29 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान को ले एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

– कार्यशाला में बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधियों सहित एनजीओ के अधिकारी हुए शामिल

नवादा : गुरुवार को रजौली अनुमंडलीय सभागार में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद गौस अली हैदर खां ने बाल विवाह एवं राज्य की स्थिति बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धारा 2 बी के अनुसार बाल विवाह का अभिप्राय वह विवाह जिसमें दोनों पक्ष में से कोई भी एक पक्ष बाल अवस्था में हो अर्थात 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है।

swatva

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2005- 6 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 69% बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में हो रहा था जबकि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण एन एच एच एस 2015 -16 के आंकड़ों के अनुसार या गिरकर 42 प्वाइंट 5% पर आ गया है 15 – 16 के आंकड़ों के अनुसार विगत 10 वर्षों में राज्य में बाल विवाह के मामलों में लगभग 26 पॉइंट 5% की गिरावट दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि इसके रोकथाम हेतु अधिनियम की धारा 16 के अनुसार बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी का मनोनयन किया जाना है।

बिहार में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की अधिसूचना संख्या 6137, 13 जून 2007 एवं 83 84 14 अगस्त 2007 द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत सभी संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को बाल विवाह निषेध पदाधिकारी घोषित किया गया है साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड बाल विवाह निषेध पदाधिकारी के कर्तव्यों का निर्वाहन में सहायता हेतु अधिसूचित किया गया है। अधिनियम की धारा 15 के अनुसार बाल विवाह को संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है। अधिनियम की धारा 13 के अनुसार विवाह पूर्व निषेद्याग्य लागू किया जा सकता है।

सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 के अनुसार ऐसा विवाह सुन घोषित किया जा सकता है।

अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अनुच्छेद 9 के तहत यदि 18 साल से अधिक उम्र का कोई पुरुष किसी अवयस्क से विवाह करता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है। अनुच्छेद 10 के तहत बाल विवाह को प्रसारित करने वालों अथवा बाल विवाह संपन्न कराने वाले व्यक्ति संगठन समूह के लिए भी सजा का प्रावधान है । अनुच्छेद 11 के तहत अभिभावक माता-पिता या किसी भी अन्य व्यक्ति संगठन संस्था सहित को बाल विवाह संपन्न कराने भाग लेने वाले अथवा प्रोत्साहित करने पर भी सजा का प्रावधान है। अनुच्छेद 111 के तहत उपरोक्त सभी इस स्थिति में 2 वर्ष तक के सश्रम कारावास या रुपए 1 लाख रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है , किंतु महिला अपराध की स्थिति में उन्हें जेल करावास की सजा नहीं दी जा सकती है।

महिला अपराधी केवल ₹100000 तक जुर्माना की सजा की भागी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बाल कल्याण समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें बच्चों की देखभाल व सुरक्षा अधिनियम 2015 के तहत पीड़ित प्रभावित बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। जिसमें ऐसे बच्चे जिनके विवाह होने की संभावना है, बच्चे जिनकी शादी हो रही है बाल कल्याण समिति के अभाव में ऐसे मामले प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष लाए जाएंगे।

बिहार विभाग विशेष नियमावली 2006 के अंतर्गत मुखिया को विवाह निबंधक के रूप में नामित किया गया है। आहर पानी बचाओ अभियान के फाउंडर एमपी सिंहा ने लोगों से कहा कि जन जन में हरियाली लाने के लिए मिट्टी कटवा अतिक्रमण से मुक्त की आवश्यकता है। कार्यशाला में आए बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने का अनुरोध किया।

रेलवे कर्मचारी यूनियन ने सेवानिवृत साथी को दी विदाई, संगठन को मजबूत करने पर बल

नवादा : नवादा स्टेशन परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में 28 जनवरी गुरुवार को रेलवे कर्मचारी यूनियन नवादा शाखा की बैठक हुई। यूनियन के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि यूनियन के पूर्व शाखा मंत्री भागीरथ प्रसाद शामिल हुए। बैठक में यूनियन के संयुक्त शाखा मंत्री राकेश रंजन, संयुक्त शाखा मंत्री अवधेश कुमार सुमन समेत केजी सेक्शन के सभी विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

इस दौरान कर्मचारियों की समस्या पर बिंदूबार चर्चा की गई और उसे दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। सेवानिवृत हुए रेलवे कर्मचारी रामप्रसाद को विदाई दी गई। यूनियन की ओर से सेवानिवृत कर्मी को माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट किया गया। उनकी लंबी आयु की कामना की गई।

मौके पर नवादा स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी, तिलैया स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार, शेखपुरा स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास, काशीचक स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, यूनियन के पदाधिकारी शंकर कुमार, हिम्मत कुमार, कृष्णा राम, मुकेश रंजन, दयानंद प्रसाद, सुंदर कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

52 गांवों का रजाइन पइन का कायाकल्प होने की उम्मीद बढ़ी, डीपीआर बनाने को सर्वे शुरू

नवादा : जिले के रोह प्रखंड के 52गांवों के खेतों तक सकरी नदी का लाल पानी पहुंचाने वाले रजाइन पइन का जिर्णोद्धार होने की संभावना को बल मिला है। अस्तित्व खोता जा रहा पइन का सर्वे 28 जनवरी गुरुवार से शुरू किया गया है। ब्लॉक इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा डीपीआर बनाने को ले सर्वे कार्य शुरू दिया गया है।

स्थानीय विधायक के पहल पर सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन इस पइन के जिर्णोद्धार में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस कार्य के लिए विधायक की पहल से किसानों में भारी खुशी देखी जा रही है। पटना से आइ दो सदस्यीय टीम में शामिल दीपू कुमार और नितेश कुमार ने सर्वे कार्य शुरू किया है। इसके पूर्व इस कार्य का शुभारंभ उमाशंकर कुशवाहा, राहुल कुमार चुलबुल, दशरथ कुशवाहा, रवि कुशवाहा, अमीन राजेन्द्र प्रसाद ने सकरी नदी के रजाइन मुहाना पर नारियल फोड़कर किया।

इस पइन की सफाई से रोह के सिउर, समराइन, बघोर, डुमरी तथा इन पइनों से निकले वाली शाखा पइन रोहाइन का भी कायकल्प हो जाएगा। तब खेतों की सिंचाई होगी और किसानों को सीधा फायदा होगा। फिलहाल, सकरी नदी से खेतों तक पानी पहुंचाने में भारी परेशानी होती है। विधायक मो. कामरान ने लघु जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर इस पइन की उड़ाही के लिए ध्यान आकृष्ट कराया था।

बता दें कि इस पइन के जिर्णोद्धार के लिए आहर पइन बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक व जनहित विकास समिति के सचिव एमपी सिन्हा भी लंबे समय से अभियान छेड़ रखे थे। श्रीसिन्हा सर्वे कार्य शुरू होने पर खुशी जताई है तथा विधायक के पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि किसान हित में काम हो, मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दिव्यांग युवक की मौत, दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने से एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया।

बताया जाता है कि  नगर के डोभरा पर मोहल्ले से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रजौली की ओर जा रहे थे। तभी अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के समीप मोटरसाइकिल पेड़ में टकरा गई जिससे मौके पर मोटरसाइकिल सवार एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

अकबरपुर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में दोनों को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में शामिल एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान डोभरा मोहल्ले के दिव्यांग पुत्र सोनू यादव के रूप में की गई है वहीं घायल युवक एक ही घर के रोहित चौधरी व सुमन चौधरी बताया गया है।

दुकान का ताला तोङ ढाई लाख रूपये नकदी समेत सामानों की चोरी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर के दुकान का ताला तोङ चोरों ने ढाई लाख रूपये नकदी समेत सामानों की चोरी कर ली। नहर पर 28 दिनों के अंदर चोरी की यह चौथी बङी घटना है। आश्चर्य तो यह कि चोरी की सूचना दुकानदार को खुद पुलिस ने दी।

