कमांडर नितिन साठे करेंगे युवाओं को मार्गदर्शित
छपरा : युवा पीढ़ी को सेना से जुड़ी सही दिशा निर्देश देने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सेना से जुड़ी सारी जानकारियों को एयर कमांडर नितिन साठे द्वारा दी जाएगी, कमांडर नितिन साठे ने एयरफोर्स में 31 बर्षो में कई उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। एयरफोर्स में विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण तथा नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू करते आए हैं। नेशनल डायरेक्टर ट्रेनिंग पुणे, सीनियर इंस्ट्रक्टर डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज ऊटी एवं विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग में भी अपना योगदान कर चुके हैं।
जिला के अधिकांश युवा सेना में जाने को लेकर तैयारी करतें हैं। उनके अपने अनुभव के आधार पर दिशा निर्देश देंगे ताकि अधिकांश युवा सेना में अपना लक्ष्य प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सके। युवाओं में लगन उत्साह योग्यता है, किंतु सेना में प्रवेश के लिए उचित तरीके की जानकारी के अभाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। जिनको एयर कमोडोर साठे अब तक अपने अनुभव पर आधारित 3 किताब भी लिखी है जो युवाओ के लिए प्रेरणादाई है। छपरा जिला के युवाओं के लिए बहुत स्वर्णिम अवसर है जिससे उनकी जीवन में एक नया मोड़ आ सकेगा और लक्ष्य के प्राप्ति हो सकेगी।
आयुष्मान कार्ड बनाने की कवायद तेज
छपरा : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन हेल्थ ई-कार्ड बनाया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल के पारा मेडिकल संस्थान में सभी पंचायतों के कार्यपालक सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डेमो के माध्यम से कार्यपालक सहायकों को यह जानकारी दी गई कि लाभार्थियों का कैसे गोल्डन ई-कार्ड जनरेट करना है और उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है। आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय समन्वयक संजय कुमार यादव, जिला समन्वयक नीरज कुमार, आयुष्मान मित्र राजीव गर्ग तथा जिला आईटी मैनेजर अभिनव कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्यपालक सहायकों को ट्रेनिंग दी गई।
आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार यादव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब तबके के लोगों को पांच लाख तक इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त की जाती है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ सरकारी और निजी अस्पताल में मिल रहा है। जिसके लिए सभी सबंधित लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाना है।
नि:शुल्क बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड :
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि कैंप में आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड नि:शुल्क बनाने का कार्य किया जाएगा।
जीविका-आशा, एएनएम भी करेंगी :
आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र लाभार्थी परिवार के सदस्यों को वार्ड सदस्य के सहयोग से मोब्लाइज किया जाएगा। व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड, आधार नंबर तथा परिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र साथ शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस कार्य में जीविका, आशा, एएनएम के साथ-साथ एमओआईसी और बीसीएम की सहायता ली जाएगी। शिविर के दौरान निर्गत ई-कार्ड का वितरण विशेष अभियान के 15वें दिन एक साथ आरटीपीएस पटल अथवा पंचायत भवन पर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं आशा, एएनएम के सहयोग से किया जाएगा।
प्रति कार्ड पर 5 रूपये इंसेन्टिव :
पखवाडा के दौरान लाभार्थियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए कार्यपालक सहायको को प्रति कार्ड पर 5 रूपये इंसेन्टिव भी दिया जायेगा। जिस गांव अब तक किसी का कार्ड नहीं बना है उस गांव में विशेष रूप से फोकस किया जायेगा।
रहमान को भारत सरकार की तरफ से दो करोड़ का मिला हुआ रिसर्च
