Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

27 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

पत्रकार को मातृशोक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार सह 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश दास की 100 वर्षीय मां भगवतीया देवी का अहले सुबह निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक संतप्त परिवार सांत्वना देने का तांता लगा रहा। ग्राम बैरियाटाङ निवासी 100 वर्षीय मां का लम्बी बीमारी के बाद आज अपने पैतृक निवास पर देहांत हो गया। मृतका अपने पीछे कुल 32 परिवारों पुत्र-पुत्री ,पोते ,परपोते का भरापूरा परिवार छोड़ गयी है। उनका अंतिम संस्कार अकबरपुर खुरी नदी में किया गया।

उनके निधन पर मुखिया कांति देवी, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, जद यू के पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद वर्मा, भाजपा नेता विनोद कुमार वर्मा, समाजसेवी भोली सिंह, नवीन कुमार उर्फ घंटू, भाजपा अध्यक्ष मिथलेश सिंह, जद यू अध्यक्ष रंजीत पटेल, प्रदीप सिंह, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, ललन सिंह, ललन कुशवाहा समेत पत्रकारों आदि ने संवेदना प्रकट करते परिजनों को सांत्वना दी है।

छोटकी अमांवा की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कझिया क्रिकेट क्लव के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए फायनल मैच में छोटकी अमांवा की टीम ने नवादा अंसार नगर को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता व उप विजेता टीम को हसुआ विधायक नीतू कुमारी ने ट्राफी प्रदान किया।

छोटकी अमा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जबाब में खेलने उतरी नवादा अंसार नगर की टीम मात्र 12 ओवर में ही घुटने टेक दिया। इस प्रकार अमा की टीम ने ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। मौके पर भावी जिला परिषद उम्मीदवार पिंटू कुमार ,परतो करहरी मुखिया प्रतिनिधि पप्पू जी, लेदहा मुखिया उदय पासवान समेत काफी संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

खेतों तक नदी का पानी पहुंचाने के भागीरथी प्रयास के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुए एमपी सिन्हा

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के इंटर विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समाराेह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें कई सामाजिक कार्यकर्ता तो कई शासन-प्रशासन के अंग हैं। झंडाेतोलन के बाद एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रोह प्रखंड क्षेत्र में 52 गांवों की खेतों तक सिंचाई के लिए सकरी नदी का पानी पहुंचाने के भागीरथी प्रयास के लिए एमपी सिन्हा को सम्मानित किया गया।

श्री सिन्हा ने रजाइन व उसके शाखा पइन के माध्यम माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाकर जलस्तर को बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया है। इसी प्रकार सिरदला प्रखंड के गुलाबचंद दास भी सम्मानित हुए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआ के प्रधानाध्यापक पद पर रहते हुए कम संसाधन के बावजूद शैक्षणिक कार्य एवं कोरोना महामारी से बचाव में लोगों को जागरुक करने के लिए सम्मानित किया गया।

अकबरपुर प्रखंड के विनय कुमार को वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम जमीन में अधिक पैदावार करने की नई विधि की लोगों को जानकारी देने, नरहट प्रखंड के चंद्रिका राम को फुटबॉल के खेल में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने, गोविंदपुर प्रखंड के गुंजन बिहारी को भोजपुरी फिल्मों में गाए गीतों से नवादा जिले का नाम रोशन करने व रजौली प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय रजौली में पदस्थापित कार्यपालक सहायक अमन राज को कोरोना काल में राशन कार्ड निर्गत करने में सराहनीय कार्य करते हुए आपूर्ति विभाग के कार्य का समय पर निष्पादन करने, रजौली प्रखंड के दिवाकर प्रसाद गुप्ता को बिजली बचाओ अभियान के तहत एलईडी बल्ब निर्माण कर स्थानीय स्तर पर व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार मेसकौर प्रखंड के कनीय अभियंता उदय शंकर को मेसकौर प्रखंड में जल की समस्या को दूर करने के प्रयासों, रजौली अंचल के सीओ अनिल कुमार राज्य स्तर पर दाखिल खारिज मोटेशन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किए गए। रजौली बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा कोरोना काल में बिना किसी भय के राज्य की सीमा पर आए लोगों के लिए दूत बनकर खड़ा रहे और उनकी सेवा में लगे रहे इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व सामाजिक लोग मौजूद थे।

शिक्षा है अनमोल धन-थानाध्यक्ष

नवादा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को थाना परिसर में अनुसूचित बच्चों के बीच पाठय सामाग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने नारदीगंज बाजार के अनुसूचित टोले के 65 छात्र व छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम थानाध्यक्ष के सौजन्य से किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा शिक्षा अनमोल धन है,शिक्षा से बढकर दूसरी कोई चीज नहीं है, आपसब बच्चे देश का भविय है। सभी बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे, ताकि पढ़ लिखकर राष्ट्र, समाज व परिवार के लिए अच्छे कार्य कर सकें। आपलोग पढ़गे, तभी आपसब अपने अधिकार को समझ पायेंगे। विद्यालय प्रतिदिन जाया करें। विद्यालय जाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। बच्चे शिक्षित होकर समाज को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे,इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,बीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,मास्टर टेनर अनिलेश कुमार,सरपंच प्रवेश रविदास, समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। इस दौरान नीतीश कुमार,विकी कुमार,राहुल कुमार,अवधेश कुमार, राकेश कुमार,रजनी कुमार,मनीषा कुमारी,सलोनी कुमारी कें अलावा 65 छात्र व छात्राओं को पाठ्य सा्मग्री दिया गया। पाठय सामग्री पाकर बच्चे गद्गगद हो गये।

शिक्षको को चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नवादा : चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण छिजित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगज में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ महेश्वर रविदास,लेखापाल सुधीर कुमार,बीआरपी अशोक कुमार,सुबोध कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यह कार्यक्रम 27 से 30 जनवरी तक दिया जायेगा।

प्रशिक्षक के रूप में राजकीय बुनियादि विधालय नारदीगंज के विज्ञान शिक्षक पल्लवी लीशा,प्राथमिक विधालय मटिहानी के शिक्षक दिनेश कुमार के माध्यम से उपस्थित 32 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में नारदीगंज प्रखंड के 16 हिसुआ के 9 मेसकौर के 6 सिरदला के 1 नामित शिक्षक को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है।

प्रशिक्षक ने बताया कि जो बच्चे विधालय से बाहर है,उन्हें कारण सहित निराकरण करना है,साथ ही साथ विद्यालय के मुख्यधारा से जोडने के लिए प्रयास भी करना हैं। प्रशिक्षण के उपरांत अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के छिजित बच्चे का सर्वे करना है, जिसमे 6 से 14 आयु वर्ग का होना चाहिये। साथ ही साथ विद्यालय मे छिजित बच्चों गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर जानकारी देने का काम आपसबो की जिम्मेवारी है।

लेखापाल श्री कुमार ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। मौके पर नामित शिक्षक में सोनी कुमारी, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कूमार चौधरी, रामचंद्र कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, सुनील कुमार, प्रभाकर रंजन समेत अन्य प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें ह।