दुकान संचालक दीपक कुमार ने बताया कि चार बजे सुबह मेरे मोबाइल पर गश्ती पुलिस ने दुकान में चोरी की सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंचने के बाद पाया कि नकदी ढाई लाख रूपये समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी है । यहां तक कि चोरों ने सीसीटीवी तक अपने साथ ले जाने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए तैनात बहादुर ने दुकान से चंद कदम दूर पुलिस को दुकान में चोरों के घुसे होने की सूचना दी लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही। पुलिस चाहती तो चोरी की बङी घटना को टाल सकती थी। पुलिस के इस व्यवहार से दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है। बता दें जिले में चोरी की बढती घटनाओं से हर किसी को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।

तीन जिले के भाजपाईयों का जमघट कल, जायसवाल समेत कई नेता देंगे संगठन मजबूती का टिप्स

नवादा : जिला भाजपा कार्यालय में 30 जनवरी शनिवार को कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है। इस प्रशिक्षण वर्ग को क्षेत्रिय प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया गया है। जिसमें नवादा के साथ पड़ोसी जिला नालंदा व शेखपुरा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। शिविर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल,पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी आदि संबोधित करेंगे।

पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ग में नवादा से 40, नालंदा से 40 और शेखपुरा से 30 कार्यकर्ता भाग लेंगे। शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीयन शुरू होगा। शिविर का उद्घाटन 11 बजे होगा। शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।

उद्घाटनकर्ता पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव भाजपा की कार्यपद्धति और संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय पर अपना विचार देंगे। अगले सत्र में भाजपा का इतिहास विकास और विचार परिवार विषय पर सत्र होगा। फिर पंचायत चुनाव पर चर्चा की जाएगी। अंत में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्र को संबोधित करेंगे और 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव-भाजपा और हमारा दायित्व, व्यक्तित्व विकास और सोशल मीडिया के उपयोग विषय पर चर्चा करेंगे। हरेक सत्र के लिए सवा-सवा घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

नवादा के सांस्कृतिक विरासत में नाटक शिखंडी जोड़ेगा नया अध्याय

नवादा : 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गांधी इंटर विद्यालय के मुक्ताकाशीय मंच पर रंग संस्था नट्वांगम अपने नाटक शिखंडी को मंचित कर नवादा के सांस्कृतिक विरासत में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इसका निर्देशन करेंगे नवादा निवासी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के रजनीश कुमार। नवादा की भूमि पर रंगमंच का यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।

नाटक का लाइट डिज़ाइन करने के लिए राजधानी दिल्ली के ख्यातिप्राप्त प्रकाश परिकल्पक दिव्यांग श्रीवास्तव दिल्ली से नवादा आये हैं। युवा रंग निर्देशक रजनीश कुमार का मानना है कि नाटक शिखंडी की इस प्रस्तुति से नवादा के वैसे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा जो अभिनय को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। रंग निर्देशक रजनीश पिछले 15 वर्षों से सक्रिय रूप से रंगमंच से जुड़े हुए हैं तथा लगभग 50 नाटकों में एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। एक निर्देशक के साथ साथ रजनीश एक प्रशिक्षित मनोचिकित्सीय परामर्शदाता भी हैं।

वर्तमान में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में निर्देशन की पढ़ाई कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में रजनीश अपने शहर नवादा के प्रतिभावान युवाओं में विभिन्न कलाओं के हुनर की पहचान कर तथा उन्हें प्रशिक्षित करके क्षेत्रीय स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने की कोशिश करेंगे। इससे नवादा ज़िले का मान कला के क्षेत्र में भी बढ़ेगा। उन्हें इस आयोजन से एक उम्मीद यह है कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर की नाट्य प्रस्तुति को देखकर नवादा के युवाओं का रुझान भी अभिनय और रंगमंच के क्षेत्र में बढेगा तथा जो युवा नवादा से बाहर जाकर और पैसे खर्च कर अभिनय सीखने की कोशिश करते हैं उन्हें अपने शहर नवादा में ही अभिनय का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो पायेगा।

नाटक शिखंडी :-

नाटक का नाम शिखंडी है जिसे महाभारत के शिखंडी चरित्र को केंद्र में रख कर लिखा गया है। इसमें शिखंडी श्री कृष्ण की राजनीति और कूटनीति पर प्रश्न करता है। साथ ही यह नाटक शिखंडी को मात्र प्रयोग किये जाने वाला मनुष्य के रूप में प्रस्तुत कर उसे आज के वर्तमान से भी जोड़ता है।

