14 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

भोजपुरी फिल्म “साइको पिया” में हीरो के रूप में दिखेगा जिले का युवा कलाकार शिशुपाल

नवादा : जिले के रोह का एक होनहार कलाकार शिशुपाल भोजपुरी फिल्म में अपनी कला का जौहर दिखाने को बेताब है। जल्द ही वह “साइको पिया” फिल्म में मुख्य भूमिका में बतौर हीरो दिखेगा। रोह निवासी अशोक कुमार वर्मा के पुत्र शिशुपाल भारती के इस फिल्म का मुहूर्त 11फरवरी गुरुवार को दिल्ली के साकेत स्थित द डिवाइन क्लब में हुआ।

शिशुपाल बचपन से ही कला प्रेमी थे। विद्यालय के आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों गीत-संगी व नाटक में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करता था। अबतक कई हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अपनी अभिनय क्षमता के कारण भोजपुरी फिल्म सुल्तान मिर्जा, गुंडा, एलबम ख़्याब तथा माधुरी दीक्षित की फिल्म रोमी में काम कर चुके हैं। रोमी फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग राजगीर में भी हुआ है। रिलीज होना बाकी है।

swatva

अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके शिशुपाल एनबीएस प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म “साइको पिया” में बतौट हीरो अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री की भूमिका में भोजपुरी कलाकार आकांक्षा दुबे हैं। लोविस आर्य ने निर्देशन में बनने वाला यह फिल्म सस्पेंस मूवी के तौर पर दर्शकों को खूब इंटरटेनमेंट करने वाला है।

शिशुपाल कहते हैं कि पढ़-लिखकर सिर्फ नौकरी को ही कॅरियर बनाने की वजाय अन्य क्षेत्र में भी अपना भाग्य आजमाना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में समर्पण भाव से काम कर मुकाम हासिल किया जा सकता है। अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों की इच्छा का सम्मान करें।

मैं पिता की इच्छा पूरी करने के लिए बीएससी एग्रीकल्चर किया। अब अपनी इच्छा पूरी करने के लिए अभियान को चुना है। शिशुपाल के भोजपुरी फिल्म में इंट्री को लेकर उसके परिवार वालों में काफी खुशी है। विधायक मो. कामरान, जिला परिषद सदस्य अनिरूद्ध सिंह, रीना कुशवाहा, स्कूल संचालक रंजीत कुमार, वरीय नागरिक संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना,राहुल कुमार चुलबुल आदि ने बधाई दी है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ विकास :- अनिल

– भाजपा का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

नवादा : भारतीय जनता पार्टी का 13 फरवरी शनिवार को दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नरहट, रजौली व मेसकौर प्रखंडों में आयोजित हुआ। नरहट प्रखंड के झिकरुआ सूर्य मंदिर प्रांगण में पूर्व विधायक अनिल सिंह ने झंडोत्तोलन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 से 2021 के बीच यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी विकास किया है। देश के अंदर काफी कुछ बदल चुका है। पीएम मोदी ने जब इस देश की बागडोर संभाली तब यह घोषणा की थी कि 2014 में जो सरकार बनी है वह सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों की सरकार होगी। यह सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े शोषित, पीड़ित, किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं की सरकार होगी। उनके लिए सरकार जो छह वर्षो में कार्य कर के दिखाया है।

कार्यक्रम को प्रशिक्षक श्रीनिवास सिंह, श्याम सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, अनिल स्वामी आदि ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह ने किया। मौके पर जिला महामंत्री रामानुज कुमार, उमाकांत सिंह, विवेकानंद, सत्येन्द्र सिंह,प्रमोद सिंह, रतन सिंह, अनुज सिंह, रामानुज राजवंशी, अनिल राजवंशी, राजो सिंह, मुरारी सिंह, अरुण सिंह, पोली सिंह आदि मौजूद थे।

10 लीटर महुआ के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने लोदीपुर गांव के पास छापामारी कर बाइक से महुआ शराब लेकर आ रहे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा बाईक को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्ती के क्रम में लोदीपुर गांव के पास अकबरपुर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल की तलाशी के क्रम में 10 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार की पहचान लोदीपुर गांव के अर्जुन चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी के पुत्र व मंटू कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एनके चौधरी का निधन,शोक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी का निधन हो गया। शनिवार की रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें परिवार के लोग इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें जानने वालों ने बताया कि वे लंबे समय से शुगर, बीपी, हृदय रोग से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर आते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

रविवार की सुबह सदर अस्पताल में उनके पार्थिव शरीर पर डीएम यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधा शर्मा, डीआइओ डॉ अशोक कुमार, चिकित्सक डॉ प्रभाकर सिंह, जदयू नेता शशि कुमार शेष सहित कई चिकित्सकों व कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने साथी के असमय निधन से चिकित्सकों की आंखें भर आई थी।

सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक कर्मठ व कर्तव्यपरायण साथी को खो दिया। डॉ. चौधरी हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ थे। रजौली में अनुमंडलीय अस्पताल बनने के बाद बतौर उपाधीक्षक उनकी पहली पदस्थापना थी। इसके पूर्व वे नवादा सदर अस्पताल में बतौर मेडिकल अफसर लंबे समय तक सेवा दे चुके थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

सामुदायिक पुस्तकालय का बीडीओ ने किया उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत की जोरावरडीह गांव में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा,स्थानीय मुखिया लीला देवी,प्रखंड उप प्रमुख अनंत कुमार उर्फ नवीन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पुस्तकालय भवन का उदघाटन किया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री झा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत वार पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है। उन्होंने लोगों से पुस्तकालय भवन आकर अच्छी अच्छी जानकारियां हासिल करने की अपील की। मौके पर समाजसेवी योगी त्यागनाथ,चंचला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सैनिकों के मजबूत कंधों पर टिकी है देश की बुनियाद:-कामरान

– पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के इंटर विद्यालय ओखरिया में रविवार को 2 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ जवानों की शहादत की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर सीआरपीएफ एकादश के साथ नागरिक एकादश की टीम के द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरपीएफ एकादश की टीम विजयी हुई। इसके पूर्व लोगों ने शहीद हुए जवानों की तैलीय चित्र पर दीप जलाकर और फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक व नागरिक एकादश के कप्तान मोहम्मद कामरान ने कहा कि सैनिकों के मजबूत कंधों के दम पर ही देश की बुनियादी टिकी है और हमारा गुलशन उन्हीं सैनिकों की बदौलत गुलजार है। तथा भारतीय सैनिकों के बदौलत ही हम सब आजाद हवा में चैन भरी सांस ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि भारतीय सैनिक हमारे देश की आन,बान और शान हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के बुलंद हौसलों के बदौलत ही हम अपने घरों में परिवार के बीच चैन की नींद सो पाते हैं।

सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर मधुसूदन पासवान एवं जवानों ने कहा कि हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। आज जरूरत है उन पर गर्व करने की,माटी के लालों को सलाम करने की। मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव,आयोजन समिति के अध्यक्ष नितीश राज,सचिव प्रभात कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित

नवादा : जिले के सदर प्रखंड नवादा पूर्वी मण्डल में भाजपा मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ओढनपुर गांव में मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता एवं ज़िला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन के प्रभार में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में भाजपा पूर्व ज़िलाध्यक्ष सह शेखपुरा ज़िला प्रभारी विरेंद्र सिंह ने भाजपा के इतिहास एवं विकाश के विषय पर बोलते हुए जनसंघ काल से लेकर के भाजपा तक के इतिहास और उपलब्धियों को बतलाया।

भाजपा आई॰टी॰ सेल के जिलासंयोजक अभिजीत कुमार ने व्यक्तित्व विकाश एवं सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो॰ विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के सैद्धांतिक अधिसठन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। नालंदा प्रभारी नवीन केशरी ने भाजपा के विचार परिवार पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ने भाजपा के कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना के बारे में सम्बोधित किया।

समापन सत्र में पूर्व ज़िलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिनय सिंह ने पंचायती राज चुनाव पर सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में हमारे संगठन की भागीदारी अधिक से अधिक हो। प्रशिक्षण शिविर में जनार्धन सिंह, अजित कुमार, कमल नयन, विरेंद्र चौहान, टुनटुन कुमार, बिहार जी सहित नवादा पूर्वी मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन जख्मी

नवादा : हिसुआ-राजगीर पथ एनएच 82 पर बगोदर ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने खड़ी ट्रक में ठोकर मार दिय। दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद परखच्चे उड़े स्कॉर्पियो छोड़ ड्राइवर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार HR 51AV 9944 नंबर का स्कॉर्पियो खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मारा है,जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये है। घटना सुबह 4 बजकर 30 मिनट में घटी। घटना ड्राइवर को झपकी आने के कारण घटी है। स्कॉर्पियो ड्राइवर घटना के बाद सड़क पर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों द्वारा हिसुआ थाना को दुर्घटना की सूचना दिया गया, तब सुबह गश्ती कर रहे एसआई लक्ष्मण प्रसाद ने अपने गश्ती दल के सहयोग से हिसुआ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया। लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड के बीजूबिगहा ग्राम निवासी डॉ. अभिमन्यु कुमार व अनुज कुमार सीता राम गोस्वामी को इलाज करा कर पटना से बिजुबिगहा जा रहे थे। उसी क्रम में स्कॉर्पियो ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से खड़ी ट्रक में मार दिया। दुर्घटना में सीताराम गोस्वामी की स्थिति काफी खराब होने के कारण पुलिस गाड़ी पर ही उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here