रिटायर्ड पालामिलिट्री वेलफेयर कैंटिन में लाखों के सामानों की चोरी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनावां शिवनगर मोहल्ला में चोरी की एक बड़ी घटना हुई। जहां रिटायर्ड पालामिलिट्री वेलफेयर कैंटिन में चोरी हो गई। नकाबपोशों ने कैंटिन की दीवार काटकर घटना को अंजाम दिया। करीबन दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के सामान की चोरी की गई। सीसीटीवी की जांच में दो नकाबपोश घटना में शामिल दिख रहा है। एक अंदर घुसकर चोरी कर रहा था जबकि दूसरा बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। घटना की रिपोर्ट नगर थाना में दर्ज कराई गई है। अज्ञात चोरों को आरोपी बनाया गया है। नगर थाना इलाके में आए दिन चोरी की घटनाओं ने पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया है।
कैंटिन संचालक कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर निवासी शिवकुमार सिंह ने बताया कि करीबन छह महीने पहले कैंटिन खोली गई थी। यहां से अर्द्धसैनिक बल और उनके परिवार के सदस्य खरीदारी करते हैं। रविवार को कैंटिन बंद कर घर चले गए थे। साेमवार की सुबह कैंटिन का ताला खोलकर अंदर गए तो सामान तितर-बितर पाया गया। कैंटिन का हाल देख वे भौंचक रह गए। जांच-पड़ताल में पता चला कि दीवार काटकर घटना को अंजाम दिया गया।
नवादा नगर सहित जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस उद्भेदन नहीं कर पा रही है। ऐसे में अपराधियों का मनोबल टूट नहीं रहा है। इसी माह मुफस्सिल थाना इलाके में जेवर की दो दुकानों में लाखों रुपये की चोरी हुई थी। धमौल थाना इलाके के धमौल बाजार में भी दो जेवर दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी और गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
फर्जी शिक्षक नियोजन के दोषी पदाधिकारियों पर होगी एफआइआर
– जिला परिषद शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में 2018 में 109 शिक्षकों के हुए फर्जी नियोजन में शामिल पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। जिला परिषद की शिक्षा समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया । जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में 21 एजेंडो पर चर्चा की गई।
समिति के अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि वारिसलीगंज प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा वर्ष 2018 में शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार नवादा के निर्णय में जोड़-तोड़ एवं छल कर 109 अवैध शिक्षकों का नियोजन कर दिया गया था। नियोजन हाल में निरस्त कर दिया गया है, लेकिन इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मियों को दंड मिलना जरूरी है।
बैठक में नियोजन इकाई के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में इंटर विद्यालय गोपालपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार के ऊपर डीईओ की कारवाई को सीडब्लूजेसी संख्या-8271-2020 में क्षेत्राधिकार से परे बताने के आलेाक में सभी कारवाई को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। शिक्षक अजीत कुमार को पुन: पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य राजकिशोर प्रसाद, सुनैना देवी, गौतम कपूर, डीईओ संजय कुमार चौधरी, डीपीओ व साधनसेवी शामिल थे।
नवादा में सरकारी से लेकर निजी क्षेत्रों में फहराया गया शान से तिरंगा
नवादा : जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर शान से तिरंगा लहराया। नवादा कोर्ट परिसर में जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने झंडोतोलन किया। जिला का राजकीय समाराेह हरिश्चंद्र स्टेडियम में अायोजित हुआ। जहां सुबह 9 बजे डीएम यशपाल मीणा ने राष्ट्रध्वज को फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इसके पूर्व उन्होंने पुलिस जवानों व स्कूली छात्रों के संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।
मौके पर डीएम ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज नगर क्षेत्र को विस्तारित किया गया है। नवादा को नगर निगम बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। कोरोना को लेकर इस बार झांकी की प्रस्तुति नहीं की गई।
डीएम ने हर घर नल का जल, एनएच 31 व एनएच 62 के फोरलेनिंग सहित अन्य सड़क परियाेजना, राजस्व में 91 प्रतिशत से अधिक दाखिल-खारिज के मामलों को निपटाने, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, जल जीवन हरियाली, विद्युत, भवन निर्माण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामुदायिक पुस्तकालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा आदि मौजूद थे।
मौके पर कई शिक्षकों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग की ओर से पंकज कमलिया को पपिता की खेती के लिए सम्मानित किया गया। यहां के बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट में भी झंडोतोलन किया। इसी प्रकार जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष पिंकी भारती, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम उमेश कुमार भारती ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
राजनीतिक दलों में राजद कार्यालय में अध्यक्ष महेंद्र यादव, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष संजय कुुमार मुन्ना, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने झंडोत्तोलन किया। गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सचिव डॉ शैलेश कुमार, माॅडर्न इंग्लिश स्कूल में निदेशक डॉ अनुज कुमार ने झंडोतोलन किया।
रजौली अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य समारोह इंटर विद्यालय में मनाया गया । एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने झंडोत्तोलन कर संयुक्त परेड की सलामी ली । दीपक कुमार मुन्ना ने कार्यक्रम का संचालन किया । मौके पर कई लोगों को विशेष कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।
अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने व थाना में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, कांग्रेस कार्यालय में रामरतन गिरी, भाजपा कार्यालय में गगन, जद यू कार्यालय में सुनीता कुमारी , यादव महासभा कार्यालय में संजय कुमार ने झंडोत्तोलन कर लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया ।