मृतक किशोरी के परिजन से मिल विधायक ने दी सांत्वना
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में सोमवार को धान के पूंज में बुरी तरह जलकर हुई रंजीत साव की पुत्री अनुष्का कुमारी की मौत के घटना के बाद स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान मननपुर गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस दरम्यान विधायक ने अपने समर्थकों के संग घटनास्थल का भी जायजा लिया।
इसके बाद विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी तथा निजी तौर पर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया। विधायक मोहम्मद कामरान ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि यह काफी दर्द विदारक व दिल दहला देने वाली घटना है। मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,पैक्स अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव,अरविंद साव,मुजफ्फर अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड के रानीबाजार में संचालित भटनागर कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में 7 फरवरी को आयोजित दसवीं एवं बारहवीं स्तर के प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी योगी त्यागनाथ ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सफल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि परिणाम की बगैर चिंता किए नियमित एवं योजनाबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को अभ्यास करते रहना चाहिए। योजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में किया गया प्रयास हमेशा सफल होता है। उन्होंने इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन करने के लिए कोचिंग संचालक का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रतिभाओं को तलाशने के लिए ही मंच की आवश्यकता होती है। मौके पर संचालक सतीश कुमार भटनागर,प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
कौआकोल में खुला प्रदूषण जांच केंद्र
नवादा : जिले के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोगाचक गांव में अवस्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को माँ जगदम्बा प्रदूषण जांच केंद्र का उदघाटन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखण्ड उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव ने फीता काटकर किया। प्रोपराइटर संजीत कुमार ने बताया कि इस जांच केंद्र पर अब सभी तरह के वाहनों के प्रदूषण का जांच होगा इसका सर्टिफिकेट मिलेगा।
बता दें कि कौआकोल में इसके पूर्व प्रदूषण जांच केन्द्र नहीं रहने से वाहन चालकों को प्रदूषण जांच के लिए नवादा या पकरीबरावां का दौड़ लगानी पड़ती थी। मौके पर सरौनी मुखिया छोटेलाल यादव,शिक्षक मुकेश कुमार,पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर पासवान आदि मौजूद थे।
श्रमदान करने वाले लोगों को ग्राम निर्माण मण्डल ने किया सम्मानित
– जल संरक्षण कर जलवायु परिवर्तन पर रोक संभव :- अरविंद
नवादा : जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पानी को बचाना अति आवश्यक है और पानी को बचाने के लिए जंगल का संरक्षण बहुत ही जरूरी है। पानी और जंगल तभी बचेंगे, जब पानी के स्रोतों और पानी संग्रह करने वाले संरचना का निर्माण और मरम्मत किया जाएगा।
उक्त बातें ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कौआकोल प्रखण्ड के उग्रवाद प्रभावित गायघाट गांव में श्रमदान करने वाले ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज गांव के लोगों को भी यह बात विभिन्न माध्यमों से समझ में आ रही है कि जल संरक्षण कर जलवायु परिवर्तन पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि इस दिशा में लोग अब प्रयास भी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री कुमार ने बताया कि इसी क्रम में ग्राम निर्माण मंडल के पहल पर गायघाट एवं झिलार के 87 लोगों द्वारा चेक डैम का निर्माण एवं तालाब का गहरीकरण का कार्य तीन दिनों तक श्रमदान से पूरा किया गया। जिसके बाद दिल्ली की दाता संस्था “गूंज” के सहयोग से ग्राम निर्माण मंडल द्वारा “काम के बदले सम्मान” योजना के तहत झिलार गांव को केंद्र बनाकर सभी 87 लोगों के बीच राशन का पैकेट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर डॉ० भारत भूषण शर्मा, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नु समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
ट्रक ने टोटो पर सवार लोगों को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत
नवादा : नगर के नवादा-कादिरगंज पथ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अनियंत्रित ट्रक ने टोटो गाड़ी को रौंद डाला है। इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना नवादा नगर के कादिरगंज रोड में कन्हाई स्कूल के पास घटी है।
बताया जा रहा है कि ट्रक नवादा आ रही थी जो ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक यात्री भरी टोटो को रौंद डाला। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना में ड्राईवर के साथ एक पुरुष और एक महिला की मौत होने की सूचना है। वहीं एक अन्य बच्चे के घायल होने की सूचना है।
दुर्घटना के बाद नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा । घटना रात्रि 11 बजे होने के कारण सहायता के लिए आदमी नहीं मिला तो गुड्डू सिंह ने पुलिस का सहयोग करते हुए ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में मदद किया। बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में मृत शवों का पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस टोटो चालक एवं अन्य की पहचान के बारे में पता कर रही है।
परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच कर वसूला गया जुर्माना
नवादा : नगर के सद्भावना चौक राजमार्ग संख्या 31पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन के नेतृत्व में सघन वाहन जांच के क्रम में जुर्माने की वसूली की गयी। वाहन जांच के क्रम में चौक अस्त व्यस्त हो गया। चारों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी । यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोपहिया से लेकर चारपहिया समेत सभी वाहनों की जांच में बगैर कागजात, हेलमेट व मास्क के साथ सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। राशि जमा करने वालों वाहनों को मुक्त कर दिया जबकि राशि जमा नहीं करने वालों के वाहनों को जब्त किया गया है। वाहन जांच से मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नवादा-हिसुआ पथ पर बड़ैल के पास ऑटो पलटने से युवक की मौत,कई जख्मी
नवादा : नवादा से हिसुआ जाने वाली सड़क मार्ग पर बुधवार को बड़ैल गांव के समीप ऑटो पलटने से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के उमरांव बिगहा गांव निवासी राम नरेश चौहान के पुत्र मंटू चौहान के रूप में की गई है।
बताया गया कि यात्रियों को लेकर ऑटो नवादा से हिसुआ की तरफ जा रही थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गई। हादसे में मंटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य यात्रियों को भी चोटें आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। युवक डीजे संचालन के पेशे से जुड़ा बताया गया है। युवक की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।