12 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अबैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है। ट्रैक्टर जब्त किए जाने की सूचना खनन विभाग के अधिकारियोंको दी गयी है। थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद तथा एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ छापेमारी कर दो अलग-अलग बालू घाट से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें धनपुरी घाट से दो ट्रैक्टर तथा डेलुआ घाट से एक ट्रैक्टर कुल तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तीनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को थाने लाया गया है। जिसकी जानकारी माइनिंग विभाग को दे दी गई है। माइनिंग विभाग द्वारा फाइन करने व फाइन जमा होने पर ट्रैक्टर को छोड़ा जाएगा।

swatva

ओवरलोड दस चक्का से ढोया जा रहा बालू लदा ट्रक जब्त

– 03 लाख 05 हजार किया जुशर्माना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली समेकित जांच केंद्र पर एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में की गयी वाहन जांच में झारखंड राज्य से आ रहे ओवरलोड बालू लदे 10 ट्रकों को जप्त कर लिया। इस क्रम में तीन लाख 05 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वाहन जांच के बाद चालकों में हङकंप कायम हो गया।

बता दें इसके पूर्व भी जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन व रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने संयुक्त रूप से छापामारी कर ट्रकों को जब्त कर जुर्माना लगाया था बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में दस बालू लदे ट्रकों को जप्त कर जुर्माना लगाया गया है।

बता दें जांच केंद्र पर तैनात अधिकारियों व जवानों के सहयोग से लगातार माफियाओं की मिलीभगत से ओवरलोड बालू लदे ट्रक समेत शराब लदे वाहनों को पार कराया जाता है। सूत्रों के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक बड़े माफिया की इसमें अहम भूमिका है। उनके इशारे पर वाहनों को छोङने व पकङने का धंधा समेकित जांच केंद्र पर फल फूल रहा है।

लोमस ऋषि पहाङी बंदोबस्ती मामले में सीओ ने छुपाए कई महत्वपूर्ण तथ्य

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर समसपुर गांव के बगल में स्थित लोमस ऋषि पहाड़ को बंदोबस्ती करने में भारी अनियमितता की बात सामने आई है। कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाकर इसकी बंदोबस्ती की गई है।

इस धरोहर को बचाने की लड़ाई लड़ रहे छपरा गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मुखिया विनय सिंह ने जब आरटीआइ के जरिए अंचल अधिकारी रजौली से जब जानकारी मांगी गई कि लोमस ऋषि पहाड़ ऋषि मुनियों की तपोस्थली है, उसके बाद भी इस की बंदोबस्ती कैसे हुई? जवाब में अंचल अधिकारी ने उन्हें जो जानकारी दी उसे देखकर वे भौंचक रह गए।

कौन-कौन से तथ्य हुए दरकिनार

– पूर्व मुखिया ने बताया कि वर्ष 2015 में लोमस ऋषि पहाड़ का बंदोबस्ती सरकार के द्वारा कराया जा रहा था। इसको लेकर अंचल अधिकारी से विभागीय स्तर से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें पूछा गया था कि पहाड़ पर कोई मंदिर तो नहीं है, पहाड़ के आस पास कोई गांव तो नहीं है, वहां से कोई पइन तो नहीं निकलता है, वहां कोई शैक्षणिक संस्था तो नहीं है, वहां कोई घनी आबादी तो नहीं है।

इन सभी बिदुओं पर तत्कालीन अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी। उस समय रहे अंचल अधिकारी ने इन सभी तथ्यों को छुपाते हुए विभाग को रिपोर्ट भेज दिया था। जिसके बाद पहाड़ की बंदोबस्ती कर दी गई। इस पौराणिक धरोहर को बचाने को लेकर ऐसा नहीं है कि पहले प्रयास नहीं हुआ है। कई बार स्थानीय ग्रामीण जन प्रतिनिधि इसका प्रयास कर चुके हैं।

लोमस ऋषि पहाड़ पर है ऋषि मुनियों की तपोस्थली :-

लोमस ऋषि पहाड़ के सबसे ऊपरी चोटी पर लोमस ऋषि का उपवास स्थल है। इस पहाड़ के इर्द-गिर्द बसे दर्जनों गांव के लोग का आस्था इस से जुड़ा हुआ है। सभी लोग यहां पर अपनी मन्नत मांगते हैं, मन्नत पूरे होने के बाद अपने बच्चों का यहां पर मुंडन करवाते हैं, इस पहाड़ पर एक मंदिर भी है।

