पांडेय डीह जंगल में एस टी एफ के जवानों ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
नवादा : शुक्रवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने एस टी एफ जवानों के साथ पांडेडीह जंगल में जमकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में संचालित छ अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर करीब चार हजार लीटर महुआ का घोल को नष्ट कर दिया गया।
मौके पर एस टी एफ कमांडेंट दीपक कुमार के नेतृत्व में शराब निर्माण के उपकरण को जलाकर नस्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार के बयान पर संचालित छ अवैध शराब कारोबारी के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। समाचार संकलन तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया सका था।
प्रतिबन्ध के बावजूद डीजे बजाने के आरोप के तीन डीजे जब्त, संचालक गिरफ्तार
नवादा : शुक्रवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को ले गस्ती टीम ने तीन अलग अलग जगहों से तीन डीजे मशीन के साथ संचालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में सरस्वती पूजा में डीजे पूर्णतः प्रतिबन्ध रखे जाने के लिए पूजा आयोजन से पूर्व तीन बार डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर प्रशासन ने अनुरोध किया था।
बावजूद प्रशासन को अंगुली दिखा कर डीजे बाजा के साथ प्रतिमा का विसर्जन करते क्षेत्र से तीन डीजे मशीन के साथ दो ट्रेक्टर व एक मैजिक वाहन को जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकेश डीजे का संचालक शिवकुमार करमाटांङ, पायल डीजे संचालक भूषण सिंह ,बड़गांव, नीतीश डीजे संचालक नीतीश कुमार एकम्बा से जप्त कर गिरफ्तार किया गया । इस मामले के छ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बताते चले डीजे संचालकों के विरूद्ध दर्ज एफ आई आर से क्षेत्र में संचालित 95 डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है। इधर डीजे संचालकों ने बताया कि लाॅक डॉन के कार्यकाल में एक दिन भी डीजे नहीं बजने से हमलोग के बीच भुखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
व्यवहार न्यायालय के पास से बाइक की चोरी
नवादा : नगर से बाईक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला व्यवहार न्यायालय के पास की है जहां से भाजपा नेता की बाईक चोरों ने गायब कर दिया। सूचना नगर थाने को दी गयी है। बताया जाता है कि भाजपा नेता सत्येन्द्र कुमार सत्येन्द्र अपनी बाईक होंडा हारनेट नम्बर बी आर 27 जे 0241 व्यवहार न्यायालय के बगल में लगाकर कुछ काम से चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाईक को गायब देख खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
विवश होकर सूचना नगर थाने को दी गयी है। बता दें इसके पूर्व गुरूवार को भी चोरों ने एक बाईक की चोरी कर ली थी जिसका पता अबतक नहीं चल सका है। नगर समेत जिले में कहीं न कहीं बाईक व अन्य वाहनों की चोरी प्रतिदिन हो रही है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी सिर्फ़ प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है।
डा गोपाल निर्दोष को मिला शिक्षा भूषण सम्मान
नवादा : शैक्षणिक, साहित्यिक तथा सामाजिक संस्था हिन्दी अकादमी, मुंबई के द्वारा आयोजित विशेष सम्मान योजना 2021 के अंतर्गत जिले के युवा साहित्यकार, कलाकार एवं शिक्षक डॉ गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को यह सम्मान अकादमी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष श्री आलोक चौबे जी के द्वारा घोषित किया गया। यह घोषणा 19 फरवरी 2021 को देर शाम आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गयी।
निर्णायक मंडल में अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पांडे के साथ-साथ उपाध्यक्ष श्री आलोक चौबे एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी जी भी थे। विशेष यह कि डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ जी को अभी इस सम्मान से संबंधित प्रमाणपत्र कुरियर या बाई पोस्ट या ईमेल के द्वारा भेजे जाएँगे, जबकि बाद में किसी तय तिथि को डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को सशरीर सम्मानित किया जाएगा।
विदित हो कि डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2020 में भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को 2021 के ‘शिक्षा भूषण सम्मान’ से सम्मानित किए जाने पर जिलेवासियों में खुशी व्याप्त है। कई शिक्षाविदों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दी है।
