14 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में जदयू सलाहकार समिति की बैठक की गई

छपरा : दहियावां स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में जनता दल यूनाइटेड, सारण के सलाहकार समिति की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ काम करने के साथ आगे की रणनीति पर कैसे काम करें महत्वपूर्ण सुझाव दिया साथ ही जिला मे संगठन कैसे मजबूत हो इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया है।

इस बैठक का संचालन मनोज सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल रहीम राइन ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से ललन देव तिवारी महेश सिंह ,मनोज मिश्रा ,भोला सिंह, मन्नु गिरी ,धर्मेंद्र सिंह उर्फ डब्लू काका ,बृजेश सिंह गोविंद सिंह ,महेंद्र सिंह पवन सिंह रविंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता अंबे शर्मा शंकर चौधरी ,वीरेंद्र मांझी, दीपक कुमार सिंह ,पवन वर्मा, प्रभाष शंकर, ओमनाथ भारती दीपक हुड्डा विनोद सिंह कन्हैया मिश्रा, विनोद पटेल, विवेक राठौड़, पंकज तिवारी, सुपन राम, सिकंदर गिरी, इत्यादि थे।

swatva

“सोहम् परिवार” ने राम मंदिर निर्माण को लेकर ₹1 लाख 25 हजार 1सौ 25 रुपये का दिया सहयोग राशि

छपरा : शहर के सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहने वाली परिवार “सोहम् परिवार” ने आज एक कार्यक्रम के दौरान अयोध्या राम मंदिर निर्माण में इकट्ठा किए जा रहे धन संग्रह कार्यक्रम में ₹1 लाख 25 हजार 1सौ 25 रुपये का मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दिया। जहां मौके पर शिक्षाविद शंभू कमलाकर मिश्र तथा छोटे भाई जट्टी विश्वनाथ मिश्र ने सामूहिक रूप से धन संग्रह समिति के सदस्यों चेक सौंपा तथा मौके पर इस नेक काम में सबको सहयोग करने की भी अपील और उन्होंने कहा कि हमारे तीन चार पीढ़ियों से इस मंदिर की विवाद को देखता आया है।

लेकिन, वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा जिसकी बदौलत आज राम मंदिर बनने को अग्रसर है, वही मौके पर छोटे भाई जट्टी विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि खुशी की बात है कि हम लोग जो सुनते थे राम मंदिर विवाद अब मंदिर देखने को भी मिलेगा जो हिंदू धर्म के आस्था का प्रतीक हिंदुस्तान का धरोहर साबित हो रहा है वही मौके पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह परिवार कई पीढ़ियों से संघ के माध्यम से समाज में सेवा करते आ रहा है आज देश के लिए हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। जिसमें इस परिवार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को भी प्रेरित किया वही इस अवसर पर बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के धनंजय जी राहुल जी चरण दास सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता तथा सहयोगी शामिल रहे।

लड़कियों व महिलाओं को सेनेटरी नैपकीन इस्तेमाल के प्रति जागरुक कर किया गया सेनेटरी नैपकीन वितरण

छपरा : शहर के विष्णुपूरा गांव में लड़कियों व महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकीन के इस्तेमाल करने के प्रति जागरुक किया गया एवं सेनेटरी नैपकीन वितरण किया गया। इससे महिलाओं एवं बच्चियों के बीच उत्साह देखने को मिला। महिलाओ ने पीरियड से जुड़ी अपनी बातो को खुल कर रखा एवं लियो फेमिना के कार्यों की सराहना की। लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती ने बताया कि किसी देश का विकास महिलाओं के विकास के समानुपाती होता है। महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य, को लेकर जागरुकता देश के विकास के पैमाने होते हैं।

समाज के रुढ़िवादी होने की कीमत अक्सर समाज के सबसे पिछड़े हिस्सों में से एक महिलाओं को चुकानी पड़ती है। पीरियड यानी माहवारी को लेकर हमारे समाज में अभी भी भ्रम है, ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में आज भी हम खुल कर बात नहीं करते, जिसकी वजह से अक्सर ही महिलाओं को अनेक भयानक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। माहवारी के बारे में जागरूकता न होने से समाज का पिछड़ापन और मानसिक दिवालियापन उजागर होता है। माहवारी की समस्याओं से बचने के कई उपायों में से एक है सैनिटरी नैपकिन।

लियो सुमन ने कहा कि माहवारी और सैनिटरी नैपकिन को लेकर जनमानस को जागरूक करने वाली नाइन फाउंडेशन के अनुसार सैनिटरी नैपकिन प्रयोग करने वाली अधिकतर महिलाएं 12 से 15 घंटे तक एक ही सैनिटरी नैपकिन प्रयोग करती हैं जिससे महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से गुप्तांगों में सूजन, यूटेरस इंफेक्शन, बांझपन आदि जैसी घातक बीमारिय़ां हो सकती हैं। इसीलिए माहवारी के समय में एक सैनिटरी नैपकिन को हर 6 से 8 घंटे बाद बदल कर नए नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए।*

