Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

01 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

लूट के 3 कांडों में 5 को किया गिरफ्तार, हथियार समेत लूट की राशि बरामद

नवादा : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन कांडो में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार समेत लूट की राशि बरामद की गयी है।

गिरफ्तार अपरधियों के नाम विष्णु,शंकर, संजय ,शैलेंद्र,राजेश बताया जा रहा है। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि नवंबर माह में पकरीबरावां में लूट हुई थी। उस मामले में भी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में कुल 8 अभियुक्तों में से 3 फरार हैं। उन्होंने बताया की कादिरगंज ओपी क्षेत्र के कौआकोल मोड़ के समीप ट्रक चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने 4.91 लाख रुपये लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया गया है।

महकार गांव में फिर चली गोलियां, एक घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना इलाके के महकार गांव में रविवार की देर शाम फिर गोलियां चली। घटना में राम प्रवेश यादव नामक व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर रोह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए रोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चेहरे पर गोली लगने से घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बताई गई है।

रोह एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर गोली-बारी हुई है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। घायल के होश में आने के बाद आरोपित व घटना के बारे में स्थिति साफ होगी। बता दें कि महकार गांव में छोटू यादव और सालो यादव में आपसी रंजिश को लेकर कई बार गोलियां चल चुकी है। दो-तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। कई प्राथमिकियों के आधार पर दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया है। फिर भी महकार गांव में रंजिश समाप्त नहीं हो रहा है।

डीएम यशपाल मीणा ने नवजात को दवा पिला किया पोलियो अभियान का शुभांरभ

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने 31 जनवरी से 4 फरवरी तक के लिए शुरू हुए पांच दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। दो बूंद जिंदगी अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य चिकित्सक व पोलियोकर्मी उपस्थित थे।

अधिकारिक रूप से बताया गया कि पोलियो दवा पिलाने के इस अभियान में कुल 1158 टीम को लगाया है। जिसमें 1000 हाउस टू हाउस टीम को लगाया गया है। इसके अलावा 120 ट्रांजिट टीम, 25 मोबाइल टीम, 13 वन मैन टीम शामिल है। 343 सुपरवाइजर कार्यक्रम पर निगरानी रखने के लिए प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। 415906 घरों तक जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम किया जाएगा। इस चरण में चार लाख से ज्यादा बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। एक भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए टीकाकर्मियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अभियान का समापन 4 जनवरी को होगा ।

खनवां से नवादा तक बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को पुण्यतिथि पर किया गया याद

नवादा : रविवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ.श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी जन्म स्थली नवादा जिले के खनवां से लेकर जिला मुख्यालय तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवां में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता और सामाजिक समरसता के अभूतपूर्व योगदान उनका रहा। देवघर मंदिर में अनुसूचित वर्ग का प्रवेश, जमींदारी उन्मूलन, नमक सत्याग्रह जैसे कई उल्लेखनीय कार्य उनके हैं।

पूर्व विधायक ने श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग फिर से दुहरायी। कहा कि जब हम सदन में थे तब भी सरकार के पास प्रस्ताव रखा था और अब सदन में नही हूं तो अपनी पार्टी के माध्यम से इसको हर स्तर तक पहुंचाएंगे। मौके पर जिला पार्षद वीरेंद्र सिंह, खनवां मुखिया शंकर रजक, परमानंद भास्कर, बिगन सिंह, लव कुश भास्कर, हिसुआ के पूर्व प्रमुख रंजन शाही, देवेंद्र सिंह, कपिल सिंह आदि मौजूद थे। नवादा जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कहा गया कि वे आधुनिक बिहार के निर्माता थे।

मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खां, नरेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,अरुण कुमार,राजू यादव,नवीन पासवान, जमाल हैदर समेत अन्य लोग मौजूद थे। नवादा में सामान्य जाति संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने श्रीकृष्ण सिंह स्मारक भवन में श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मोर्चा के संयोजक राजेश कुमार श्री ने श्रीबाबू को भारत रत्न देने की मांग की। इसी स्थान पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संत शरण शर्मा के नेतृत्व में श्रीबाबू को श्रद्धांजलि दी गई। श्रीशर्मा ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में उनके किए गए कार्य आज भी सर्वत्र दिखाई पड़ता है।

