नवादा : जिले में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 18 फरवरी गुरुवार की दूसरी पाली की परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थी हांफते दिखे। मसला था प्रश्न पत्र वायरल होने का। नवादा नगर के कई परीक्षा केंद्रों के बाहर अजीबोगरीब स्थिति बनी थी। छात्रों व अभिभावकों का बड़ा समूह मोबाइल में उलझे दिखे। मोबाइल को देखते और कागज के पन्ने पर कुछ कुछ लिखते दिख रहे थे। परीक्षा अंदर होना था और छात्रों को बाहर उलझते देख पास से गुजरने वालों के लिए किसी कौतूहल से कम नहीं था।
पता चला कि प्रश्न पत्र व उसका अंसर वाट्सएप पर वायरल है। उसे छात्र और अभिभावक पर्ची पर उतारने में जुटे थे। 1 का क, 2 का ग, इसी प्रकार आब्जेक्टिव प्रश्न पत्रों को जवाब बच्चे और अभिभावक लिखते दिखे। हालांकि, वयरल प्रश्न पत्र में दम नहीं था। कुछ शातिर लोग का चरित्र ही इस प्रकार का हो गया है कि फर्जी प्रश्नपत्र वायरल कर बच्चों को परेशान करने में उन्हे मजा आता है।
इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र पूरी तरह से सुरक्षित है। जो कुछ वायरल जैसे बात सामने आ रही है वह बच्चों काे बरगलाने से ज्यादा कुछ नहीं है।
दूसरे दिन 583 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :-
मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए 36 केंद्रों से दूसरे दिन कुल 583 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 20522 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जबकि 289 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 19352 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, और 294 अनुपस्थित रहे। पहले दिन बुधवार को दोनों पालियों में 579 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे।
एक मुन्ना भाई गिरफ्तार :-
दूसरे दिन की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को हिसुआ में परीक्षा केंद्र से बाहर करते हुए गिरफ्तार किया गया। हिसुआ के टीएस काॅलेज केंद्र से मुन्ना भाई को केंद्राधीक्षक सुनील शर्मा ने पकड़ा। उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। राहुल कुमार अपने मित्र राजेन्द्र रविदास के बदले परीक्षा दे रहा था। केंद्राधीक्षक ने जब एडमिट कार्ड की जांच किया तो राहुल पकड़ा गया।