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में यम आइ रहमान ,नोडल बी यन मंडल ने UMIS तथा आइ टी सेल के पदाधिकारियों के साथ अपने अनुभव को शेयर किया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने भी सबको सम्बोधित भी किया। सीसीडीसी सह पी आर ओ प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने बताया कि कि प्रोफेसर ई रहमान को भारत सरकार की तरफ से दो करोड़ का मेजर रिसर्च मिला हुआ है। प्रो ई रहमान ने कहा कि जब भी कुलपति याद करेगें हम उपलब्ध रहेंगे। डाक्टर सर्फराज अहमद, नोडल ने बारीकियों को ई रहमान से सीखा।
सेवा के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम भारतीय सेना : नितिन साठे
छपरा : देश की सेवा के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम भारतीय सेना है। यहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उक्त बातें एयर कमोडोर नितिन साठे ने रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में आयोजित कैरियर काउंसलिंग समारोह में शनिवार को कही। उन्होंने युवाओं को शारीरिक दक्षता के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता हासिल करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में न केवल देश की रक्षा करने के लिए आधुनिक हथियार चलाने में दक्षता की आवश्यकता होती है, बल्कि सेना में और भी विकल्प है। खासकर जूता सिलाई से लेकर धार्मिक केंद्रों में पूजा प्रार्थना भी कराने के लिए धर्म गुरुओं की बहाली होती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा, वाहन चलाने, कपड़ा धोने, खाना बनाने, सङक बनाने और बागवानी करने की भी जॉब सेना में मिलती है।
उन्होंने कहा कि निर्भर करता है योग्यता पर सभी तरह की योग्यता व क्षमता वाले युवाओं को कैरियर बनाने का अवसर भारतीय सेना में उपलब्ध है। परंतु शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना सबसे जरूरी है। चुस्त-दुरुस्त तरीके से अपने कार्य को करने की क्षमता युवाओं में होनी चाहिए। सेना में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सेना में बहाली के लिए युवाओं की काउंसलिंग की। उन्होंने इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में काफी सूक्ष्मता व गहराई से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एचके वर्मा, जितेंद्र महतो, शहजाद आलम, एडी मसीह, पॉल स्माइल, अभिजीत मसीह, अर्चना मसीह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर युवा रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमन राज, विकास, रौशन, चंदन, अखिल आदि ने भाग लिया। कैरियर काउंसलिंग में एनसीसी, स्काउट गाइड तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
फारूक अली ने किया जय प्रकाश महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण
छपराः जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने छात्रों की उपस्थिति जानने एवं शिक्षकों की जानकारी लेने के लिए जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया। प्राचार्या डा मधुप्रभा महाविद्यालय मे नहीं मिलीं।कुलपति महोदय के जाने के बाद वे आयीं औऱ उन्होने बताया कि वे पटना थीं। कुलपति महोदय ने कक्षाओं मे जाकर सभी वर्ग की जानकारी ली और जब वे भौतिक विज्ञान के प्रतिष्ठा के वर्ग में गए तो वहां 64 मे से 6 छात्रा आयी थीं।
कुलपति महोदय ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति 1फिर 2 फिर 3 इस प्रकार बनाया जाए और जो छात्र नही आते हैं उनके अभिभावकों से मोबाइल पर बात की जाए और उन्हें बुलाया जाए। रीता कुमारी नामक छात्रा 40 किलोमीटर दूर मढौरा से आयी थी। रसायन शास्त्र में केवल 1छात्रा आयी थी। इतिहास में 4 छात्राएं आयीं थीं। जब शिक्षकों के उपस्थिति पंजी की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि बबिता बर्धन नामक शिक्षिका का न तो कोई लीव का आवेदन था और न ही उपस्थिति पंजी मे उपस्थिति ही बनी थी।शोकाज होगा और नियम संगत कार्यवाई की जायेगी। महाविद्यालय का स्वीपर, जिसका नाम बाबूलाल है और स्थाई कर्मचारी भी है वह भी कई दिनों से अनुपस्थित था।
बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा की गई ब्लड डोनर मीट
छपरा : बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर मीट 12 फ़रवरी 2021 को होटल विजया तेज क्लार्क्स इन P& M मॉल पटना में आयोजित किया गया। जिसमें बिहार से 25 संस्था जो कोरोना काल में रक्त सचंय का कार्य किया था, उन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर सम्मनित किया गया।
