दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-छात्रों से कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने नेताजी के जीवन से त्याग, बलिदान व देश प्रेम की सीख लेने की सलाह दीl उन्होंने कहा कि हम नेताजी के अवदान को कभी नहीं भूल सकते हैं l
नेताजी के 125 वीं जयंती के मौके पर विभागीय परिसर स्थित मंच पर रखे गए नेताजी के तस्वीर पर पुष्प-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित जीवनवृत्त की मुद्रित पुस्तिका का वितरण किया गया l कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह के साथ-साथ प्रति कुलपति डोली सिन्हा, कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद, विभागाध्यक्ष व निदेशक प्रोफ़ेसर हरे कृष्ण सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ एस एन राय, राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीतेंद्र नारायण, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० ए के बच्चन, गणित विभागाध्यक्ष डॉ एन के अग्रवाल, सीनेट सदस्य डॉ नारायण झा समेत कई अन्य विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों ने नेताजी के तस्वीर पर फूल-माला अर्पित किया l
विभाग में सुबह से ही इस कार्यक्रम को मनाने के लिए विभागीय शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया l कोविड-19 के मानक नियमावली का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आयोजक विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सिंह ने कहा कि अगले वर्ष भी विश्वविद्यालय नेताजी की जयंती कार्यक्रम को मनाने की जिम्मेदारी विभाग को देती है तो भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने कहा कि भारतवासी नेता जी के संघर्ष, त्याग,बलिदान के साथ-साथ देश की रक्षा के लिए उनके समर्पण की कभी नहीं भूल सकते l नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है l