21 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

बनियापुर मुख्य पथ श्यामचक में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल

छपरा : बनियापुर मुख्य पथ श्यामचक में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का पहचान श्यामचक मुहल्ले के नंदलाला साह का 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने नवनिर्मित मकान छपरा बनियापुर मुख्य पथ व छपरा बलिया रेलवे लाइन से सटे करीब 100 मीटर परकी दुरी  स्थित है वहा से वापस अपने पुराने मकान श्यामचक आने के दौरान अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिया गया है।

सिर पर लगी गहरी चोट के कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी। वहीं जब तक स्थानीय लोगों को इस घटना की खबर होती तब तक वाहन चालक फरार हो गया। इस घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन जो कि भुंजा व्यवसायी है सभी दौड़े दौड़े घटना पर पहुंचे और चित्कार मारकर रोने लगे। इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गई। मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस, भगवान बाजार थाना पुलिस सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी पहुंच लोगो को शांत कराया व आवागमन को चालू कराया। वही भगवान बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप मे बीस हज़ार रूपये प्रदान किए।

swatva

सी एन गुप्ता ने खनुवा नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

छपरा : शहर की खूबसूरती और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर के निचले हिस्से रूपगंज में खनुवा नाला निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया और कार्य में गुणवत्ता के साथ साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अभियंताओं से कार्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना और कार्य करने के तरीके के बारे में भी विधिवत जानकारी ली।

विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य इस प्रकार से हो कि स्थानीय लोगों को परेशानी भी ना हो और कार्य आसानी पूर्वक संपन्न हो. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से विधायक ने कहा कि शहर की जल जमाव की समस्या इसके निर्माण के बाद दूर हो जाएगी आप लोगों का सहयोग भी अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाएगा और कार्य में तेजी लाने में सहायता प्रदान करेगा.

विधायक डॉ० सी एन गुप्ता ने कहा की शहर के जलजमाव की समस्या आने वाली चंद दिनों की मेहमान है जो इस निर्माण कार्य के बाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। छपरा शहर की नई रूपरेखा का एक खाका खींचा जा चुका है जो आने वाले दिनों में लोगों को इसका लाभ काफी ज्यादा मिलेगा। इस दौरान राजेश फैशन, राजू कुमार, नंद किशोर राय, अरुण राय, जलेसर राय, ज्ञान जी प्रदीप कुमार,कुणाल चौधरी समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण और हरियाली को बचाने के लिए पौधारोपण

छपरा : शहर के अग्रणी समाज सेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने सदस्य सत्यम कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिशु पार्क में पर्यावरण और हरियाली को बचाने के लिए पौधारोपण को प्राथमिकता देते हुए पौधारोपण किया तथा इसको बड़ा करने की जिम्मेवारी भी ली।

इस दौरान अध्यक्ष रोट्रेक्टर इरशाद ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का उद्देश्य केवल पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना और बड़ा करना भी है.इस दौरान सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की हमारे जीवन में पेड़ों का होना बेहद महत्वपूर्ण है। पेड़- पौधे हमारे जीवन क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें न सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करते हैं।

हमारा क्लब हमेसा से ही अपने क्लब रिजोल्यूशन के अनुसार सदस्य के जन्मदिन, विवाह के वर्षगांठ पर पौधरोपण करते आया है.इसी क्रम में आज क्लब के सदस्य सत्यम कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया गया. जिसकी देखभाल क्लब के सदस्य करेंगे, ताकी निर्बाध रूप से इसका विकास हो और पर्यावरण को लाभ पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष इरशाद अंसारी सचिव अभिषेक श्रीवास्तव,सार्जेंट एट आर्म्स अवध बिहारी प्रसाद,धीरज प्रसाद उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया प्रशिक्षण

छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मनोरथ से उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया। बृहस्पतिवार को महिलाओं के वेलफेयर व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दौलतगंज, छपरा स्थित श्रीमती शैला जैन के द्वारा चलाए जा रहे केंद्र में क्लब के द्वारा वहां 3 महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए नामांकित कराया गया।

इस केंद्र पर मधुबनी चादर,थैला, कुशन , इत्यादि पर विभिन्न प्रकार का कढ़ाई किया जाता है एवं महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जाता है। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन, रानी सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, शैला जैन आदि उपस्थित थीं। अध्यक्ष वीणा सरन ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।प्रशिक्षण व तैयार सामान बेचने की व्यवस्था क्लब करेगा।प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य है की महिलाओं को कौशल ज्ञान देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना । स्वरोज़गार के साधन विकसित होने से महिलाएं अपने और अपने परिवार के आय बढ़ाने में सफल होंगी।इस आशय की जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here