बताते चले की लायन्स क्लब 322E के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था। छपरा से लायन्स क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष लायन अमरनाथ, लियो क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पीडीजी लायन डा. एसके पाण्डेय,लियो चेयरपर्सन लायंस डॉ. एन के देवेदी, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव एवं क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी। इस मौके पर बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी , पटना के वरीय अधिकारी , डा एन के गुप्ता, डा अभय प्रसाद, मनोज कुमार (IAS) , डॉ प्रमोद साह, रजनीश बक्षी, पंकज बघेल, आलोक कुमार,लायन्स क्लब 332 E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी, लायन अंशु अवस्थी, लायन नम्रता सिंह, लायन अरविंद पाठक समित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
रचना पर्वत बिहार की महिला में सबसे अधिक रक्तदान कर बनाई रिकार्ड
छपरा : सारण की रक्त वीरांगना रचना पर्वत बिहार में महिला में सबसे अधिक रक्तदान कर रिकार्ड बनाने व साल में चार बार नियमित रक्तदान करने हेतु बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने प्रदेश स्तर पर वॉलिंटियर ऑर्गेनाइजर मीट के दौरान एपीडी सह निदेशक एसबीटीसी डॉ अभय प्रसाद, स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ मनोज कुमार , उपनिदेशक रक्त सुरक्षा डॉक्टर एनके गुप्ता , बिहार ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के युवा अधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
वेटलिफ्टर रचना पर्वत 26 वर्ष की उम्र में 28 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है। फिलहाल युवाओं की समाजिक संसथान फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य के रुप में कार्यरत है। रचना को इसके पहले राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान दिल्ली में 2019 में मिल चुका है। राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड 2018 में मिला है। इस सम्मान के लिए चयनित किये जाने पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के डायरेक्टर मंटू यादव समेत टीम के सदस्यों ने स्वागत किया है।
उम्र से अधिक बार रक्तदान कर चुकी है,आधी रात को भी जरुरत पर दी है ब्लड शहर की 26 साल की रचना पर्वत ने अब तक 28 लोगों को रक्तदान कर जीवन बचा चुकी हैं। उसने गरीब-लाचार बुजुर्गों और महिलाओं काे रक्तदान की है। रचना ने सारण में अब तक का कम उम्र में अधिक बार रक्तदान कर एक रिकार्ड बनायी है। वह आधी रात को भी सदर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए जाकर ब्लड दान की है। इस मुहिम में उसने और भी लड़कियों को जोड़ी है। उसकी सहेलियों ने भी उससे प्रभावित होकर रक्तदान करना शुरू किया है। रचना को रक्त विरांगना के रुप में भी जाना जाता है।
डीजीपी कर चुके है सम्मानित समाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने 2018 में पटना में सम्मानित किया था। इसके अलावा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 2019 में छपरा आयोजित राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में प्रेरणादूत आवार्ड से रचना को सम्मानित किया गया था। इसके पूर्व भी 2017 में डीएम द्वारा सम्मानित किया गया था।
जीवन दान है इसलिए कर रही मदद :
ब्लड डोनर रचना पर्वत का कहना है कि रक्त दान-जीवन दान है। कहने को तो यह छोटा सा संदेश है लेकिन इसकी अहमियत उस वक्त समझ आती है जब किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत होती है। उसने रक्तदान को अपने जिंदगी का मकसद बनाया है।
पिताजी मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते है। जन्मदिन या खुशी के मौके पर रक्तदान कर जश्न मनाती है। मौका चाहे जन्मदिन का हो या फिर कोई अन्य खुशी का मौका रक्तदान जरूर करती है। छपरा के ब्लड बैंक में भी अपना नंबर दे रखा है और जब भी किसी को जरूरत पड़ती है तो याद किया जाता है। शहर के नगरपालिका चौक के रामानंद पर्वत की पुत्री रचना पर्वत ने रक्तदान कर रिकार्ड बनाया है। पिता मोटर पार्ट्स का दुकान चलाते है। वह दो बहन और दो भाई है।
वेटलिफ्टर में राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट चैंपियनशिप का खिताब मिल चुका है। रचना पर्वत मूल रुप से वेटलिफ्टर है। रचना को राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट वेललिफ्टर चैंपियनशिप का खिताब मिल चुका है। वहीं बिहार सरकार द्वारा पांच बार राज्य स्तर पर वेस्ट वेटलिफ्टर के रुप में आवार्ड दिया गया है। फिलवक्त महिला सम्मान जागरुकता अभियान का नेतृत्व करती है। जिसमें महिला समूह जुड़ा हुआ है।
