रफ्तार का कहर, ट्रक व ई रिक्शा की टक्कर में महिला समेत तीन की मौत

0

नवादा : नगर के नवादा-कादिरगंज पथ पर रेलवे क्राॅसिंग के काली मंदिर के पास ट्रक व ई रिक्शा की सीधी टक्कर में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा समेत दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृतकों में दो की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पुलिस मोबाइल फोन के सहारे मृतक की पहचान में लगी है।

दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसे बाद में नवादा पुलिस ने क्रेन के जरिये निकाला। घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोङ भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौजूद किसी भी शख्स को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला।

swatva

सभी मृतक एवं घायल ट्रक एवं ई रिक्शा के नीचे जा दबे, जहां स्थानीय लोग एवं एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा उन्हें निकाला गया और सभी को अस्पताल भेजा। दुर्घटना में जख्मी अनिल कुमार ने बताया कि पटना से वे अपने बेटे का इलाज करा लौट रहे थे और बस स्टैंड से ई रिक्शा लेकर अपने घर तीन नंबर स्टैंड जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद जोरदार टक्कर हुई और कुछ समझ नहीं आया।

दुर्घटना में उनकी पत्नी सीमा कुमारी की मौत हो गयी और उनके बच्चे को गंभीर चोटें आई। घटना में मृत दो अन्य व्यक्ति की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि एक मृतक ई-रिक्शा ड्राइवर है और दूसरा यात्री है। पुलिस ने मृतक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है। फोन के जरिये पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।

गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है। क्रेन के जरिये ट्रक को निकालकर यातायात बहाल करा दिया गया है। मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और सभी आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here