नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोबिंदपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे गस्ती के दौरान दरमानिया बाजार में गैस एजेंसी कार्यालय के निकट एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया।मौके से पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान सुबह 9 बजे के आसपास ए एस आई प्रभु गुप्ता व निरंजन ने देखा कि गोविन्दपुर चौक से एक पिकअप वाहन तेजी की ओर बकसोती सड़क मार्ग की ओर जा रहा था।
संदेह होते ही दरमानिया बाजार इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय के पास पिकअप वाहन को रोका तथा देखा कि पिकअप में खाली सरसो का तेल का टीन रखा था। बारीकी से टिन हटा कर देखा तो कुछ कार्टून नज़र आया उसके बाद गाड़ी और चालक को पकड़ कर थाना ले आया। चालक के अलावा एक और आदमी था वह मौका मिलते ही फरार हो गया। इधर जब खाली सरसो का टिन जो काफी मात्रा में था उस टिन के नीचे देशी शराब का कार्टून ढेर सारा था। जब कार्टून को निकाला गया तो 120 कार्टून जो चैंपियन ब्रांड 300 एमएल का देशी शराब का बोतल तथा तीन बोतल एक्स्ट्रा देशी शराब निकला।थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कार्टून में 25 बोतल था इस तरह कुल मिलाकर 3003 बोतल देशी शराब को जप्त किया गया।
इधर पिकअप वाहन चालक शुभम कुमार जो खुशरूपुर पटना का रहने वाला बताया गया है। चालक के अनुसार मेरे साथ फरार पिंकू कुमार के नाम का आदमी था जो पिकअप वाहन का मालिक था और कारोवारी भी था। वह भाग खड़ा हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की गाड़ी रामगढ़ रजरप्पा सड़क मार्ग से चल कर गांवा झारखंड से पलट कर चालक को दिया था। गाड़ी देदौल चम्पापुर बख्तियारपुर बिहार के लिए जा रहा था। बताया जाता है ये सब पिछले कई दिनों से शराब का कारोबार कर रहा था। इधर थानाध्यक्ष ने शराब और गाड़ी को जप्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया।