लियो भारती एवं लियो सुमन ने रक्तदान करवा बचाई जरूरतंद की जान
छपरा : कहा जाता है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है। इस वाक्य को लियो फेमिना की सदस्य लियो भारती एवं लियो सुमन ने सच साबित किया। रात 07 बजे के करीब रक्तदान करवा कर जरूरतंद व्यक्ति की जान बचाई। शहर के एक बुजर्ग व्यक्ति जो की कमी से जूझ रहे थे। उन्हे A- की जरूरत थी। सुबह से उनके घर वाले परेशान हो चुके थे रक्त के लिए। शाम मे लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती के पास शाम मे फोन आया कि A- ब्लड की जरूरत है।
बताते चले की लियो फेमिना की सचिव लियो सुमन के बड़े भैया महेश कुमार जिनका ब्लड A- है, उनसे कहा गया तो बिना समय गंवाए, अपने मित्र संदीप कुमार के साथ ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया एवं उनसे प्रेरित हो कर उनके मित्र संदीप कुमार ने भी रक्तदान किया। साथ ही साथ जिन्हें रक्त चाहिए उनके पोते सिद्धार्थ ने भी पहली बार रक्तदान किया। इस मौके पर लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, लियो सुमन, महेश, संदीप, सिद्धार्थ आदि लोग मौजूद।
17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा
छपरा : जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।
योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराई जा रही है। गोल्डन कार्ड बनाने में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें सभी पंचायतों के आरटीपीएस केंद्रों पर 15 दिनों तक ई-गोल्डन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पखवाड़ा के दौराना लाभुकों के नि:शुल्क गोल्डेन हेल्थ ई कार्ड बनाये जाएंगे।
सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि इस आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र लाभार्थी परिवार के सदस्यों को वार्ड सदस्य के सहयोग से मोब्लाइज किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है।
इस मौके पर जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानू शर्मा, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार, आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार यादव, जिला समन्वयक नीरज कुमार, आईटी मैनेजर अभिनय कुमार, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, पूर्णिया के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धमेंद्र रास्तोगी समेत अन्य मौजूद थे।
1396260 लाभुकों को ई-गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सारण जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 13.96 लाख लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं 2. 54 लाख से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ देना है। अब तक सारण जिले में 1.36 लाख (10 प्रतिशत) लाभुकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही 60126 परिवारों को वेरीफाइड किया जा चुका है। सारण जिले में इस योजना के तहत अब 4600 लाभुकों ने इलाज कराया है। इस इलाज में सरकार के तरफ से लगभग 4. 65 करोड़ रूपये खर्च किया गया है।
पखवाड़ा को सफल बनाने में मीडिया की भूमिका अहम :
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने में मीडिया भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि जब पखवाड़ा चलेगा तब तक अपने खबरों के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना की जानकारी समुदाय तक पहुंचाते रहने की आवश्यकता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी हो और इस योजना का लाभ ले सकें।
देश के किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं 5 लाख रूपये तक का इलाज :
आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार यादव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक देश किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते है। यह सुविधा उन अस्प्तालों में मिलेगी जो इस योजना के तहत पंजीकृत है। सारण जिले में 5 निजी व 15 सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत है। जहां पर मरीजों को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इसमें निजी अस्पताल अखंड ज्योति आंख अस्पताल, अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय, श्री सिद्धी विनायक मेटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर, सारण् नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, मीरा हॉस्पिटल शामिल है। वहीं सदर अस्पताल समेत 15 सरकारी अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जाता है।
2011 के जाति जनगणना के सर्वे के अनुसार चयनित लाभार्थियों को मिलेगा लाभ :
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।
गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात :
जिला आईटी मैनेजर अभिनय कुमार ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
शशिकान्ततिवारी शशिधर की नियुक्ति पर आनन्द सागर में डूबा संस्कृत समाज
छपरा : जलालपुर प्रखण्ड के सुकसेना ग्राम निवासी पं० योगीश दत्त तिवारी जी के सुपुत्र डॉ० शशिकान्ततिवारी शशिधर की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल हरियाणा में संस्कृत दर्शन के पद पर होने से संस्कृत समाज आनन्द सागर में डूब चुका है। डॉ० तिवारी ने अपनी पूरी पढाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से की है तथा इनको यूजीसी नेट परीक्षा में जे आर एफ भी प्राप्त है।
डॉ० तिवारी संस्कृत भाषा के आशुकवि भी हैं। इनके लगभग आठ मौलिक काव्यग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं एवं पिछले वर्ष इनको उत्तर प्रदेश सरकार ने साहित्य रत्न अलंकार से सम्मानित भी किया है। डा तिवारी अपनी इन उपलब्धियों का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को समर्पित किया है। इनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रखण्ड सहित जिले के समस्त जनमानस हर्षोल्लास से भर गया है।चूकि डॉ० तिवारी युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं अत: डॉ० हरेराम शास्त्री सहित अनेक विद्वानों ने उनको इस अद्भुत उपलब्धि पर शुभकामना एवं बधाई दी है।
माधुरी कुमारी को दिया गया गढ़खा महिला प्रकोष्ठ का पर भार
छपरा : सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा के द्वारा शहर के झुनझुन पैलेस साढा ढाला में अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह तथा दिनेश कुमार सिंह प्रधान सचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां संघ के दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने अपना पदभार ग्रहण किया। जिसमें शिखा सिन्हा को जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षपद पर मनौनीत किया गया।
माधुरी कुमारी को गढ़खा महिला प्रकोष्ठ का पर भार दिया गया। वही मढौरा नगर अध्यक्ष के रूप में शशि शेखर को मनोनीत किया गया, जहां रिविलगंज केशव नारायण यादव को मांझी पप्पू कुमार को और सोनपुर नगर अध्यक्ष नीरज दुबे को तथा दरियापुर अध्यक्ष के रूप में बिंदेश्वर सिंह को मनोनीत किया गया। वही इस अवसर पर प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने सभी मनोनीत सदस्यों को धन्यवाद दिया जबकि अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने अभिनंदन और स्वागत किया, साथ ही अभय कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया जहां जिले के सैकड़ों शिक्षक कार्यक्रम में शामिल है।