मौके पर अधिवक्ता चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, कुणाल कुमार, रौनक कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, भोला, राकेश सिंह, मदन सिंह, संजय सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। वारिसलीगंज में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ जिला परिषद डाक बंगला में युवा नेता श्रवण सिंह के नेतृत्व में मनाई गई। मौके पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा प्रेमियां ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर इलाके के विकास के लिए चीनी मिल की स्थापना से लेकर पौरा नहर के निर्माण की चर्चा की गई।

जंगल से भटक कर आये हिरण की हत्या मामले में कई नामजद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पचम्बा गांव में जंगल से भटक कर आये हिरण की ग्रामीणों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव के बाहर धान के पूंज में छिपाकर रखे गए हिरण को वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कर लिया। इस बावत वन प्राणी अधिनियम के तहत थाने में कई ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बताया जाता है कि देर शाम एक हिरण जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया । ग्रामीणों के सहयोग से उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। वन विभाग के रेंजर मानवेन्द्र नाथ चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हिरण को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उसे जंगल में गाङ दिया। इस क्रम में कई ग्रामीणों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

25 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 25लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 15 किलोग्राम महुआ घोल को बहा दिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया चपरहेत गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर बगोदरी देवी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 15 किलोग्राम महुआ घोल को बहा दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वापसी के क्रम में पचरूखी गांव में की गयी छापामारी में उत्पाद अधिनियम के फरार अभियुक्त मंजू देवी व तीर्थो तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी तरूण कुमार उपाध्याय ने किया अवकाश ग्रहण

नवादा : जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए। उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता डॉ.अखिलेश कुमार सिंह एवं मंच संचालन पकरीवरावां के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार ने की। डॉ.प्रियंका कुमारी व डॉ.जितेंद्र कुमार ने एंकर की भूमिका निभाई। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हुआ।

उनके कार्यकाल में विभागीय चिकित्सकों व कर्मियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। चिकित्सक व कर्मियों को हमेशा एक नजरिये से देखते थे। और काफी सम्मान देते थे। वे एक कुशल पदाधिकारी के रूप में भूमिका निभाया। जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है। इसके अलावा उनके कार्यकाल का विस्तार से जानकारी दी। और उनके स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना की। विभाग के कई अधिकारियों ने भी उनके कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान समारोह में पहुंचे अगंतुृकों को बुके देकर स्वागत किया गया।

विभाग की ओर से सेवानिवृत हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही अंग-वस्त्र आदि भेंटकर विदाई दी गई। समारोह में उनकी पत्नी अंजू उपाध्याय, पुत्र-पुत्री व दामाद आदि भी शामिल हुए। मौके पर गया डीएएचओ डॉ.अनिल कुमार, डॉ.एके सिंह, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.विनय कुमार झा, डॉ.रविंद्र कुमार, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ.श्रीनिवास कुमार शर्मा, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.शैलंद्र कुमार समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे।

सरकारी भूमि कम्प्यूटराइजेशन का डीएम ने लिया जायजा

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार डीआरडीए सभाभवन में सरकारी जमीन का कम्प्यूटराईजेन कार्य किया जा रहा है। सभी अंचलाधिकारी संबंधित अपनी उपस्थिति में अपने-अपने अंचल अन्तर्गत भूमि (मौजा, थाना नम्बर, खाता संख्या, खेसरा संख्या, रकवा, किस्म, चौहद्दी एवं दखल कब्जा की स्थिति) का कम्प्यूटराईजेन कार्य कर रहे हैं।

इसके पूर्व राजस्व समिति की बैठक में इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु निदेशित किया गया था। लेकिन यह कार्य जब तक सम्पन्न नहीं हो पाया है समस्त सरकारी भूमि के अनुरक्षण एवं विभिन्न परियोजना के सम्यक उपयोग हेतु वह कार्य शीघ्रता से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।

शीघ्रताशिघ्र त्रुटि रहित इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु जिला स्तर पर विशेष आयोजन का निर्णय जिला पदाधिकारी द्वारा लिया गया है। जिसमें प्रतिनियुक्त कर्मी, कार्यपालक सहायक/पदाधिकारी द्वारा राजस्व अभिलेखों/पंजियों के आधार पर इस कार्य को मिन के रूप में सम्पन्न कराया जा रहा है। कार्यपालक सहायक अपने-अपने लैपटॉप/कम्प्यूटर सेट के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

