प्रजातंत्र चौक पर सीएम का पुतला जलाकर अभ्यर्थियों ने जताया विरोध
नवादा : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध जताया। इन्नौस के संयोजक भोला राम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला और पूरे शहर का भ्रमण किया।
94 हजार शिक्षकों को बहाल करो, रोजगार देने की बजाय लाठी चार्ज करना बंद करो, दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करो आदि नारे लगा रहे थे। इनौस संयोजक श्रीराम ने कहा कि एनडीए 19 लाख रोजगार के चुनावी वायदे से भागना चाहती है। नीतीश सरकार अपने दामन बचाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चलाकर लोकतांत्रिक विरोध के हक वंचित करने में लगे है। ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बजट सत्र में इनौस विधानसभा का घेराव करेगी। तमाम छात्र नौजवान सीएम से हिसाब मांगने पटना जाएंगे।
भाजपा के साथ रहकर सीएम सांप्रदायिक हो गए हैं। सांप्रदायिक ताकतों को खुली छूट मिली हुई है। अब पूरा बिहार अपराधियों की चंगुल में है। सीएम मूकदर्शक बने बैठे हैं। मौके पर मनोज कुमार मांझी,मुकेश कुमार, बाल्मिकी राम,राजो राम,ओंकार राम,दिलीप यादव, संजय दास,रतन मांझी, सुरेन्द्र कुमार प्रसाद,प्रसादी दास मसीह समेत अन्य उपस्थित थे।
गणेश दा को श्रद्धांजलि देने रजौली पहुँचेंगे सीएम, तैयारी में जुटे पदाधिकारी
नवादा : अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध कार्य में शामिल होने 23 जनवरी यानि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रजौली आ रहे हैं। कार्यक्रम फाइनल होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी नवादा डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सायली सावलाराम रजौली पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। साथ रहे अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। इंटर विद्यालय के प्रांगण में बनाए गए हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीडीसी वैभव चौधरी एवं एसडीओ रजौली चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद थे। डीएम-एसपी के साथ जिला प्रशासन का पूरा अमला दिवंगत नेता स्व.विद्यार्थी के पैतृक आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के ठहराव स्थल के बारे उनके पुत्र से बात की। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र रवि शंकर शरण सिंह, भानु शंकर शरण सिंह एवं भास्कर शंकर शरण सिंह से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व रजौली के सड़कों की मरम्मती कार्य व सड़कों पर रहे कचरे को साफ कराया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने भी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया था। बताते चलें कि माकपा विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन 98 साल की आयु में पटना के रुबन हॉस्पिटल में 12जनवरी को इलाज के दौरान हो गया था। शनिवार को ब्रह्मभोज के दिन मुख्यमंत्री शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे सीएम के आगमन का संभावित समय निर्धारित है। अधिकारियों के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।
ससुराल की प्रताड़ना से तंग आ युवक ने खाया जहर, स्थिति गंभीर
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनवां जैन मंदिर के पीछे मुहल्ले में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश किया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया है, युवक की पहचान शिव प्रसाद चौहान के पुत्र राजनारायण के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि युवक ई रिक्शा चलाने का काम करता है लेकिन इसकी पत्नी काफी खर्चीली रहने के कारण ससुराल वाले और अधिक रुपया कमाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर कई बार ससुराल वाले घर पर आकर मारपीट किया करता था, आज भी किसी बात को लेकर ससुर दामाद में झगड़ा होने के बाद राजनारायण ने जहर खा लिया । जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
नवादा : नगर के मुफस्सिल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 चोर को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मुफसिल थाना प्रभारी लाल बिहारी पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने रजौली से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
रजौली थाना क्षेत्र के गागन बुजुर्ग के रामबली प्रसाद के बेटे बिक्रम कुमार, रजौली के ही बहादुर तेली टोला के अशोक साह का बेटा अर्पण राज गुप्ता उर्फ़ छोटू, नरहट बेलदारी के करगुल चौहान का बेटा मुकेश कुमार, मुरहेना अकबरपुर हाट के मनोज साव का बेटा उत्तम कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के खेमचंद बीघा के कारू यादव का बेटा मनीष कुमार उर्फ मोनू कुमार शामिल है। सभी बदमासों को जेल भेज दिया गया है। आशय की जा नकारी मुफसिल थाना प्रभारी लालबिहारी पासवान ने दी। दूसरी ओर पुलिस के मुताविक विकास मोटर गैरेज रजौली पुरानी बस स्टैंड के संचालक नवलेश कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्रजातंत्र द्वार पर ग्रेनाइट और रंग रोगन कराने पर हुई चर्चा