विष्णुपूरा गांव की मुखिया श्रीमती सरिता देवी जी ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन का सही प्रयोग न करने से स्वास्थ्य समस्याएं तो होती ही हैं साथ ही सैनिटरी नैपकिन पर्यावरण के लिए भी एक खतरा बनता जा रहा है। एक ताजा अध्य्यन के अनुसार एक महिला माहवारी के कुल चक्र में लगभग 125 किलोग्राम गैर जैविक अपशिष्ट उत्पन्न करती है। चूंकि सैनिटरी नैपकिन का अधिकांश भाग प्लास्टिक से निर्मित होता है, इसलिए एक सैनिटरी नैपकिन के विघटित होने में लगभग 500 से 800 वर्ष लग जाते हैं। इसका समाधान इसे रिसाइकल कर के किया तो जा सकता है लेकिन तब जब इसे सही तरीके से प्रयोग कर के पुनः सही तरीके से ही विस्थापित किया जाए।

वहीं सिक्का सिंह ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन को विस्थापित करने के लिए नाइन फाउंडेशन ने हर सैनिटरी नैपकिन के साथ एक डिस्पोजेबल पाउच देना प्रारम्भ किया। प्रयोग के बाद नैपकिन को बीच से मोड़कर पाउच में डालकर ही कूड़ेदान में डालना चाहिए।

पाउच में रखे होने की वजह से इसको पहचानने दिक्कत नहीं होती और फलस्वरूप इनको पुनः रिसाइकिल किया जा सकता है। एक पाउच में प्रयोग किया हुआ एक ही नैपकिन डालना चाहिए। सैनिटरी नैपकिन का उचित विस्थापन इसके रिसाइकिल होने की संभावनाओं को बढ़ा देता है जिससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, सचिव लियो सुमन, सिक्का सिंह, मुखिया श्रीमती सरिता देवी जी, तथा गांव की महिलाएं, बच्चियां मौजुद थी।

भाजपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम दयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार जिला मंत्री गायत्री देवी पूर्व जिला किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह विधि प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज सिंह पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष श्री पप्पू चौहान ने दीप जलाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के चलचित्र भारत पुष्पांजलि कर किया।

आज आज का पहला वर्ग की अध्यक्षता श्री राजेश नाथ प्रसाद पूर्व प्रदेश मंत्री व्यवसायिक प्रकोष्ठ और वर्ग का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम दयाल शर्मा जी के द्वारा विषय सिद्धांत अधिष्ठान पर मार्गदर्शन किया गया। दूसरी वर्ग की अध्यक्षता अधिवक्ता मनोज कुमार और वर्ग का संचालन जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने पंचायती राज्य के विषय में मार्गदर्शन दिया। तीसरे सत्र अध्यक्षता अनिल सिंह एवं वर्ग का संचालन पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता श्री मृत्युंजय झा जी ने किया। इसमें मुख्य रूप से रामनाथ प्रसाद, वरुण प्रकाश, मुकेश कुमार, गुड्डू बृजेश जी ध्रुव कुमार, सोनी ,गौरव कुमार, प्रकाश कुमार, सतीश कुमार, के साथ-साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित : रक्तदाता

छपरा : पुलवामा हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदाताओं ने कहा मेरा लहू मेरे देश के नाम। पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की श्रद्धांजलि युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर दी, रक्तदान शिविर में मोहम्मद शमशाद ने पहली बार रक्तदान कर कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरा खून देश के काम आएगा, मयंक सिंह ने रक्तदान कर कहा कि मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं।

देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं, राजू पंडित ने रक्तदान कर कहा कि हमेशा अपने देश के लिए किसी न किसी माध्यम से योगदान देना चाहिए। वही विवेक कुमार ने रक्तदान कर कहा कि रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान ना दूजा, वही रितु पांडे ने रक्तदान कर कहा कि मैं पहली बार रक्तदान कि मुझे बहुत अच्छा लगा, वही पम्मी सिंह ने रक्तदान कर कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है की अपने वीर शहीदों की श्रद्धांजलि रक्तदान कर दे रही हूं।

मौके पर संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के सैनिक अपने देश के लिए बॉर्डर पर खून बहाते हैं ताकि हम सभी सही सलामत रहे अगर उन्हीं से प्रेरणा लेकर रक्तदान करते हैं तो उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, मौके पर टीम के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार मक्केश्वर पंडित रचना पर्वत रूपेश कुमार निषाद प्रियंका कुमारी महावीर प्रसाद विवेक कुमार दर्जनों सदस्य रक्त वीरों को हौसला बढ़ाते रहें।

3 से 5 मार्च तक होगी 19 वी. सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता

छपरा : जिले में कबड्डी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए जिला कबड्डी संघ द्वारा ग्रामीण इलाकों में लगातार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और इसी के तहत अब छपरा जोन का मैच छपरा सदर प्रखंड के जटुआ गांव में 3 से 5 मार्च तक 19 वी. सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

छपरा जोन का मैच जिसमें छपरा, नगरा, मांझी, रिविलगंज, जलालपुर, एकमा, प्रखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसका आयोजन महादेव कबड्डी क्लब जेठुआ के सौजन्य से होने वाले इस प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है जिस के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुशील कुमार मिश्रा को बनाया गया है।

जबकि अध्यक्ष पंकज कुमार यादव उपाध्यक्ष जीतू यादव, सचिव सूरज कुमार सह सचिव हरे राम राय, कोषाध्यक्ष पप्पू यादव और सभापति बैठा को संयोजक बनाया गया है। आज के बैठक की कब्ड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के ऑफिस हरिमोहन गली सलेमपुर में कब्ड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह निगरानी में आयोजन समिति का गठन पंकज कस्यप ने किया। मार्गदर्शक मंडल में बैजनाथ राय ,लालटून सिंह और विजय राय,आजाद को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here