30 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

महात्मा गांधी के तैल चित्र पर कुलपति ने किया माल्यार्पण

छपरा : कुलपति डाँ. फारुक अली ने अपने कार्यालय में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर महात्मा गांधी जी को याद किया। महात्मा गांधी के तैल चित्र पर कुलपति महोदय ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र सी सी डी सी, डॉक्टर सरफराज, प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कर्नल स्यामनंद झा, कुलसचिव जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा आदि उपस्थित थे।

swatva

मानव शृंखला का निर्माण कर किसानों की मांगों को अविलंब पूरा करने की आवाज उठाई

छपरा : तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, बिजली बिल खत्म करने, किसानों का कर्जा माफ करने, किसानों को पेंशन देने आदि मांगों के समर्थन में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन के दल राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम एवं माले के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव शृंखला का निर्माण किया गया। सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला का निर्माण कर किसानों की मांगों को अविलंब पूरा करने की आवाज उठाई।

कार्यकर्ता जिले के कोने-कोने से नगरपालिका मैदान में एकत्र हुए और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक के दोनों ओर खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाए. आंदोलन का नेतृत्व राजद अध्यक्ष सुनील राय, कांग्रेस के डॉ केशव सिंह, सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह, बच्चा राय सीपीएम माले के सभापति राय आदि कर रहे थे। नेताओं में अपनी तरफ से भारत सरकार को चेतावनी के लहजे में कहा है कि वह दमन का रास्ता छोड़ लोहाई पूर्ण वातावरण का निर्माण करें तथा बातचीत के माध्यम से मांगों को पूरा करने का काम करें सरकार पूंजीपतियों से अपने प्रेम का परित्याग कर किसानों की मांग को अविलंब पूरा करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे।

मानव शृंखला निर्माण के पूर्व सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचकर मानव शृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता किसान आंदोलन की मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इस कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, नागेंद्र राय, भरत राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अवधेश कुमार, हुसैन मोहम्मद शहाबुद्दीन, शिवजी दास, अमित नयन, रूपेश कुमार,आलोक कुमार यादव मुख्य रूप से शामिल हुए।

अंधविश्वास देहदान के संकल्प में आड़े आता है : लियो भारती

छपरा : धर्म और शास्त्र में दान को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। देह दान करने में सबसे पहले दधीचि ऋषि को याद किया जाता है। लियो भारती जो कि लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष हैं उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पिछले वर्ष दधीचि देह दान समिति बिहार को ऑनलाइन आवेदन कर अपना सम्पूर्ण शरीर, नेत्र, हड्डियां, लिवर, किडनी, हृदय, त्वचा दान करने का संकल्प लिया था। आज उन्हें अपना देहदान प्रमाण पत्र दधीचि देह दान समिति से डाक द्वारा प्राप्त हुआ।

लियो भारती ने बताया कि प्रमाण पत्र पा कर बहुत खुशी महसूस हुई। मृत्युप्रांत उनका शरीर किसी के काम आए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। ‘मरने के बाद एक दिन सभी को खाक में मिल जाना है। कितना अच्छा हो कि मरने के बाद भी हमारा शरीर शिक्षा का माध्यम बन जाए। ताकि चिकित्सक शोधकर पीडि़तों को जीवनदान दे सकें। अगर कोई धार्मिक अंधविश्वास देहदान के संकल्प में आड़े आता है तो याद करिए ऋषि दधिचि को, जिन्होंने लोगों की भलाई के लिए अपनी हड्डियां दान कर दी थीं।’ कुछ इन्हीं ध्येय वाक्य के आधार पर सतना के लोग देहदान के प्रति आगे बढ़ रहे हैं।

जिला प्रशासन ने गाँधी की प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रंद्धाली अर्पित किया

छपरा : सारण जिला प्रशासन ने गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अमर शहीद दिवस के रूप में गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके वहीं जिला प्रशासन अपर समाहर्ता डॉ गगन, सदर एसडीओ एव सूचना जनसंपर्क विभाग के जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here