जिस तरह पितामह भीष्म श्री कृष्ण की कूटनीति से भ्रमित होकर मृत्यु शैय्या पर लेट गए थे उसी प्रकार आज वर्तमान समय में भी आम जनता दूसरों द्वारा भ्रमित होकर शिथिल हो चुकी है। यह नाटक अतीत को वर्तमान से जोड़ते हुए भविष्य की एक तस्वीर बनाने की कोशिश मात्र है। नाटक 30 जनवरी को शाम 6 बजे शुरू हो जाएगा। बिना पास और मास्क इसमें प्रवेश वर्जित होगा। प्रवेश के लिये पास मंचन वाले दिन ही गांधी इंटर विद्यालय के गेट पर उपलब्ध होगा।

दो माह से खराब पडा है चापाकल

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा मोड़ के समीप दो माह से चापाकल खराब पडा हुआ है। यह पहाड़ी चापाकल नारदीगंज से नवादा जाने वाली सड़क मार्ग में कहुआरा मोड़ पर लगा हुआ है। इन दिनों चापाकल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। उक्त स्थल पर चापाकल खराब रहने के कारण स्थानीय लोगों को पानी के लिए भटकना पड रहा है,इसके अलावा आने जाने वाले राहगीरां को भी पेयजल की समस्या का समाना करना पड़ रहा है।उक्त स्थल पर यात्री शेड है,जहां पर वाहनों के ठहराव के साथ श्राद्धकर्म भी होता है।

पानी के अभाव में लोगों की समस्या बनी रहती है। कई दफा इस चापाकल को मरम्मति के लिए विभागीय पदाधिकारियों को भी ग्रामीणों ने ध्यान दिलाया,तब विभाग के ओर से हाल के दिनों में चापाकल मरम्मति के लिए मिस्त्री भी आये,लेकिन उनके द्वारा केवल खानापूर्ति की गयी,समस्या यथावत बनी हुई है। ग्रामीण दूधनाथ माहतो,दीनदयाल प्रसाद,राकेश कुमार,विजय प्रसाद समेत अन्य गा्रमीणों ने उक्त स्थल पर खराब पडे पहाड़ी चापाकल की मरम्मति करने के लिए विभागीय पदाधिकारी से मांग किया है,ताकि पेयजल की समस्या का निदान हो सके।

वरीय पदाधिकारी ने दिया निर्देश

नवादा : वरीय उपसमाहर्ता अंशु कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नारदीगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान अधिप्राप्ति के साथ ननौरा पैक्स चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दावा आपति का अवलोकन किया। साथ ही साथ कार्यो का संमीक्षा भी की गयी। समीक्षा के उपरांत उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों व कर्मियों को दिया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,बीएसओ दिनेश कुमार,बीपीआरओ उमेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

बाल-विवाह वह दहेज उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक

नवादा : शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता नवादा उज्वल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के तहत् गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी (संयोजक) ने बताया कि जिला के दोनों अनुमंडलों एवं सभी प्रखंडों में टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। सभी पंचायतों में भी टास्क फोर्स का गठन किये जाने का निर्देश था परन्तु सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स का गठन अब तक नहीं हो पाया है साथ ही अभियान के तहत् नवादा जिला बाल विवाह हेतु उच्च प्राथमिकता वाले जिले की सूची में है।

बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने बताया कि कुल 823 पंचायतों में किषोर एवं किषोरी समूहों का गठन किया गया है। महादलित विकास मिशन टोला सेवकों के माध्यम से इन समूहों में बाल विवाह, दहेज, किषोरो/किषोरियों में स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों पर जागरूक एवं सचेत करने का उद्देश्य है। अध्यक्ष महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि सभी स्तरों के टास्क फोर्स की बैठक सुचारू रूप से करायी जाय एवं इसका प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भी उपलब्ध कराया जाय।

अपर समाहर्त्ता द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किशोर/किशोरियों समूहों की बैठक विद्यालयों में मीना मंच एवं बाल संसद को आयोजित कराना सुनिश्चित किया जाय। जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम ने बताया कि विभाग को वार्षिक प्रतिवेदन भेजा जाना है, जिसके संबंध में निर्देश दिया गया कि विहित प्रपत्र सभी स्तरों के टास्क फोर्स को उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन की मांग की जाय जिसे सामेकित कर महिला विकास निगम को उपलब्ध कराया जा सके।

