कुआं में डूबने से महिला की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकिया पंचायत की बैरियायटांड गांव के बधार में करीब सौ वर्ष पुराने कुआं में 24 वर्षीय महिला काजल कुमारी की गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। मृतक महिला के पति मुन्ना प्रसाद ने बताया कि बधार के कुआं के समीप रस्सी बाल्टी से पानी ऊपर खींच रही थी।
अचानक पैर फिसलने के कारण रस्सी बाल्टी के साथ गहरे पानी से भरा कुआं में गिर गई। शोर शराबा के बाद ग्रामीण सहयोग के लिए पहुंचे तो उन्हें बाहर निकाला गया। जिसकी स्थानीय स्तर पर इलाज के लीये अस्पताल लाने से पूर्व ही मौत हो गई। मृतका अपने पीछे पति समेत एक पांच वर्षीय पुत्र शुभम कुमार व शिवम् कुमार को छोड़ गई है। घटना के बाद सूचना पर सिरदला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दी।
अल्पसंख्यक छात्रबृति के लिए मंगलवार तक विद्यालय जमा करें आवेदन
नवादा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा के आदेश के आलोक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थनों को सूचित गया है कि एनएसपी पर अल्पसंख्यक विद्यार्थी के आवेदनों का अग्रसारण 12 फरवरी 2021 तक किया जायेगा।
आवेदनों की जांच विद्यार्थियों द्वारा दिये गए हार्ड कॉपी से किया जाना आवश्यक है। यदि किसी विद्यार्थी द्वारा विद्यालय में हार्ड कॉपी नहीं दी गयी है तो उसे रद्द करेंगे। अग्रसारित किये गए आवेदनों की सूची फि-डिटेल्स के साथ अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, नवादा में जमा करेंगे।
आपके द्वारा जमा की गयी सूची के आधार पर ही कार्यालय से अगले लेवल के लिए अग्रसारण किया जायेगा। यदि किसी संस्थानों द्वारा सूची उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो उस विद्यालय के आवेदन का अग्रसारण कार्यालय द्वारा नहीं किया जायेगा तथा उस विद्यालय के छात्र/छात्रा छात्रवृति से वंचित हो जायेंगे। इसकी सम्पूर्ण जबावदेही विद्यालय की होगी। अधिक जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, नवादा से सम्पर्क बनाये रखेंगे।
गिरिजा देवी ने रजौली डीह शिवमंदिर में की रूद्राभिषेक
नवादा : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह)की धर्मपत्नी गिरिजा देवी 11 फरवरी गुरुवार को नवादा पहुंची। वे सड़क मार्ग से नवादा से होते हुए रजौली पहुंची। जहां रजौली डीह स्थित प्राचीण शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और रूद्राभिषेक की। इस दौरान उनके साथ भारत गौरव पंडित वेदमूर्ति शास्त्री जी साथ थे।
नवादा से रजौली तक जाने में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। नवादा के सद्भावना चौक और अकबरपुर के हुड़राही मोड़ पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने हुड़राही सामुदायिक भवन में पौधे भी लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में जदूय के कार्यकर्ता, समर्थक व शुभचिंतक साथ थे।
नावाडीह गांव पहुंच बीडीओ ने हाइड्रोपोनिक प्लांट का लिया जायजा
– राहुल के तकनीकों की सराहना करते हुए हर सम्भव सरकारी सहायता का दिलाया भरोसा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गांव निवासी व शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार द्वारा कृषि क्रांति की नई मिसाल कायम कर अपने घर की छत पर लगाई गई हाइड्रोपोनिक प्लांट की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार के साथ नावाडीह गांव पहुंचकर जायजा लिया।
इस दरम्यान बीडीओ एवं प्रधानमंत्री ने राहुल के घर की छत पर नई तकनीक से की गई हाइड्रोपोनिक प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वैच्छिक प्रोजेक्ट की परिकल्पना राहुल की प्रतिभा एवं कौशल विकास का साहसिक प्रमाण है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय,कम होगी। बीडीओ श्री झा ने राहुल को इस कार्य में आगे बढ़ने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने अपनी संस्था व कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़कर इस कार्य को अधिक बढ़ावा देने की बात कही,ताकि इस दिशा में और भी बेरोजगार युवाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा किया जा सके। बीडीओ एवं प्रधानमंत्री ने उद्यान विभाग से भी मदद करवाने का भरोसा दिलाया।
बता दें नावाडीह गांव निवासी राहुल कुमार ने अपनी प्रतिभा कौशल के बदौलत अपने घर के छत पर “ग्रीन डेजाइर हाइड्रोपोनिक”प्लांट को खड़ा करके लेट्यूस,पाॅकच्वाय,बैसिल,कैले जैसे कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर हरी पत्तियों को उगाकर कृषि क्रांति के लिए एक मिसाल कायम की है। राहुल के अनुसार इन हरी पत्तियों का इस्तेमाल महंगे होटलों के साथ-साथ देशी-विदेशी खाद्य पदार्थों में सलाद एवं साग सब्जी के रूप में शामिल किया जा सकता है। जिससे आंत कैंसर,डायबिटीज,ब्लड प्रेसर,हर्ट डीजिज जैसे कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकता है।