पहाड़ के बगल में है घनी आबादी और शैक्षणिक संस्थान :-

लोमस ऋषि पहाड़ से 500 मीटर दूर सरकारी विद्यालय है और उस से 100 मीटर आगे घनी आबादी का गांव समसपुर है। जब इस पहाड़ पर पत्थर तोड़ने के लिए कंपनी के द्वारा ब्लास्टिग किया जाता है तो इस गांव में मानव भूकंप जैसा झटका महसूस होता है, यहां के लोग इससे काफी परेशान हैं कई बार इन लोगों की जान माल की भी नुकसान हुई है।

पौराणिक धरोहर बचाने को लेकर मुख्यमंत्री से भी गुहार – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के दौरे पर रजौली आए थे उस समय पूर्व मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों में इस पर पत्थर खनन रोकने को लेकर आवेदन दिया गया था। आवेदन को मुख्यमंत्री कार्यालय से 26 दिसंबर 2019 को प्रधान सचिव खनन एवं भूतल एवं कला संस्कृति विभाग को भेजा गया।

वहां से इस मामले को जांच के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा को भेजा गया। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई। जिसके बाद पूर्व मुखिया ने अपना सारा पक्ष मजबूती से रखा। दोनों पक्ष की बात सुनते हुए और स्थल निरीक्षण के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस मामले का निष्पादन करते हुए अपने आदेश में कहा है कि पहाड़ पर मंदिर है। दूसरी पहाड़ी पर प्रचलित लोमस ऋषि का गुफा है जहां पूजा पाठ के कई साक्ष्य है।

खनन व पर्यटन विभाग को भेजा गया लोक शिकायत का आदेश

– लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि खनन एवं पुरातत्वक विभाग एवं पर्यटन विभाग को संलग्न साक्ष्य के आलोक में पुरातात्विक धरोहर को पुण: सर्वेक्षण समीक्षा करने की आवश्यकता है। ताकि लोमस ऋषि आश्रम एवं यावल ऋषि आश्रम एवं आसपास में पुरातात्विक स्थलों को विभागीय नियमानुसार सूचीबद्ध कर संरक्षित कर सकें। एवं खनन कार्य पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने इस संबंध में अपेक्षित कार्रवाई हेतु आदेश की कॉपी सचिव खनन एवं भूतल विभाग, बिहार, पटना, सचिव पर्यटन विभाग एवं जिलाधिकारी नवादा को भेज चुके हैं।

बाइक व सोने का चेन के लिए दो बच्चे की मां को जलाया, हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके में दहेज की खातिर एक महिला की जलाकर हत्या कर दी गई। बेटी की मौत से आहत पिता ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। पति, पिता सहित अन्य को आरोपित किया गया है। बताया गया कि छोमुहां गांव की 25 वर्षीया काजल कुमारी से ससुराल के परिजन सोने का चेन व बाइक की मांग शादी के बाद से ही लगातार कर रहे थे।

शादी के आठ वर्ष बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर में ही तीन दिनों पूर्व मारपीट कर आग लगा दिया। रजौली अनुमंडल अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी गोविंद साव के बयान पर पति छोटू साव, ससुर गंगा साव व उनका पत्नी, दिनेश साव व उनका पत्नी, नंदोई अजय साव, ननद सोनी देवी एवं मिथलेश मिस्त्री को आरोपित करते हुए एफ आइ आर दर्ज की गई है।

मृतक महिला काे एक चार वर्ष का पुत्र व एक दो वर्ष की बेटी है। बच्चों के सर से मां का साया समाप्त हो गया है। मृतक महिला काजल कुमारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इधर ग्रामीण व मृतका के पति छोटू साव ने गैस रिसाव से लगी आग से महिला के जख्मी और फिर मौत होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सरस्वती पूजा में डीजे बजा तो होगी कार्रवाई

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।अध्यक्षता सीओ अमिता सिन्हा ने किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार भी मौजूद रहें। बैठक में अगामी 16 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा पर बिशेष तौर पर चर्चा की गयी। बैठक मेंं कोचिंग संचालक के साथ सरस्वती पूजा समिति के लोग के अलावा गणमान्य लोगों के बीच सरस्वती पूजा करने पर दिशा निर्देश दिया गया।

अधिकारियों ने कहा विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा सादे समारोह में आयोजित करना है।पूजा शांति व श्रद्धापूर्वक मनाना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करना है। आयोजक मंडल के माध्यम से पंडाल नहीं लगाना है। पूजा में डीजे नहीं बजाना है। डीजे बनाने पर कार्रवाई होगी।असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी किया जायेगा। पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

वाहन पर अश्लील गाना बजाने वाले वाहनों को जब्त किया जायेगा। और वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा।
मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूजा शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। मौके पर पूर्व जिला र्पाषद कृणदेव सिंह,सेवानिवृत शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव,शिक्षक शैलेश कुमार,अरूण टाइगर,अक्षय कुमार,अनुज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

