Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

18 फरवरी सारण की मुख्य खबरें

सद्दाम हुसैन ने किया बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात

छपरा : जदयू ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सद्दाम हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और सारण जिला में जदयू संगठन की मजबूती पर चर्चा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात करने के बाद सद्दाम हुसैन ने कहा कि सारण ज़िला में जदयू पार्टी को धार धार सशक्त और मजबूत बनाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करेगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम मे और जदयू पार्टी संगठन में सबसे आगे हैं। राज्य सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए ठोस काम कर रही है, पार्टी के एक एक कार्यकर्ता का दायित्व है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।

स्वर्गीय आशा जैन की स्मृति में 200 गरीबों को कराया गया भोजन

छपरा : छपरा जंक्शन स्टेशन परिसर में इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा चार्टर मेम्बर स्वर्गीय आशा जैन की स्मृति में 200 गरीबों को बीच भोजन कराया। जहां क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन ने कहा कि उनकी याद में यह श्रृंखला प्रतिमाह गरीबों एवं निसहायो की सेवा में समर्पित है।

पुण्य कार्य में अपने सहयोगी रोटी बैंक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि क्लब की सभी सदस्य गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इस अवसर पर क्लब मेम्बर रानी सिन्हा और अनुराधा सिन्हा उपस्थित थीं। इसकी जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।

कोरोना महामारी को खत्म करने को लेकर टीकाकरण अभियान जोर-शोर पर

छपरा : कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण का टीका ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों को अब दूसरा डोज भी दिया जा रहा है। जिनका 28 दिन पूरा हो गया है उन्हें दूसरे डोज का टीका दिया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है। तभी यह टीकाकरण अभियान सफल हो पायेगा। टीकाकरण में सभी उत्साहपूर्वक टीका लगवा रहे हैं। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा है कि किसी भी अफवाह या भ्रांति पर ध्यान न दें।

टीके से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, कोरोना से लड़ाई में यह बहुत जरूरी है। कोरोना के नए मामले बेहद कम हैं। कोविड से लड़ाई में हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान दिन रात काम करना पड़ा था। हमें सबसे पहले वैक्सीन का लाभ मिला। जिन लोगों का टीकाकरण होना है, वे लापरवाही न बरतें। कोविड टीकाकरण के जरिए ही कोरोना के वायरस से बचा जा सकता है।

कोरोना से सुरक्षित होने के लिए दोनों डोज लेना जरूरी :

केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार, कोविड-19 की दूसरी खुराक के दो सप्‍ताह बाद सुरक्षा के लायक एंटीबॉडी विकसित होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से दोनों खुराक अनिवार्य रूप से लेने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पहली खुराक लेने के बाद आप अगर खुद को कोरोना से सुरक्षित मान लेते हैं तो यह बड़ी भूल होगी। आप कोरोना से तभी सुरक्षित हो पाएंगे जब दूसरी खुराक भी समय पर लें।

कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों को लगेगा टीका :

सिविल सर्जन डॉ० माधवेश्वर झा ने कहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नियमन के लिए ऑनलाइन को-विन प्रणाली विकसित की गयी है। इसके जरिये पहली खुराक लेने वाले लोगों की निगरानी भी की जा रही है। पहली खुराक दिए जाने के बाद को-विन प्रणाली में संबंधित के नाम के आगे टिक कर दिया जाता है।

इसके बाद उसे एक एसएमएस मिलता है, जिसमें दूसरी खुराक की तिथि और समय का उल्लेख होता है। वैक्सीन की दोनों खुराक लगाए जाने के बाद क्यूआर कोड आधारित प्रमाण-पत्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। टीकाकरण की व्यवस्था भी को-विन प्रणाली पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुरूप की जा रही है। एक केंद्र पर सिर्फ एक प्रकार की वैक्सीन लगाई जाएगी और लाभार्थी को उसी वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा रही है।

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हुई व्यापक चर्चा

छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण की कोर कमेटी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर व्यापक चर्चा हुई। आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा दमखम के साथ उतरने का मन बना चुकी है। इसके लिए प्रत्येक मंडल से लेकर जिला स्तर तक की समिति पर चर्चा हुई, जो इस चुनाव में सक्रिय भागीदार होंगे।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला परिषद क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र तथा प्रत्येक मंडल की जिला स्तरीय संचालन समिति के दिशा निर्देश में एक एक संचालन समिति का गठन होगा। जो अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र की पूर्ण चिंता करेगी। अगली बैठक 22 फरवरी रविवार को 11:00 बजे से जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल प्रभारी सभी जिला के पदाधिकारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सभी लोग उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।