नवादा : नगर स्थित ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार अधिकारियों की उदासीनता या यूं कहें कि लापरवाही का दंश झेल रहा है। पिछले कुछ बार से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित बैठक में प्रजातंत्र द्वार पर ग्रेनाइट पत्थर लगाने का निर्णय लिया जाता है। लेकिन उस निर्णय को अमल में नहीं लाया जाता है। प्रोसिडिग में ग्रेनाइट पत्थर लगाने की चर्चा जरुर होती है, लेकिन काम व्हाइट वाशिग का कराकर छोड़ दिया जाता है।
हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह में चर्चा के बाद लोगों को लगता है कि अब प्रजातंत्र द्वार की सूरत बदलेगी। प्रजातंत्र द्वार अब नए रूप में देखने को मिलेगा। लेकिन बाद में लोग ठगा हुआ महसूस करते हैं। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में प्रजातंत्र द्वार पर ग्रेनाइट पत्थर लगाने की चर्चा हुई है। हालांकि समय को देखते हुए पुन: कार्य शुरू नहीं होने की उम्मीद है।
वैसे देखना दिलचस्प होगा कि बैठक की प्रोसिडिग से इतर धरातल पर काम होता है या नहीं। तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिले के आलाधिकारी के साथ ही बुद्धिजीवी भी शामिल होते हैं। लेकिन पिछले बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में हुई कार्रवाई के संदर्भ में चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझते। नगर परिषद के अधिकारी को प्रजातंत्र द्वार को ग्रेनाइट से सजाने का जिम्मा दिया जाता है। लेकिन समारोह समाप्त होने के बाद अधिकारी उसे भूल जाते हैं। अगली बैठक में कोई उसपर याद भी नहीं कराता।
स्व. कन्हाई बाबू ने कराया था निर्माण
– प्रजातंत्र द्वार का निर्माण शिक्षाविद स्व. कन्हाई लाल साहु ने कराया था। शहर के बीचोंबीच यानि हृदयस्थली पर इसका निर्माण कराया गया था। यह स्थान जिले में काफी प्रसिद्ध है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामजी प्रसाद बताते हैं कि 26 जनवरी 1950 को तत्कालीन वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह द्वार का उद्घाटन किया था। आजादी के बाद गणतंत्र घोषित हुआ था, तब प्रजातंत्र द्वार का निर्माण कराया गया था। बड़े ही तामझाम के साथ द्वार का उद्घाटन किया गया था।
हर लम्हों का गवाह बनता है यह द्वार
– शहर का ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार हर ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बनता है। राजनैतिक, गैर राजनैतिक लोगों के कार्यक्रम होते रहते हैं। शाम में दफ्तरों में छुट्टी होने के बाद लोग यहां पर जुटते हैं और इधर-उधर की चर्चाओं का दौर चलता है। बगल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा है। लेकिन ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति काफी उदासीनता बरती जा रही है।
कहते हैं नगर परिषद के अधिकारी
– इस बार बैठक में निर्णय लिया गया है। लेकिन दो-तीन दिनों में काम को पूरा करना संभव नहीं है। फाइल अभी तक आया नहीं है। लेकिन मामला संज्ञान में आ गया है। 26 जनवरी के बाद देखते हैं कि इसे किस प्रकार पूरा कराया जाए। फाइल आने के बाद बोर्ड की बैठक में इसे रखा जाएगा और अगले समारोह से पहले काम को पूरा कराने की कोशिश की जाएगी।
27 परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू
नवादा : रविवार को होने वाली बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 27 केन्द्रों पर एक पाली में सम्पन्न होगी। जिला संयुक्तादेष के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला मुख्यालय में संचालित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 (पॉच सौ) गज की परिधि में दिनांक 24.01.2021 को 09ः00 बजे पूर्वा0 से परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू की गयी है तथा विभिन्न गतिविधियों पर पर रोक लगाया गया है।
सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, फरसा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर नहीं घूमेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि अन्तर्गत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति को झगड़ा अथवा लोक परिषांति भंग करने के उद्देष्य से एकत्र होना वर्जित होगा, सभी परीक्षा केन्द्रों के निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परिक्षार्थियों को सुनाई की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित रहेगा।
परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चिट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नहीं ले जायेंगे, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा, शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा परिधि से बाहर रहेगा, यह आदेश दिनांक 24.01.2021 को परीक्षा अवधि तक लागू रहेगा।
नेताजी की जयंती पर हिसुआ में दौड़ प्रतियोगिता, पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बांटे पुरस्कार
नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा (बिहार प्रदेश) के निर्देश पर शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (हिसुआ नगर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रवि राज ‘राहुल’, हिसुआ नगर परिषद के वार्ड सदस्य सह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, भाजयुमो के जिला महामंत्री राहुल कुमार उपस्थित थे।
