पंचायत चुनाव को ले डीएम ने दिया निर्देश

0

नवादा : शनिवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 के सफल आयोजन से संबंधित पूर्व की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों का स्वयं सत्यापन करें। मतदान केन्द्र निजी भवनों या परिसर में स्थापित न हो। कोई भी मतदान केन्द्र पुलिस थाना, अस्पताल, मंदिर या धार्मिक स्थल में स्थापित न हो।

वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के अन्दर मतदान केन्द्र स्थापित न हों। मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी/अर्द्धसरकारी में ही स्थापित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से बारी-बारी से समीक्षा के क्रम में निर्देष देते हुए कहा कि मतदाता सूची सही एवं शुद्ध रूप से तैयार करें। मतदान केन्द्र का सत्यापन स्वयं करें साथ ही मतदान केन्द्र का जीओ टैगिंग भी कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची से संबंधित दावा/आपत्ति ऑफ लाइन आवेदन को ऑन लाईन चढ़ाकर निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन किया जाय।

swatva

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर शिकायत पेटिका हर हाल में रखी जाय। आगामी पंचायत निर्वाचन को सफल बनाने के लिए अभी से ही गंभीरता पूर्वक कार्य को सम्पादित किया जाय। बिखण्डीकरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय की गरिमा बनाये रखें। इसे किसी भी राजनीतिक से न जोड़ें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय का रख-रखाव पंचायत शिक्षा समिति को दी जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड कार्यालय के कैम्पस में बने सभी विभाग के कार्यालय का स्वयं विजिट करें। कैम्पस के जंगल-झाड़ की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

कार्यालय के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिष्चित करें। बीआरसीसी भवन, आरटीपीएस काउन्टर का स्वयं विजिट करते रहने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, निदेषक डीआरडीए प्रशांत अभिषेक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, डीआईओ राजीव कुमार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here