषय पर परिचर्चा की गयी। इस कार्यक्रम को देखकर जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारीगण लाभान्वित हुए। आज के जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

प्रकृति के साथ खिलवाड़ चिंता का विषय है जिसपर चिंतन करना बहुत ही जरूरी है। सघन बृक्षारोपण के द्वारा जिले भर में ऑक्सीजन को बढ़ावा देना मुख्य बिन्दु है। बृक्षों द्वारा मानव जीवन का विकास संभव है। हरित आवरण को बढ़ावा देकर सभ्यता का विकास किया जा सकता है। जल जीवन हरियाली दिवस के अलावा आज वर्ल्ड वेटलाइन दिवस भी है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए वेटलाइन क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जायेगा।

इस वर्ष विव वेटलाइन दिवस का मुख्य विषय वेटलाइन एण्ड वाटर रखा गया है। जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर पौधशाला का सृजन एवं सघन बृक्षारोपण हेतु हर व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है। जलवायु परिवर्तन विषय को लेकर आम आदमी में जागरूकता की आवश्यकता है। सरकार द्वारा इस योजना को बढ़ावा देने के लिए जीविका समूह के सभी विंग्स को लगाया गया है। बृक्षारोपण कार्यक्रम में सौ से अधिक बृक्ष की प्रजातियां उपलब्ध करायी गयी हैं, जिसमें फलदार एवं कास्ट पौधे उपलब्ध कराये गए हैं।

हरियाली के लिए जितना जरूरी पौधारोपण है, उतना ही जरूरी पौधा को तीन वर्ष तक सुरक्षित रखना भी है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावे ग्रामीण कार्य विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई, लघु संसाधन, कृषि, पंचायत, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, नगर परिषद आदि विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

ननौरा पैक्स चुनाव में तीसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर छह नामाकंन पत्र हुआ दाखिल

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में ननौरा पैक्स चुनाव को ले मंगलवार को तीसरे व अंतिम दिन 24 नामाकंन पत्र दाखिल किया गया। पैक्स अध्यक्ष पद पर छह नामाकंन पत्र दाखिल किया। वही 18 सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे भरें। नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए 11 बजे से शुरू हुआ,जो 3 बजे तक चला।

इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ अमरनाथ मिश्र के समक्ष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। बताया गया पैक्स अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बीरेन्द्र कुमार, रामखेलावन प्रसाद के अलावा अनिश कुमार ने नामाकंन पत्र दाखिल कराये।

इन तीनों अभ्यर्थिओं ने अध्यक्ष पद के लिए दो सेट में अपनी उम्मीदवारी के लिए पर्चे भरें। इसके अलावा सामान्य सदस्य पद पर 9 उम्मीदवार, अतिपिछडा सदस्य पद पर 3, पिछड़ा सदस्य पद पर 2, अनुसूचित सदस्य पद पर 4 प्रत्याशी ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। मौके पर बीएसओ दिनेश कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार,मास्टर टेनर अनिलेश कुमार, विकास मित्र जितेन्द्र कुमार, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया 30 जनवरी से 2 फरवरी तक पैक्स अध्यक्ष पद पर 9 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न कोटि के 28 प्रत्याशियों ने नामाकंन कराया है। कहा गया 3 व 4 फरवरी को नामाकंन पत्रों की जांच , 6 फरवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी और प्रतीक आवंटन होगा। 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान 6 बजकर 30 मिनट पूर्वाहृन से 4 बजकर 30 मिनट तक होगा। उसी दिन मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य किया जायेगा।

मतदाता सूची में 100 मतदाताओं का जोडा गया नाम

नवादा : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार,पटना के संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने नारदीगंज बीडीओ को पत्र भेजकर ननौरा पंचायत के पैक्स मतदाता सूची में 100 मतदाताओं को नाम जोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यालय के पत्रांक 1-50/2020 दिनांक 1 फरवरी 2021 के आलोक में पत्र निर्गत किया है।