सर्वसम्मति से इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम, हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान आदि उपस्थित थे।

बस पङा से अबैध वसूली पर रोक की मांग

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में बस पङाव से की जा रही अबैध वसूली पर रोक की मांग प्रखंड प्रमुख ने जिला समार्हता से की है। इस बावत उन्होंने समाहर्ता यशपाल मीणा को आवेदन सौंपा है। प्रमुख सरोज देवी का आरोप है कि कोविड 19 के कारण जिला परिषद द्वारा वर्ष 20-21 की बंन्दोवस्ती नहीं करायी गयी। उप विकास आयुक्त ने पत्र जारी कर रजौली बीडीओ व सीओ को संयुक्त रूप से बस पङाव की वसूली का आदेश निर्गत किया है। बावजूद वर्ष 19-20 के ठेकेदार द्वारा राशि की अबैध वसूली का कार्य जारी रहा।

शिकायत के आलोक में निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने ठेकेदार द्वारा राशि की अबैध वसूली पर रोक लगा दी। तब सरकारी कर्मचारी द्वारा राशि की वसूली आरंभ की गयी। वर्तमान हालात यह है कि पुन: अधिकारियों की मिलीभगत से पुनः पूर्व के ठेकेदार द्वारा राशि की अबैध वसूली आरंभ कर दी गयी है। उन्होंने समाहर्ता से अविलम्व मामले की जांच कर सरकारी राजस्व की हो रही लूट पर अंकुश लगाने का अनुरोध करते हुए सरकारी कर्मचारी द्वारा राशि की वसूली सुनिश्चित कर कार्य आरंभ कराने की मांग की है।

समाहर्ता ने किया गोविन्द पुर का दौरा

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान वे धान अधिप्राप्ति के प्रगति कार्य को देखने पहुंचे। पैक्स गोदाम जहां उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिशा निर्देश दिया।

गोविन्दपुर प्रखंड में बने सामुदायिक पुस्तकालय पहुंचने पर वहां की मुखिया अफरोजा खातुन के द्वारा जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वे सामुदायिक पुस्तकालय की सभी सुविधा से अवगत हुए। भ्रमण के दौरान वे चेक पोस्ट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने आरटीपीएस काउन्टर एवं कौशल युवा केन्द्र का भी मुआयना किया एवं संबंधित कर्मियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कार्य के दौरान पैक्स धान अधिप्राप्ति के कार्य प्रगति को लेकर पैक्स गोदाम एवं व्यापार मंडल का निरीक्षण करेंगे।इस कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधित किसानों से मिलकर फिडबैक लेंगे एवं किसानों को धान बिक्री हेतु प्रेरित भी करेंगे।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्रान्तर्ग बने सामुदायिक पुस्तकालय का फिडबैक प्राप्त किया गया साथ ही संबंधित प्रखंड के पंचायतों में नये सामुदायिक पुस्तकालय हेतु भवन को भी चिन्हित किया गया। अंचलाधिकारी द्वारा निर्देश के आलोक में अपने-अपने अंचल अन्तर्गत पब्लिक लैंड की भी जांच की गयी। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में आज सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति हेतु पैक्स गोदामों का निरीक्षण, सामुदायिक पुस्तकालय का निरीक्षण, नये सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण हेतु भवन का निरीक्षण किया।

31 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने थाना अंतर्गत पेस गाँव मे छापेमारी के दौरान मालो देवी एवं अर्जुन मांझी के घर से कुल 31लीटर देशी महुआ शराव बरामद किया। इस क्रम में करीब 315 लीटर जमीन में गाडा मीठा गुड घोल को विनस्ट किया गया।

दोनों अभियुक्त पुलिस को देख कर घर छोड कर पहले ही भागने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पेस गांव में व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली सूचना के आलोक में अनि दीपक राव व ऋषिकांत सिंह के साथ पुलिस बल ने घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें अलग-अलग कमरे से शराब बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here