पूर्व विधायक श्री सिंह ने अपने संबोधन में नेताजी के कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि यह स्वागतयोग्य कदम है। कहा कि नेताजी युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि राज ने कहा कि भाजयुमो की जिला इकाई के तत्वावधान में इस तरह का आयोजन प्रत्येक महीने किया जाएगा। जिससे युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो और आने वाली पीढ़ी देश सेवा के लिए तैयार हो सके।
कुल 4 राउंड के दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तरुण कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन कुमार, भाजपा आई टी सेल के अविनाश कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, राज सिंघानिया,रवि कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे। इस आयोजन में नवादा सहित अन्य जिलों से भी प्रतिभगी भी शामिल हुए।
प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोज को दी बधाई
नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने पटना जिला कैडर के शिक्षक मनोज कुमार को बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर पटना स्थित अध्यक्ष आवास पर जाकर नवादा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंभु प्रसाद सिंह ने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दी एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताया।
जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हड़ताल के दौरान बर्खास्त होने वाले जांबाज शिक्षक मनोज जी को अहम जिम्मेदारी मिलने से शिक्षकों में व्यापक हर्ष है। इससे प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में प्रधान सचिव वीके सिंह, जयराम सिंह ,छोटे नारायण प्रसाद सिंह, डाॅक्टर रविशंकर कुमार, ललितेशवर शर्मा, संजय भारती, रेणु कुमारी आदि शामिल हैं।
मां की प्रथम पुण्य तिथि पर सैकड़ो नि:सहायों के बीच कम्बल वितरण
नवादा : नेताजी सुभाचद्र बोस की जयंती के अवसर पर नंदपुर निवासी समाजसेवी पंकज कुमार की मां बच्ची देवी की प्रथम पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन नंदपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर शनिवार को किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
मौके पर शीत लहरी व बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी पंकज कुमार ने गांव के तीन सौ नि:सहाय, विधवा, अनुसूचित परिवारों के अलावा दिव्यांग लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। उन्होंने कहा मां का आशीर्वाद का फल है, कि आज मुकाम पर पहुंचा हूं,सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। यह कार्यक्रम पंचायत के विभिन्न गांवो में 28 जनवरी तक चलेगा। नंदपुर गांव के अलावा पसई, धनियावां, पेश, पचेया, कारू बिगहा, बदलूबिगहा समेत अन्य गांवों के गरीब, असहाय परिवारों को एक एक कम्बल दिया जायेगा।
तकरीबन एक हजार लोगां के बीच कम्बल वितरण करने का लक्ष्य है। इस दौरान लाभुक महेन्द्र राजबंशी, गरीबन मांझी, दरोगी मांझी,अल्लाउदीन, टुन्नी चौहान, नरेश पंडित समेत अन्य लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीण सीताराम सिंह, सिद्धनाथ सिंह, रामबालक सिंह, सीता सिंह, परमानंद सिह, अभय सिंह, संजय सिंह, सुखदेख सिंह, गुड़ू सिंह, अमरनाथ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जनता दरबार में भूमि विवाद के तीन आये मामले
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को सुलझाने के लिए जनता दरबार आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ अमिता सिन्हा ने किया। इस दौरान अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवो सें भूमि विवाद से संबंधित तीन मामले आये। इस मौके पर पिछले सप्ताह में आयोजित जनता दरबार में आये मामले का निष्पादन किया गया। वही एक नये भूमि विवाद के मामले आये। सीओ ने बताया पिछले सप्ताह में जनता दरबार के दौरान पंडपा निवासी अनिरूद्ध प्रसाद सिन्हा व डोमावर निवासी कृणा रविदास के बीच भूमि विवाद से संबंधित मामला था।
जिसमें पंडपा निवासी अनिरूद्ध प्रसाद सिंह पिता स्व0 जर्नादन प्रसाद सिन्हा के माध्यम से खतियानी कागज प्रस्तुत किया गया। वही डोमावर निवासी कृणा रविदास के माध्यम से प्लौट संख्या 1308 खरीदने का दावा पेश किया था,लेकिन भूमि खरीदने का साक्ष्य रूप में कागजात प्रस्तुत नहीं करने से उनका दावा खारिज कर दिया गया,और इस प्रकार अनिरूद्ध प्रसाद सिन्हा का भूमि का दावा सही माना गया।
इसके अलावा अगले सप्ताह आयोजित जनता दरबार में पेश गांव के रामबालक यादव वनाम परशुराम यादव के बीच रास्ता का विवाद का मामला आया था,दोनों पक्षो की बीच आपसी सहमति से रामबालक यादव के पक्ष में रास्ता दिया गया। कहा गया कि यह रास्ता आम ग्रामीणो के उंपयोग में आयेगा। वही नये मामले का निष्पादन के लिए अगले सप्ताह निर्धारित किया गया। मौके पर एएसआई बड़े लाल यादव, प्रभारी सीआई सह राजस्व कर्मचारी उपेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।