पुलिस द्वारा की जा रही पैदल रात्रि गश्ती
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में ठंढ और कोहरे के बीच आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को ले पुलिस पूरी तरह अलर्ट दिख रही है। पुलिस अधीक्षक धूरत सायली के आदेश के बाद कौआकोल थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि पैदल गश्ती की शुरुआत की गई है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रूट चार्ट बनाकर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कौआकोल बाजार,रानीबाजार,भलुआही, बड़राजी आदि विभिन्न स्थानों पर पैदल रात्रि गश्ती की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पैदल गश्त लगाने से अपराध में कमी आएगी। आमजन इत्मीनान से अपने घरों में रह सकेंगे। साथ ही आपराधिक मंशा रखने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी।
कुआं से पुलिस ने किया तीन वर्षिय बच्ची का शव बरामद
नवादा : जिले के नारदीगंजथाना क्षेत्र के कोशला गांव के कुआं से 3 वर्षिय बच्ची का शव होने की सूचना बुधवार की दोपहर के बाद पुलिस को मिली। इस दौरान शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग कुआं के समीप पहुंच गये। शव की पहचान उसी गांव के विमलेश रविदास की पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार,एसआई मदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के पिता ने बुधवार की दोपहर में नारदीगंज थाना में अपनी बच्ची की गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिया आया था,इसी बीच उसे किसी ने फोन कर बताया कि एक बच्ची का शव कुआं में पड़ा हुआ है।
उक्त कुआं गांव स्थित बागी में है। सूचना के आधार पर पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,और स्थिति का जायजा लिया। कहा गया कि शव को देखते ही उसके पिता ने अपनी पुत्री स्वीटी के रूप में पहचान किया। इस बीच उसके परिजनो ने बताया 19 जनवरी को दोपहर के बाद बच्ची गायब हो गयी,काफी खोजबीन किया,लेकिन कहीं भी अता पता नहीं चल पाया था। थानाध्यक्ष ने बताया पीडित परिजनों के माध्यम से आवेदन अप्राप्त है,वैसे मामले की छानबीन की जा रही है ।
गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुई बीएड नए सत्र की पढ़ाई
नवादा : नवादा के इंड्रस्टीयल एरिया में स्थित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा में 20 जनवरी मंगलवार से बीएड सत्र 2020-22 की पढ़ाई शुरू हुई। सत्र का शुभारंभ एमएड के विभागाध्यक्ष डॉ.राजनाथ चौबे, प्राचार्य डॉ.रामजतन यादव व डीएलएड के विभागध्यक्ष सीमा कुमारी एवं सहायक व्याख्याताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का अनुपालन किया गया।
मौके पर शिक्षकों ने बीएड कोर्स के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर प्राचार्य व व्याख्याताओं ने शिष्य अध्यापक-अध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के नियमों, एनसीटीई एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों से नए शिष्य अध्यापक-अध्यापिकाओं को अवगत कराया गया।
इस दौरान व्याख्याता रामनारायण, डॉ.रीता चौधरी, यशवंत कुमार, डॉ.अरविंद कुमार, त्रिभुवन यादव, अर्चना कुमारी, मुकेश कुमार ब्रह्मचारी, गुलशन कुमार गौतम, विनोद कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार, अन्नु वर्मा, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, उजला कुमारी, प्रियंका कुमारी, साक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, निधि भारती आदि उपस्थित थे। बता दें कि सूबे के प्रसिद्ध बीएड-एमएड कॉलेजों में गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग का पहला स्थान हासिल किया है ।
महिला को बचाना गये युवक पर जानलेवा हमला
नवादा : नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिया है । ताजा मामला नगर के अति व्यस्त मुहल्ला पुरानी जेल रोड का है। एक महिला को मनचलों द्वारा मारपीट करता देख बीच बचाव करने गए युवक की मनचलों ने कर जमकर धुनाई कर दी। घायल युवक को पावापुरी रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड में कुछ युवक एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। विपीन कुमार की नजरें पङी तो उसके बचाव में वह सामने आ गया। अपराधियों को नागवार लगा तथा उस पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।
आशा ने निजी अस्पताल में करवाया प्रसव, महिला की मौत
नवादा : नगर के जेल रोड स्थित रेणु ज्योति प्राइवेट क्लीनिक में प्रसव महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया। क्लिनिक में रहे डॉक्टर और कर्मी क्लिनिक छोड़ कर भाग निकले । सूचना पर पहुँची पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल लाये थे। इसी दौरान संजू कुमारी नामक आशा जो अकौना की रहने वाली है वो अच्छी इलाज की बात कह कर पुरानी जेल रोड स्थित रेनू ज्योति के प्राइवेट क्लीनिक में लाई और महिला को भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई।मृतक महिला की पहचान शोभा देवी पति नवीन चौधरी रोह थाना क्षेत्र के मड़रा गाँव की निवासी बताई जाती है।
ट्रक की चपेट में आया बाइक, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
-आक्रोशित लोगों ने किया रोह-कौआकोल पथ जाम