सी एन गुप्ता ने किया दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
छपरा : विधानसभा क्षेत्र के छपरा नगर का साधु निवास कटहरीबाग में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक डॉ सी एन गुप्ता, भाजपा महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल,पुर्व उप मेयर अमितांजलि सोनी,प्रो के बी सिंह, राजेशनाथ प्रसाद,रमाकांत सोलंकी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्धघाटन सत्र की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने किया।
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पार्टी की कार्यपद्धती एवं सिद्धांतों के विषय में सत्रवार जानकारी दी गई।
इसके लिए शिविर के पहले दिन कुल 4 सत्र में प्रशिक्षण चला, जबकि 3 सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दिन के लिए प्रस्तावित हैं। शनिवार को शुभारंभ हुए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन होने के पश्चात पार्टी के प्रो के बी सिंह की अध्यक्षता में चले पहले सत्र में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने विचार-परिवार के विषय में चर्चा की एवं दूसरे सत्र में रमाकांत सोलंकी की अध्यक्षता में ही राजेश्वर कुंवर द्वारा इतिहास विकास के विषय में चर्चा की।
वहीं दोपहर भोजन के बाद रामनाथ प्रसाद अधिवक्ता के अध्यक्षता में चले तीसरे सत्र में अजित सिन्हा ने व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की। पुर्व उप मेयर अमितांजलि सोनी अध्यक्षता में संपन्न हुए चौथे सत्र में जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग के विषय में चर्चा की गई। पाँचवें सत्र की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की। हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर जिला महामंत्री शान्तनु कुमार ने चर्चा की।
कार्यक्रम के विषय में नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार प्रदेश में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के नगर मंडल में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसी के अंतर्गत आज नगर मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में विधायक डॉ सी एन गुप्ता, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, छपरा नगर उपाध्यक्ष राम जी चौहान, अनिल यादव, अनूप यादव, अजित सोनी, महामंत्री गौतम बंसल, अजय साह, मंत्री विक्की श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, विनोद कुशवाहा, शत्रुघ्न चौधरी, अंकुर श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए।
टॉप मॉडल ऑफ बिहार टाइटल से राखी गुप्ता को नवाजा गया
छपरा : आई ग्लैम और रुबरु मिसेज इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया कांटेस्ट में मिसेज बिहार का चयन राजधानी पटना के पनाच होटल में देवजानी मित्रा(founder I glam) पंकज खरबनन्दा(रूबरू vice president) के द्वारा किया गया। जिसमे राखी गुप्ता ने टॉप 25 प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल आपने नाम किया। बिहार के विभिन्न जिले से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पहुंची थी। कांटेस्ट तीन राउंड में कराया गया। तीनो राउंड में निर्णायक मंडल द्वारा मार्क्स दिए गए। अंत में सभी मार्क को जोड़कर प्रतिभागियों को विभिन्न टाइटल से नवाजा गया।
श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की मालिक वरुण प्रकाश राजा की पत्नी राखी गुप्ता ने मिसेज बिहार के कांटेस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिसेज बिहार के टॉप पांच प्रतिभागी दिल्ली में होने वाले मिसेज इंडिया कंटेस्ट में भाग लेंगे. टॉप पांच प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसको लेकर प्रभागियों की तैयारी में लगातार आई ग्लैम द्वारा ट्रेंनिंग दी जाएगी।
टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल जितने वाली राखी गुप्ता ने कहा कि आई ग्लैम द्वारा इतना बड़ा प्लेटफार्म देने किये किये इसकी शुक्रगुजार हूं। मिसेज बिहार में टाइटल जितने के बाद मुझे हौसला मिला है मैं मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करूँ। मेरी इस सफलता में मेरे पति का सहयोग है। हौसला और आत्मविश्वास की बदौलत मैंने अब तक का सफर पूरा किया है।
