राम जन्म भूमि निधि संग्रह को ले आरएसएस की बैठक
नवादा : मंगलवार को सदर प्रखंड के कादिरगंज अंदर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा राम जन्मभूमि निधि संग्रह को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड कार्यवाह सुरेश प्रसाद केसरी ने की। बैठक में राम जन्मभूमि निधि संग्रह के तहत राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रखंड के कादिरगंज, पौरा तथा लोहरपुरा पंचायत के सभी गांवों में घर-घर जाकर राशि एकत्रित करने का संकल्प लिया गया।
संघ के प्रखंड कार्यवाह श्री केसरी ने कहा कि 492 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं चार लाख से ऊपर हिंदू परिवारों के बलिदान के पश्चात आज की वर्तमान पीढ़ी को यह सौभाग्य मिल रहा है कि वह अपनी आंखों के सामने भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राम मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में पूरे दुनिया को दिशा प्रदान करने का कार्य करेगी। बैठक के बाद आरएसएस के सदस्यों ने कादिरगंज में घर-घर जाकर राशि संग्रह करने का काम किया। मौके पर रंजीत कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, अशोक मंडल, चंद्रिका प्रसाद, रवि कुमार, सुधीर राम, प्रहलाद कुमार, उमेश कुमार, दिलीप मंडल तथा अशोक आर्य सहित कई लोग मौजूद थे।
लगातार हो रही चोरी से परेशान स्वर्ण व्यवसायियों ने की सुरक्षा की मांग
नवादा : जिले के हिसुआ थाना थाना परिसर में अंचलाधिकारी नितेश कुमार ने स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में जेवर व्यवसायियों ने अंचलाधिकारी से कहा कि जिले में इन दिनों लगातार जेवर की दुकानों को चोर टारगेट कर चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिस कारण से हम सभी व्यवसायियों में भय व्याप्त है। चोरों से परेशान जेबर बिक्रेताओं ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग की।
अंचलाधिकारी नीतेश कुमार और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा जाएगा।आपलोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें।अपनी दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगेंगे और रात्रि के समय प्रहरी को रखा जाएगा। प्रशासन द्वारा प्रतिदिन पैदल गस्ती की जा रही है।बैठक में उपस्थित व्यवसायियों द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। थाना प्रभारी राजीव पटेल ने कहा कि आप लोगों की आत्म सुरक्षा के लिए हमलोग प्रयासरत हैं। हम सब आपके साथ है।
मौके पर एसआई सुभाष कुमार, एसआई मोहम्मद अब्बास, पीएसआई संजय कुमार, पीएसआई सुबोध कुमार, बुलियन यूनियन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष श्रवण वर्मा, सतीश कुमार, नरेन्द्र वर्मा, पुरुषोत्तम प्रसाद, मनोज कुमार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, शंकर कुमार, शंकर कुमार, विकास कुमार, दिलीप प्रसाद, मुन्नालाल, पुरुषोत्तम कुमार, नीरज कुमार, सतीश कुमार वर्मा, रिंकू, प्रदीप, अमित कुमार, अमन कुमार, माधव वर्णवाल, भीम कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, जयंत प्रसाद सैकड़ो स्वर्ण व्यवसायी मौजूद थे।
साध्वी भाग्यश्री ने कहा, राग द्वेष से निकलने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हों
नवादा : नवादा के आदर्श सीटी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर की कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री ने कहा कि आज के दौर में हमारा मन राग द्वेष से भरा हुआ है। इससे निकलने का एक मात्र उपाय है भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होना। साध्वी जी के प्रवचन के दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया।
श्रद्धालु श्रीकृष्ण के भक्ति रंग में सरावोर दिखे। संजय कुमार सिंह, श्रवण पांडेय, पूनम बरनबाल, अशोक कुमार क्रांति रागिनी देवी, प्रीति कुमारी, मोना, निक्की कुमारी एवं पुष्पा दास ने देवी मां का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रंगकर्मी श्रवण कुमार बरनबाल ने किया। इस दौरान एक से एक झांकिया राधा व श्रीकृष्ण की प्रस्तुति दी गई। कथा को लेकर आदर्श सीटी का प्रांगण आकर्षक दिख रहा है। लोग कथा श्रवण कर भाव विभोर हो रहे हैं।