नवादा : जिले के रोह-कौआकोल पथ पर कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह मोड़ के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हुआ। मृतक युवक बालचंद बिगहा गांव का 34 वर्षीय विद्यासागर चौहान बताया गया है। हादसे के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है। उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के बावत परिजनों ने बताया कि मृतक एक अन्य साथी के साथ अपनी बाइक से बहन के घर से अपना गांव लौट रहा था। रास्ते में बालू लेकर नवादा की तरफ जा रहा ट्रक के हेड लाइट से चकमा खाकर असंतुलित हुआ और उसकी चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही विद्यासागर की मौत हो गई। जबकि साथ रहे बाल्मीकि चौहान बुरी तरह जख्मी हुए। बाइक मृतक विद्यासगर ही चला रहे थे। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह शव को नजरडीह मोड़ के पास रखकर सड़क जाम कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रोह बीडीओ कुमार अश्विनी ने मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व मुखिया ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये दिया। तब परिजनों ने जाम हटाया और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा।
पोस्टमार्टम बाद शव घर पहुंचे ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पत्नी उर्मिला देवी बारबार बेहोश हो जा रही थी। मृतक को दो बच्चे हैं। 6 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार व 4 वर्षीया बेटी करिश्मा कुमारी कभी मां को निहारती तो कभी पिता के शव को देखकर रोने लगती।
मृतक की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। शव का अंतिम संस्कार गांव में श्मशान घाट पर किया गया। जहां बड़ी संख्या में परिजन व शुभचिंतक उपस्थित थे। इधर, सड़क जाम के कारण रोह-कौवकोल पथ से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। दो घंटे के जाम के दौरान दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया था। नौकरी-पेशा वाले लोगों को ड्यूटी पर समय पर पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अनियंत्रित बाईक के पुल के नीचे गिरने से तीन जख्मी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगढ गांव के पुल के नीचे अनियंत्रित बाईक के पुल के नीचे गिरने से तीन युवक जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से एक को नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
बताया जाता है कि अकबरपुर हाट निवासी मनोज कुमार पिता राजेश पंडित 25, अजीत कुमार पिता नारायण चौधरी 20 व राजू कुमार पिता विजय चौधरी 13 तीनों मोटरसाइकिल से जाॅब जलाशय की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ गांव के पुल के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां से मनोज कुमार को बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। समझा जाता है तीनों महुआ शराब लाने जाॅब जलाशय की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जिप की बैठक में कई योजनाएं स्वीकृत
नवादा : गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती जिला परिषद, नवादा की अध्यक्षता में वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम गत बैठक की सम्पुष्टि करते हुए एजेंडावार सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। अनुमानित वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 21 करोड़ 15 लाख 7 हजार 272 रू0 आय एवं 20 करोड़ 98 लाख 35 हजार 842 रू0 व्यय का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद नवादा के बकाया दुकान किराया वसूली के विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन दुकानदारों के यहां 10 हजार रूपये से ज्यादा राशि का बकाया है, उनके उपर कठोर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की जाय। जिला परिषद नवादा कार्यालय के लिए आवश्यक उपस्कर एवं फोटोस्टेट मशीन, साइलेंट जेनरेटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर, स्कैनर क्रय करने की स्वीकृति दी गयी।
जिला परिषद कार्यालय के पीछे वाले खाली परिसर में दो मंजिला 04 कमरा एवं शौचालय के निर्माण की स्वीकृति दी गयी। डाकबंगला संख्या-02 में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, नवादा के आवासीय कार्यालय में पुराना बॉन्ड्री मरम्मति, गार्ड रूम एवं नाली सहित पनसोखा का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी।
जिला परिषद नवादा के निरिक्षण भवन संख्या 01 माननीय अध्यक्ष आवासीय कार्यालय में जेनरेटर रूम एवं गार्ड रूम का मरम्मति कार्य की स्वीकृति, जिला परिषद नवादा द्वारा पूर्व से प्रस्तावित रजौली बाजार में कुल 46 दुकानों के पुनरिक्षित प्राक्कलन की राशि अधिक हो जाने की स्थिति में पुनः पुनरीक्षित प्राक्कलन का जांच कराने का निर्णय भी लिया गया।
जिला परिषद नवादा द्वारा संचालित सैरातों के सुरक्षित राशि को कम करने पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इसके लिए सैरातों की सुरक्षित राषि का मुल्यांकण जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में 05 स्तरीय समिति का गठन कराया जाय तथा समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सुरक्षित राषि को कम करने पर विचार किया जाय। समिति द्वारा माननीय उपाध्यक्ष आवास के बॉन्ड्री के उपर एंगिल एवं कंटीला तार लगवाने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिला परिषद कार्यालय, डाक बंगला के साफ-सफाई नगर परिषद, नवादा द्वारा करायी जाय।