चयन समिति की बैठक में 12 चिकित्सकों ने दिया इंटरव्यू

नवादा : सोमवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के द्वारा संविदागत चिकित्सक एपीएचसी के लिए वाक् इन इंटरव्यू के माध्यम से जिले भर में छः पदों को भरा जाना है।

संविदागत चिकित्सक हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध 12 आवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुए हैं। संविदागत चिकित्सक के नियुक्ति की चयन हेतु जिला चयन समिति के सदस्यों के समक्ष सभी 12 आवेदक वाक् इन इंटरव्यू मेंउपस्थित थे।

वारिसलीगंज की टीम फाइनल मैच में जीत कर खिताब कर लिया अपने नाम

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कुझा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेट कुझा पीरिमियर लीग सीजन-04 का फाइनल मुकाबला इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब वारिसलीगंज व आर्यन क्रिकेट क्लब कादिरगंज के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वारिसलीगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओभर में रवि के 62 रनों व आलोक के 54 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत 182 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

जिसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए कादिरगंज की टीम एक बड़े स्कोर के आगे बिखरती हुई 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 154 रन वना पायें। इस प्रकार वारिसलीगंज की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया। और ट्राफी अपने नाम कर लिया।

मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया,वही मैन ऑफ द सिरीज कादिरगंज के सलामी बल्लेबाज गौरव कुमार को (24 इच का एलईडी) दिया गया। विजेता टीम को 10 हजार नगद पुरूस्कार समाजसेवी राजेश चौहान के द्वारा दिया गया,वही कादिरगंज की टीम को 5 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच का संचालन प्राथमिक विद्यालय कुझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने किया।

मैच का अम्पायर की भूमिका अभिषेक कुमार व पृथ्वी राज चौहान ने निभाया,स्कोरिंग बबलू कुमार ने किया। वही हरेन्द्र कुमार व पंकज कुमार ने दोनों इनिंग में काफी मनमोहक शब्दों का इस्तेमाल कर कॉमेंट्री का शानदार नमूना पेंश किया। टूर्नामेंट में व्यवस्थापक के रूप में देवेन्द्र कुमार,रंजय कुमार व शरद कुमार ने काफी सराहणीय कार्य किया। मैच में हजारों की संख्या में पहुंचकर दर्शकों ने भी गुण गुनी सर्दी में रोमांचक क्रिकेट मैच का आनंद लिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

ननौरा पैक्स चुनाव में दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर एक अभ्यर्थी ने कराया नामाकंन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में ननौरा पैक्स चुनाव को ले सोमवार को दूसरे दिन 5 अभ्यर्थीयो ने नामाकंन पत्र दाखिल कराया। पैक्स अध्यक्ष पद पर एक अभ्यर्थी ने नामाकंन पत्र दाखिल किया वही 4 सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे भरें। नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए 11 बजे से शुरू हुआ,जो 3 बजे तक चला। इस मौके पर ऑवर्जर के रूप में गया के कार्यपालक अभियंता सुरेशचंद्र के देखरेख में उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये।

इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ अमरनाथ मिश्र भी मौजूद रहें। बताया गया पैक्स अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार अभय भारती ने नामाकंन पत्र दाखिल कराये। इसके अलावा सामान्य सदस्य पद पर 3 उम्मीदवार व अतिपिछडा सदस्य पद पर 1 प्रत्याशी ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। मौके पर मास्टर टेनर अनिलेश कुमार,शिक्षक मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया 2 फरवरी 2021 को नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है।

पंचायत मतदाता सूची में दावा आपति को लेकर बनी रही भीड़

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालयों में सोमवार को पंचायत चुनाव 2021 को ले दावा आपति लेने का कार्य सम्पन्न हो गया। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष काउण्टर बनाया गया था। मौके पर प्रपत्र जमा करने के लिए मतदाताओं की भीड़ बनी रही। काउण्टर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से मतदाताआें से दावा आपति लेने का काम किया गया।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने,संशोधन करने के साथ नाम सुधार करने के लिए प्रपत्र लिया गया है। दावा आपति को ले प्रपत्र को अपलोड करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । इन सभी प्रपत्र को जांच करने के लिए संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया है। सभी प्रपत्र को जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालयों में भेजने का निर्देश दिया गया है। 08 फरवरी तक दावा आपति का मतदाता प्रारूप का निराकरण कर दिया जायेगा। इसके बाद 19 फरवरी 2021को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।

150 लीटर महुआ शराब बरामद,तीन बाइक जब्त

नवादा : शराब धंधेबाजों का सेफ जोन बना कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक बार फिर से 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस दरम्यान पुलिस ने धंधेबाजों की तीन बाइक जब्त कर थाना ले आई।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गुआघोघरा गांव में खलिहान में बिचली के अंदर तीन बाइक पर तीन गैलन महुआ शराब बिक्री के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया है। जिसके आलोक में त्वरित छापेमारी कर घटनास्थल पर पहुंचकर शराब और बाइक जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबन्ध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

जल निकायों के पुनरुद्धार को ले ग्रामीणों ने किया श्रमदान

नवादा : पर्यावरण संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के महुडर पंचायत के गायघाट गाँव में ग्रामीणों ने श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। पानी रे पानी अभियान के तहत परम्परागत जल निकायों के पुनरुद्धार के संकल्प अंतर्गत यह प्रयास प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर “ पानी रे पानी” व अभियान के संयोजक पंकज मालवीय ने कहा कि पानी,वन, पर्यावरण और जैव विविधता आदि प्रकृति के उपहार को समाज अच्छी तरह से जानता व समझता जरूर है, लेकिन वह सिर्फ कागजी ज्ञान तक सीमित रह गया है।

क्योंकि इनके साथ हमारा व्यवहार बिलकुल विपरीत हो रहा है और उसका परिणाम भी भुगत रहे हैं। हमारे पूर्वज भले ही कम पढ़े-लिखे इंसान थे,लेकिन इनके महत्व को समझते थे और इनकी पूजा करते थे। आज आधुनिकता के प्रभाव में लोग अपनी परंपराओं को भूल गये, जिसके बाद विनाश का नजारा एक के बाद एक कर सामने है। पूर्वजों ने जिसकी पूजा की,उस नदी,तालाब आदि को हम समाप्त कर चुके हैं। दरअसल आज पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग से लेकर पानी की कमी तक का कारण अपनी परंपराओं को भूल जाना है और एक बात स्पष्ट है कि लोक चेतना ही इस संकट से हमें बचा सकती है। क्योंकि यह केवल सरकार ही नहीं,बल्कि हमारी भी जवाबदेही है।

उन्होनें बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद नदियों के किनारे बसे गांव एवं शहरों में जाकर लोगों को नदियों,तालाब समेत परम्परागत जल श्रोतों के महत्व और वर्तमान की स्थितियों से वाक़िफ़ करना और उनकी रक्षा के लिये जनप्रयास को प्रेरित करना है। मौके पर मौजूद इस अभियान के मजबूत सहयोगी व ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए वन और जैव विविधता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जैव विविधता,जीवों के बीच पायी जाने वाली विभिन्नता है,जो प्रजातियों में, प्रजातियों के बीच और उनकी पारितंत्रों की विविधता को समाहित करती है। इसमें सभी प्रकार के जीव-जंतु और पेड़-पौधे व वनस्पतियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जैव विविधता से ही इंसान सहित समस्त जीवों की भोजन, चारा, कपड़ा, लकड़ी, ईंधन आदि आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

ये रोगरोधी और कीटरोधी फसलों की किस्मों का विकास करती है, जिससे कृषि उत्पादकता अधिक होती है। औषधीय आवश्यकताओं की पूर्ति जैव विविधता से आसानी से हो जाती है। पर्यावरणीय प्रदूषण को नियंत्रित करने में जैव विविधता का अहम योगदान है। इसके अलावा कार्बन अवशोषित करना और मिट्टी के गुणवत्ता में सुधार करने में भी इसका अनुकरणीय योगदान है। एक प्रकार से जैव विविधता पृथ्वी पर जीवनचक्र को बनाए रखती है। ऐसे में इसकी रक्षा कर हम अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

उत्साह के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया कोरोना का वैक्सीन

नवादा : वैश्विक महामारी कोरोना से निजात को ले सोमवार को कौआकोल पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाया। इसके बाद बारी बारी से आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया गया।

कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगा है,ठीक 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए अब भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा। साथ ही लोगों को एक-दूसरे से दो गज की दूरी भी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि पीएचसी में 450 वैक्सीन प्राप्त हुए हैं। शुरुआती दौर में लगभग 200 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।