Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

27 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

मोदी हेल्थ फिटनेस से जुड़ी मुहिम में साइकिलिंग भी शामिल

छपरा : स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से साइकिल चलाना आवश्यक है। मनुष्य के जीवन में साइकिल की अहमियत आज भी कायम है। उक्त बातें सिविल सर्जन ने सारण साइकिलिंग संघ के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही।

वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सारण साइकिलिंग संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थ फिटनेस के लिए कई मुहिम चला रहे हैं। इस मुहिम में साइकिलिंग भी शामिल है। उन्होंने सारण जिला साइकिलिंग संघ के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुनीतेश्वर, संघ के उपाध्यक्ष अमन राज, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी आदि ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर समाजसेवी सुधांशु रंजन, जमादार राय, संजीव चौधरी, अमरेंद्र सिंह, रविशंकर उपाध्याय,खेल प्रशिक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया।

सारण साइकिलिग संघ के सचिव प्रभातेस पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बच्चो की प्रतिभा निखर के बाहर आती है और वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पे अपना नाम रौशन करता है।मुख्य संरक्षक ई० सच्चिदानंद राय ने सफल आयोजन हेतु सभी आयोजन मंडल के सदस्यों को धन्यबाद संदेश भेजा।

प्रतियोगिता के परिणाम :

यूथ गर्ल में अमृता कुमारी- प्रथम, सुहानी कुमारी- द्वितीय, सब जूनियर गर्ल में वनिता कुमारी- प्रथम, सविता कुमारी- द्वितीय, जूनियर गर्ल में मंजू कुमारी- प्रथम, संजू कुमारी -द्वितीय, यूथ बॉयज में रोहित कुमार चौरसिया- प्रथम, ऋषभ राज द्वितीय, सब जूनियर वर्ग में विकास कुमार यादव- प्रथम, आशीष कुमार -दितीय, जूनियर बॉयज में महावीर यादव- प्रथम रजनीश कुमार मिश्रा -द्वितीय स्थान पर रहे।

स्काउट गाइड को लेकर रूबी पर्वत ने की कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात

छपरा : भारत स्काउट और गाइड सीनियर विंग रोवर रेंजर यूनिट को यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज में खोलने के लिए भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यरत वैगस कोडिनेटर सुश्री रूबी पर्वत ने की माननीय कुलपति से की मुलाकात भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यरत वैक्स कोऑर्डिनेटर सुश्री रवि पर्वत और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात की तथा स्काउट गाइड के यूनिट को कॉलेज में खोलने हेतु की विस्तृत चर्चा जिसके तहत स्काउट गाइड के सीनियर विंग रोवर/ रेंजर के प्रशिक्षण को कॉलेज होना क्यों आवश्यक है।

उनके फायदे को भी बताया गया तथा दैनिक, व्यवहारिक और शैक्षणिक महत्व पर भी चर्चा की। जिसके बाद माननीय कुलपति ने नियमानुसार तुरत कार्य करने का आस्वासन भी दिया। अंत में संस्था के प्रतीक चिन्ह को माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली को देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रो० हरिश्चन्द्र सी सी डी सी प्रो यू एस ओझा डी एस डब्लु, कर्नल एस एन झा कुल सचिव सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे

गरीब ,मजदूर लोगों के बीच किया गया कंबल वितरण

छपरा : रिविलगंज थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में बढ़ते ठंड को देखते हुए अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और पुत्र इंजीनियर आर्यन राज उर्फ बिट्टू कुमार के द्वारा महम्मदपुर और मुबारकपुर गांव के जरूरतमंद, गरीब ,मजदूर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कमल मिलने के बाद गरीब मजदूर लोगों ने दिलीप कुमार और उनके पुत्र को आभार व्यक्त किया . उन्हें स्वस्थ और सुखद दीर्घायु रहने का भगवान से कामना भी किया। आपको बताते चलें कि शिक्षक श्री दिलीप कुमार के 1 पुत्र आर्यन उर्फ बिट्टू है जिनका शादी महज अब से कुछ ही दिन पहले हुआ है। शादी के बाद से लगातार गरीब मजदूर असहाय लोगों के बीच शिक्षक और पुत्र के द्वारा इस तरह के सेवा दिया जा रहा है।