जिले में जिला परिषद का जहां भी भूमि उपलब्ध है, संबंधित अंचल अधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर उसे बॉन्ड्री एवं कंटीला तार से सीमांकण किया जाय। माननीय अध्यक्षा जिला परिषद, नवादा द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि जिला परिषद कार्यालय, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आवास, अध्यक्ष आवास, डीआरडीए कार्यालय परिसर एवं कर्मचारी आवास में जल जीवन हरियाली के तहत नगर परिषद, नवादा द्वारा पनसोखा का निर्माण कार्य कराया जाय।
बैठक की समाप्ति माननीय अध्यक्षा द्वारा किये जाने के उपरान्त जिला परिषद कार्यालय भवन का जीर्णाद्वार कार्य मो0 7 लाख 49 हजार रूपये का शिलान्यास पिंकी भारती अध्यक्षा एवं गीता देवी उपाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नवादा वैभव चौधरी, जिला परिषद सदस्य नरेश चौधरी, अनिरूद्ध सिंह आदि उपस्थित थे।
31तक करायें त्रुटि सुधार
नवादा : मत्स्य विभाग, नवादा द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2020-21 अन्तर्गत विभिन्न अवयवों में नवादा जिला के आवेदक जो ऑनलाईन आवेदन किये है, उन्हें त्रुटि सुधार हेतु 10 दिनों का मौका दिया गया है कि वे अपना अपूर्ण/त्रुटि सुधार हेतु ऑफलाईन कागजात, जिला मत्स्य कार्यालय में दिनांक 31.01.2021 तक जमा कर दें।
यदि आवेदक उक्त तिथि तक त्रुटि निवारण हेतु अपना कागजात जमा नहीं करते हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दी जायेगी।
एसडीपीओ ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के भूतनाथ स्टेडियम मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन डी एस पी संजय कुमार पाण्डेयने किया । इसके साथ ही टूर्नामेंट का आगाज हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंधरवारी पंचायत की मुखिया गौकरण पासवान एवं मंच संचालन जद यू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने किया।समारोह में जिला पार्षद राजकिशोर दांगी, रजौली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बबलू, समाजसेवी राजेश कुमार दादपुर सहीत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता है। खेल को हमेशा सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेला जाना चाहिए। हर खिलाड़ी के पास अपनी प्रतिभा होते है। उसे निखारने के साथ सबक लेना चाहिए न कि उसे हतोत्साहित किया जाय। उन्होनें आयोजक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही खेल को बढावा मिलता है। उन्होंने विलुप्त होते ग्रामीण खेल जैसे कबड्डी, खो-खो ,लट्टू आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराने पर बल दिया।
मतदाता दिवस की तैयारियां आरंभ
नवादा : 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, जिसका मुख्य विषय वस्तु ’’सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ है। इसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में बृद्धि करना तथा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है साथ ही निःषक्त जनों का पंजीकरण एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी पर सम्मानित किया जाना है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ’’फोकस ऑन टीक टूल्स, ई-ईपिक, ई-ईपिकोमीटर, वोटर पोर्टल जैसे नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 पर आधारित गाईडलाइन का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्य को सफलता पूर्वक संचालन हेतु
जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न आदेश दिये गए हैं :-
जिला स्तर पर समारोह का आयोजन नगर भवन, नवादा में किया जायेगा तथा जिला स्तरीय समारोह से संबंधित कार्यक्रम का प्रारंभ 10ः30 बजे पूर्वा0 में करते हुए उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित ’’मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वा0 में दिलायी जायेगी।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को नगर भवन की साफ-सफाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी कर नगर भवन नवादा में शामिल कराने का आदेश दिया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला विधान सभा क्षेत्रों के वैसे मतदान केन्द्रों के समारोह में भाग लेंगे जिन मतदान केन्द्रों पर सतत् अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत् अधिकतम संख्या में नव पंजीकृत निर्वाचकों का अभिनन्दन किया जायेगा।
जिला स्तर पर समारोह के वेवकास्टिंग की सारी व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी/आई0टी0 मैनेजर करेंगे। नुक्कड़ नाटक/फ्लैक्सी आदि की व्यवस्था जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी करेंगे तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्र स्तर पर गठित इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब चुनाव पाठशाला में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 का आयोजन एवं चुनाव पाठशाला से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम पर सम्मानित किया जायेगा।