29 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

सड़क हादसे में पत्रकार समेत दो की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी थानान्तर्गत बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की देर रात खड़े कंटेनर में कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पत्रकार सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर कार्य में लापरवाही बरतने एवं मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाई-वे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप शवों के साथ सड़क जाम कर आगजनी की तथा घंटो यातायात बाधित कर दिया|

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत एवं स्थानीय थाना से पुलिस बल अपने घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. मृतक पत्रकार गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह है जबकि दूसरा मृतक उसी थाना के धमानिया ग्राम के राइस मिल मालिक सुरेंद्र शुक्ला का 30 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर शुक्ला है।

swatva

मृतक कुणाल सिंह के बड़े भाई विशाल सिंह ने बताया कि वह दोनों गुरुवार की शाम आरा शहर के निजी होटल में एक बर्थडे पार्टी समारोह में शामिल होने गए थे. वापस लौटने के दौरान वे लोग गड़हनी पहुंचे. जिसके बाद गौरी शंकर शुक्ल अपने दोस्त कुणाल सिंह को उनके घर छोड़ने बराप जा रहे थे. इसी दौरान बगवां रेलवे क्रासिंग के समीप खड़े कंटेनर में कार ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने स्थानीय थाना इंचार्ज पर कार्य में लापरवाही बरतने के लिए उन पर विभागीय कार्रवाई करने एवं मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन पूर्व से ही यह कंटेनर रेलवे क्रासिंग के समीप पड़ा है. लगातार हमलोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना इंचार्ज से भी की थी पर इसपर कोई कार्रवाई नही हुयी| गुरुवार की शाम भी ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत की गई थी. बावजूद इसके कंटेनर को नहीं हटाया गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने देर रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर बडहरा थानान्तर्गत एकौना गाँव स्थित पाक्स गोदाम के पास छापेमारी कर 270 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि देशी शराब कारोबारी एकवना गांव के दियारा क्षेत्र से शराब लेकर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अचानक छापेमारी शुरू कर दी।

इसके बाद दर्जनों शराब कारोबारी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जबकि दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने 270 लीटर देसी शराब के साथ पैक्स गोदाम एकवना गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी मुन्ना पासवान और सत्येन्द्र सिंह को जेल भेज दिया। इनके साथ एक हीरो होंन्डा बईक भी जब्त की गयी है|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here