नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पचरूखी कोठी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैशियर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि कि पचरूखी कोठी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैशियर 25 वर्षीय सुमित चन्दन नया बाजार पांती के धर्मेन्द्र कुमार के मकान में किराए पर रहते थे। गुरुवार को अपनी ड्यूटी के बाद आवास पर आ भोजन के बाद अपने कमरे को बंद किया था।
शुक्रवार को जब वे बैंक नहीं पहुंचे तो प्रबंधक ने अपने कर्मचारी को बुलाने भेजा। कमरे को बंद पा वह वापस लौट गया। पुनः दुबारा खिड़की से झांकने पर कमरे के अंदर फांसी पर झूलता देख अन्य लोगों को सूचित किया। पांती पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार की सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने पहुंच कमरे का दरवाजा तोङ शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सूचना मृतक के परिजनों को झारखंड राज्य की राजधानी रांची के कांके रोड भेजी गयी है। परिजनों के आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।