वाहन चेंकिंग में वसूला गया जुर्माना

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो हजार रूपये जुर्माने की राशि वसूली की। यह कार्यक्रम एसपी के आदेशानुसार किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आदेश है कि प्रतिदिन वाहन की जांच करना है। पुलिस ने शुक्रवार को दो पहिया वाहन जांच के दौरान हेमलेट के अलावा वाहन का कागजात की जाचं किया गया। वाहन जांच होने से बैगर हेमलेट के चलने वाले वाहन चालकों में परेशानी बनी हुई है।

आयुष्टमान भारत की सफलता को ले प्रशिक्षण

नवादा : शुक्रवार को आयुष्मान भारत के तहत 17 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाने हेतु पंचायती राज कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नीतु कुमारी जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला आईटी मैनेजर आशिष कुमारा द्वारा आयुष्मान भारत कार्यालय, नवादा में दिया गया।

कल दिनांक 13.02.2021 को गूगल मीट के द्वारा 12ः00 बजे मध्याह्न में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शेष पंचायती राज कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का तौर तरीके के बारे में विशेष जानकारी दी गयी।

रूपये छिनकर भाग रहे अपराधियों को लोगों ने की जमकर पिटाई

नवादा : नगर के व्यस्ततम अनुमंडल कार्यालय गेट के पास स्थानीय लोगों ने कोढ़ा गिरोह के दो बदमाशों को रुपये छीनते रंगे हाथों पकड़ लिया और  जमकर उनकी पिटाई कर दी।सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बदमाशों को बचाया।
बताया जा रहा है कि कटिहार जिले के कोढ़ा जुराबगंज का राज यादव और अविनाश यादव को पकड़ा गया है। उनकी बाइक भी बरामद कर ली गई है।

बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव निवासी शैलेश सिंह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से छह लाख रुपये की निकासी की थी। रुपयों को बैग में रखकर बाइक से वापस लौट रहे थे इसी बीच अनुमंडल कार्यालय के गेट के समीप बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग झपट लिया। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर मौके पर ही भीड़ ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और उन दोनों की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया।

इसके बाद बदमाशों ने भाग कर साहेब कोठी गली स्थित अधिकारियों के सरकारी आवास के परिसर में घुस कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद तत्काल वहां पहुंच दोनों बदमाशों को पकड़ कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया।

धान अधिप्राप्ति की बैठक में डीएम ने मिलरों को दिया निर्देश

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति से संबंधित जिला के सभी 27 राईस मिलरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी राईस मिल मालिक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता एवं अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्य में नकेल कसने के उद्देश्य से सभी राईस मिलर एवं पैक्स को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य में सुधार लायें।

किसी भी राईस मिलर को किसी प्रकार की शिकायत हो तो वे जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी से सीधे सम्पर्क स्थापित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं अपना दूरभाष नम्बर सभी राईस मिल मालिकों को मुहैया कराया गया। जिला पदाधिकारी, नवादा, दूरभाष संख्या -9473191256, उप विकास आयुक्त, नवादा, दूरभाष संख्या 9431818353, अपर समाहर्त्ता, नवादा, दूरभाष संख्या- 9473191257 है। किसी प्रकार की अनियमितता एवं अवैध वसूली की सूचना सभी राईस मिलर एवं पैक्स संबंधित नम्बर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्य शैली में सुधार लायें। इसी क्रम में आज जिला स्तरीय जांच कमिटी द्वारा जिला सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य धान अधिप्राप्ति कार्य में भ्रष्टाचार को खत्म करना है।
जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने सभी राईस मिलरों एवं पैक्सों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे राज्य खाद्य निगम कार्यालय एवं सहकारिता कार्यालय में अनावश्यक रूप से न जांय। अगर किसी प्रकार की कार्यालय द्वारा दवाब बनाया जाता है तो उसका शिकायत जिला स्तरीय पदाधिकारी तक अवश्य करें।

उन्होंने वरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य खाद्य निगम कार्यालय, नवादा एवं सहकारिता कार्यालय, नवादा में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें ताकि बिचौलियों एवं अवैध वसूली करने वालों पर पैनी नजर रखी जा सके एवं इसके माध्यम से अनैतिक वसूली करने वालों पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर उप विकास आयुकत वैभव चौधरी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीएम एसएफसी इंद्रजीत सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ विकास राईस मिल, राजीव राईस मिल, एग्रोवेट राईस मिल, नेनल राईस मिल आदि के मालिक उपस्थित थे।

डीएम ने किया सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, श्री यशपाल मीणा के द्वारा नरहट प्रखंड में ग्राम पंचायत-कोनिवर ,ग्राम-वलीपुर में समुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली- श्री चंद्रशेखर आजाद, वरीय उप समाहर्ता-अमु अमला के साथ-साथ छात्र/ छात्रा एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here