शराब भट्ठी पर छापामारी कर किया ध्वस्त, 85 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव के बधार में छापामारी कर अबैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त कर 85 लीटर महुआ शराब बरामद कर उपकरणों को जब्त किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सनोखरा गांव में लगातार अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के अड्डों पर छापामारी के बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में पुनः शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर बिक्री के लिए तैयार 85 लीटर महुआ शराब बरामद कर फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के उपकरणों को जब्त किया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है। बता दें इसके एक दिन पूर्व शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर कमलेश चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
शराब के साथ महिला समेत पांच गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बकसोती बाजार में छापामारी कर महुआ शराब के साथ महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गश्ती के क्रम में बकसोती बाजार में शराब बेचे जाने व शराबियों के जमावङा की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में फुलवा देवी व विपीन चौधरी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी ली।
इस क्रम में दोनों के पास से दो-दो लीटर महुआ शराब बरामद होते गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्थानों पर अलग-अलग शराब पी रहे महेन्द्र चौधरी, चन्द्रिका राजवंशी व मो सदरू वाइन को गिरफ्तार कर लिया । तीनों के चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व भी फुलवा देवी उत्पाद अधिनियम के तहत जेल जा चुकी है तथा फिलहाल वह जमानत पर है।
सेलगढ़ डैम से सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र धिरौंध पंचायत की बसेरिया जंगल में अवस्थित सेलगढ़ डैम में मछली पालन होने की अपार संभावना है। फिलहाल इस डैम में स्थानीय कुछ लोगों द्वारा मछली पालन कर जिविकोपार्जन किया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी एवम् डेढ़ किलोमीटर चौड़ाई में बना डैम का जीर्णोद्धार वर्षो से नहीं हुआ है। इतने बड़े एरिया के इस डैम में सालो भर पानी करीब दस फिट तक रहता है। डैम की गहराई करीब तीस फिट है।
पंचायत मुखिया अली राजा अंसारी ने बताया कि इस डैम की सफाई व मरम्मती पंचायत योजना मद से संभव नहीं है। स्थानीय दर्जनों बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवम् जिला उप विकास आयुक्त को जानकारी देकर प्रखंड के सेल्गढ़ डैम का जीर्णोद्धार कर मछली पालन करवाने का निविदा देकर राजस्व में बढ़ोतरी करवाने कि मांग किया है।
फिलहाल स्थानीय कुछ लोग ही इस डैम से मछली निकालकर बिक्री कर बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसा न होने से क्षेत्र में कभी भी बर्चस्व के स्थापित करने के लिए बन्दूकें गरज सकती है। फिर नक्सलियों का डैम पर कब्जा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना आरंभ किये जाने की सूचना है।
डीएम ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश
नवादा : गृह मंत्रालय, भारत सरकार आपदा प्रबंधन समूह सीएमजी के निदेशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु कोविड संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए राज्य में भी कोरोना मामलों में संभावित बृद्धि पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर कठोरता से पालन किया जाना है।
इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कोविड -19 के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु कार्य स्थलों, घार्मिक स्थलों, शापिंग मॉल, होटल एवं रेस्टूरेंट आदि के संचालन के संबंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरश: एवं कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
भीड़-भाड़ वाले स्थलों यथा फूड कोर्ट, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर व्यक्तियों के जमावड़े को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए मास्क चेकिंग अभियान बृहत पैमाने पर चलायें, मास्क न पहनने वालों पर आर्थिक दंड भी लगायें।
इसी परिपेक्ष्य में जिले भर में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करते रहें ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके।
शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना की पुलिस ने शराबी युवक को शराब के नशे में धुत्त हो उत्पात मचाते गिरफ्तार कर हिरासत मे ले लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कौआकोल बाजार निवासी महाबीर हलवाई के 40 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार कौआकोल बाजार में शराब पी कर उत्पात मचा रहा था, जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जाँच करवाये जाने पर शराब पीने की पुष्टि की गई। जिसके बाद शराबी युवक के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।