इस संबंध में बीडीओ राजीव रंजन ने बताया प्राधिकार के आदेशानुसार ननौरा पंचायत के पैक्स मतदाता सूची मेंं 100 मतदाताओं को नाम जोड़ दिया गया। और मतदाता सूची को प्रकाशित कर प्रखंड कार्यालय में चिपका दिया गया है।

जल,जंगल,जमीन को बचाने को ले निकाली पदयात्रा

नवादा : “पानी रे पानी” अभियान और ग्राम निर्माण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में जल जंगल और जमीन को बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा की शुरुआत नाटी नदी के उद्गम स्थल रानीगदर से की गई। इस दरम्यान नाटी नदी के उद्घार हेतु पदयात्रा के साथ-साथ नदी का सर्वे भी किया गया।

पदयात्रा का समापन धमनी स्कूल के प्रांगण में सभा के रूप में किया गया। जिसमें जिला के अति पिछड़े एवं नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड के महुडर पंचायत के मड़पो,मननपुर झरणवा,रानीगदर गायघाट इत्यादि गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी रे पानी अभियान के तहत जल,जंगल और जमीन को बचाकर आज की ज्वलंत समस्या जलवायु परिवर्तन की दिशा और दशा में सुधार करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। यह कार्य समाजसेवी पंकज मालवीय एवं उनके पुत्र जयकुमार के मार्गदर्शन में हो रहा है।

पद यात्रा के समापन सभा में उपस्थित नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने कहा कि जंगल मनुष्य के विकास में सहायक है,इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि एक साथ मिलकर जंगल को बचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले कठिनाइयों से मुक्त होने के लिए जल और जंगल के दोनों को बचाना बहुत ही जरूरी है।

बीडीओ संजीव कुमार झा ने जल स्रोतों को बचाने की दिशा में पानी रे पानी अभियान और ग्राम निर्माण मंडल की ओर से की जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव प्रशासनिक सहायता करने का भरोसा दिलाया। मौके पर एक दाता एजेंसी कुंज के निदेशक शिव जी चतुर्वेदी ने भी जल स्रोतों को बचाने एवं मरम्मत करने के लिए ग्रामीणों से श्रमदान करने की मांग की तथा श्रमदान करने वालों को अपनी ओर से यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने मंगलवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। ट्रैक्टर पर लदा बालू बगैर चालान का बताया जाता है।

एसआई अखिलेश सिंह ने बताया कि कौआकोल-महुडर मुख्य पथ से गश्ती के दौरान अवैध बालू खनन कर ले जा रहे बगैर चलान के ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। बता दें इन दिनों प्रशासन की मिलीभगत से लगातार बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है। आये दिन प्रखण्ड के विभिन्न नदी घाटों से बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।

राजद कार्यकर्ता सम्मलेन में विधायक व जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स

नवादा : जिले के रजौली (सुरक्षित)विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक 2 फरवरी मंगलवार को मेसकौर प्रखंड के लाटो यादव इंटर विद्यालय मैदान में आयोजित हुई। बैठक में रजौली विधायक प्रकाश वीर, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव शामिल हुए। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौहान व मंच का संचालन दिलीप यादव ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए रजौली विधायक  प्रकाश वीर  ने कहा कि आगामी जो पंचायती राज का चुनाव होना है उसमें कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दें, इससे चुनाव के अच्छे नतीजे आएंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में जो बूथ कमेटी है उसको सशक्त और मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी हर स्तर से सशक्त किया जाएगा। उन्होंने पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को दल से जोड़ने की अपील की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, प्रिंस तमन्ना, शेर अली खान, शशि भूषण शर्मा, पूर्व प्रमुख नवादा कुलदीप यादव, सीताराम चौधरी, पूर्व जिला पार्षद राजदेव यादव, रामकृष्ण राजवंशी, नरहट प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव, विजय चौधरी समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने पंचायती राज का चुनाव मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here