छपरा सारण की मैं बहु हूँ, मेरा सपना है कि मिसेज इंडिया का टाइटल जीतकर आपने शहर व जिला का नाम रौशन करूँ। इस अवसर पर वरुण प्रकाश राजा, अमित गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, नीतू गुप्ता, विकास बाबा, राजीव कुमार, अंजली राजपूत, गोल्डी गुप्ता, ज्योति जायसवाल, अमृतेश कुमार, बिट्टू कुमार, रिशव सिंह राजपूत आदि उपास्थि थे।
सुखदेव दास को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 1 लाख 20 हजार
छपरा : सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रूडी जी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से सुखदेव दास, पिता – स्वर्गीय हरेन्द्र दास, ग्राम- इनई, थाना- रिविलगंज है, जिनको स्पाईन सर्जरी के लिये 1लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत कराये है, जिनका इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा है।
हरेन्द्र दास जी काफी दिन से बीमार है। सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के निर्देश पर एक शिस्यमंडल बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिसमे रिविलगंज मंडल के उपाध्यक्ष सुशांत कुमार, संजय तिवारी वारसी, मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, मंडल महामंत्री बिनोद कुमार,संजय राम सहित कार्यकर्ता पीड़ित सुखदेव दास के घर इनई जाकर स्वीकृति पत्र पीड़ित के हाथों में दिया गया। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने कहा कि हम आस ही छोड़ चुके थे क्योंकि हम गरीब इतना बड़ा रकम कहा से लाते ताकि इलाज हो सकता ,सभी परिवार के सदस्य एवं आस पास के लोग ने इस नेक कार्य के लिये सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के प्रति आभार प्रकट किया।
जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर प्रयासरत हूँ : सी एन गुप्ता
छपरा : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 में बड़ा तेलपा टैक्सी स्टैंड हवाई अड्डा के नजदीक तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है।
उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया। ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान राजेश फैशन, मिश्रा जी, अजित सोनी, अजय साह, अनूप रॉय, पंछी राय, गोविन्द पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का स्थापना दिवस समारोह
छपरा : युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत माझी प्रखंड के भाजौना गांव में संचालित नि: शुल्क शिक्षा केंद्र का तृतीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए.
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आदि देव आनंद महाराज राम जयपाल महाविद्यालय के प्रोफेसर बाल्मीकि समाजसेवी शशि भूषण उपाध्याय फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निशुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक मनीष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह भूतपूर्व सैनिक धनंजय सिंह एवं राकेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात निशुल्क शिक्षा केंद्र भजौना माझी के केंद्र संचालक मनीष कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर किया गया एवं पिछले तीन वर्षों से संचालित नि: शुल्क शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हमें अपने भारत को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है तो सभी को मिलकर समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम एक समृद्ध भारत का निर्माण कर पाएंगे। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि हमारा सपना है देश का हर बच्चा बच्चा साक्षर बने एवं अपने देश निर्माण में भागीदारी निभाए।
इस अवसर पर कोरोना काल मे समाज सेवा में उत्कृष्ट भुमिका निभाने वाले अनमोल गगन सिंह विकास सिंह अभिषेक सिंह संदीप चौबे अमृत सागर सोमिल उपाध्याय नितेश सिंह को सम्मानित किया गया तथा रिमझिम कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निशुल्क शिक्षा केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,मकेशर पंडित महावीर कुमार, रितेश कुमार, रुपेश कुमार, रोहन कुमार,छोटन कुमार, अनुराग,स्वीटी कुमारी डिंपल पवन कुमार, अंकित कृष्णा कुमार अनामिका कुमारी आदित्य कुमार सलोनी कुमारी ऋतुराज अनूप कुमार रोहित कुमार रोशनी कुमारी आदित्य राज काजल कुमारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन महेश कुमार ने किया।