Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

झोला छाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, महिला की हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड प्रखंड मुख्यालय के एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। बच्चेदानी का ऑपरेशन मां क्लीनिक में किया गया था। मृतका सिरदला थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की रेणु देवी बताई गई है।घटना के बाद चिकित्सक गोपाल प्रसाद सहित सभी कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए।

सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात पुलिस कह रही है। महिला की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि जिले के सभी छोटे-बड़े शहर बाजार में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लीनिक का संचालन कर बड़े-बड़े ऑपरेशन कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन, ऐसे संचालकों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।