प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की हुई जांच
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में नवादा जिला के सभी प्रखंडों में सभी सीएमआर गोदाम एवं पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति के विरूद्ध संबंधित मिलर द्वारा राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर की मात्रा एवं संबंधित पैक्सों द्वारा कुल धान अधिप्राप्ति की मात्रा की जॉच की गयी।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि अपने संबंधित प्रखंड में अधिष्ठापित सीएमआर गोदाम एवं मिलरों की विस्तृत जॉच करेंगे साथ ही आगत मात्रा एवं दिनांक, चावल उत्पादन की मात्रा, बिजली की खपत, एसटीआर की स्थिति, ट्रक का चालान, निर्गत पंजी, किसान से धान खरीद पंजी, सीएमआर गुणवत्ता एवं कितने पैक्सों का भुगतान किया गया है की पंजी का भी जॉच करेंगे।
उन्होंने राज्य खाद्य निगम के सीएमआर संग्रह केन्द्र में पैक्सों द्वारा कुल जमा किये गए सीएमआर की जॉच करने का निर्देश दिया। जॉच के क्रम में पॉच से दस पैक्सों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएम ने किया रोह प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रोह प्रखंड पहुंचे। वहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय के क्रियाकलापों को बारीकी से देखा एवं अंचल कार्यालय मे मोटेशन कार्य का निरीक्षण किया। वे डीआरसीसी भवन पहुंचकर कौशल विकास के कार्यों से अवगत हुए। भ्रमण के दौरान वे रोह पैक्स के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मोरोमा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया एवं नल जल योजना को घर-घर जाकर स्वयं देखा। वहां वे पेंशन लाभार्थी से मिलकर स्थिति से अवगत हुए। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब के किनारे वृक्ष लगाने का उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस अवसर पर विकास आयुक्त, वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली, चंद्रशेखर आजाद ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
निरीक्षण करने आये चिकित्सक ने परिवार नियोजन के बिषय में ली जानकारी
नवादा : सम्पूर्ण परिवार नियोजन कार्य पटना के डा0 उत्पल दास व परिवार नियोजन समन्वयक अंजनी कुमार ने गुरूवार को जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में दवा भंडारण,प्रसव कक्ष,स्टोर रूम के अलावा अन्य चीजों को बारिकी से निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया।
उसके उपरांत सीएचसी में चल रहे परिवार नियोजन की स्थिति से काफी संतुष्ट दिखें। कहा कि प्रखंड में परिवार नियोजन कार्यक्रम की स्थिति का काफी बेहतर है,अगर किसी चीज की जरूरत हो,तो बेहिचक सम्पर्क कर सकते है,ताकि समस्या का समाधान किया जा सकेंं। साथ ही साथ उन्होंने इस कार्य्र को कागजी तौर भी सही तरीके से संधारण करने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने टीम में आये चिकित्सक को बताया कि इस केंद्र में पिछले दिनों आयोजित परिवार नियोजन पखवारा में 58 महिलाओं को परिवार नियोजन किया गया,वही 1 पुरूष का नसबंदी हुआ है। इसके अलावा 10 महिलाओं को गर्भ निरोधक संयत्र भी लगाये गये है। मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,फार्मासिस्ट नागेन्द्र प्रसाद,लैव टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
नारदीगंज चौक पर सड़क जाम से नहीं मिल रहा निजात
नवादा : राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर स्थित नारदीगंज का मेन चौक पर आये दिन वाहन जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसा ही नजारा गुरूवार को देखने को मिला। शासन प्रशासन के माध्यम से कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगाें का मानना है पुलिस प्रशासन की अनदेखी की वजह से आये दिन लोग हलकान हो रहे है।
जबकि यह नारदीगंज की हृदयस्थली के नाम से जाना जाता है। मेन चौक होने के कारण दिन भर के चहल पहल का केन्द्र बना रहता है।वाहन जाम तो जैसे नारदीगंज चौक की नियति ही बन गई है। जाम लगने पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है।, बड़े तो क्या छोटे वाहन भी सड़़क जाम में नजर आयें।
ठंड के मौसम में भी पैदल चलने वालों कों सड़क पार करने में पसीने छुट जा रहें हैं। यह बुद्व सर्किट मार्ग है,जिस कारण आये दिन दर्जनों पर्यटक वाहन गुजरते हैं। माननीय से लेकर आलाधिकारी भी इसी मार्ग से आये दिन गुजरते है तथा जाम का शिकार बन कर रह जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलम्ब समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।