बता दें कि आयोजन आदर्श सीटी के डायरेक्टर राजीव सिन्हा व रेशमा सिन्हा द्वारा किया गया है। साेमवार को उद्धाटन हुआ था। प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथावाचन किया जा रहा है। 24 जनवरी तक कथा का आयोजन होगा।
मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड सत्र 2020-22 की पढ़ाई शुरू
नवादा : मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंतीनगर में बीएड के नए सत्र 2020-22 की पढ़ाई का शुभारंभ 19 जनवरी मंगलवार को हुआ। कॉलेज के बहुद्देशीय कक्ष में कॉलेज प्रबंधक डॉ. अनुज कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया। उद्घाटन संबोधन में उन्होंने उपस्थित करीब 70 शिष्य अध्यापक व अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण की अत्यंत जरूरत है। जिसे इस महाविद्यालय के द्वारा पूरी की जा रही है।
इस कार्यक्रम को डीएलएड के एचओडी संतोष कुमार यादव एवं राजीव कुमार, सुमित कुमार ने भी संबोधित किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं में वर्ग करने के प्रति काफी उत्साह देखा गया। आगे डॉ अनुज ने कहा कि यहां से पास किए हुए अध्यापक-अध्यापिका देश के विभिन्न स्कूलों में नियुक्त होकर अपने जीवन को न केवल सुशोभित किया, बल्कि समाज, राष्ट्र एवं कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाया। महाविद्यालय को ईआरसी एनसीटीई भारत सरकार ने स्थाई मान्यता एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया से अस्थाई संबंधन मिला हुआ है। यह दक्षिण बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि डीएलएड कोर्ष के लिए 100 छात्र-छात्राओं के नामांकन काे स्थाई संबद्धता बिहार बोर्ड से मिल चुका है। इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। इस दौरान सत्र 2020-22 में नामांकित शिष्य अध्यापक व अध्यापिकाओं अमृता कुमारी, अंजली कुमारी, अमन कुमार, मोहम्मद रिजवान अशरफ, अमित कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।
कई जन्मों के पुण्य बाद मनुष्य तन की होती है प्राप्ति : प्रभंजनानंद
नवादा : भये प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी।
हर्षित महतारी मुनिमनहारी अद्भुद रूप निहारी।।
लोचन अभिरामा तनु घनश्याम, निज आयुध भुजचारी।
भूषण बनमाला नयन बिशाला, शोभा सिंधु खरारी।।
कह दुइ करजोरी स्तुति तोरी, यही विधि करौ अनंता।
माया गुण ज्ञाना तित अमाना, वेद पुराण भवंता।।
कीजै शिशु लीला अति प्रियशीला यह सुख परम् अनूपा।।
उक्त पंक्ति प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी प्रभजनानंद महाराज ने मंगलवार को कथा के दौरान कही।
उक्त पंक्तियों का मर्म बताते हुए कहा कि माता कौशल्या की स्तुति बाद भगवान श्रीराम ने बाल रूप धारण किया। बाद में पृथ्वी धरती के समस्त असुरों का संहार किया। आगे उन्होंने कहा कि मनुष्य तन अनमोल है, कई जन्मों का पुण्य बाद मनुष्य तन की प्राप्ति होती है। उन्होंने श्रीराम के जन्म के समय पवित्र अयोध्या धाम के सजीव वर्णन करते हुए कहा कि जब श्रीराम माता कौशल्या के कोख से जन्म लिया तो उनके अद्भुत रूप देख माता चकित हो गई। जिस काफी सरस् ढंग से तुलसीदास जी ने रामायण में अंकित किया है।
कथा का आयोजन नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के चैनपुरा गांव स्थित झुनकी धाम ठाकुरबाड़ी में आयोजित किया गया है। दो दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के प्रथम दिन मंगलवार को कथा शुरू करते हुए संत शिरोमणि प्रभंजना नंद जी महाराज ने तुलसीकृत रामायण में वर्णित श्रीराम जन्म महोत्सव पर कथा करते हुए कहा कि बड़ा भाग्य मानुष तन पावा, अर्थात मनुष्य तन सैकड़ों योनि की कठिन तपस्या के बाद मिलती है। धरती को असुरों से रक्षा करने को ले खुद भगवान को मनुष्य तन धारण करना पड़ता है।
मौके झुनकी धाम ठाकुरबाड़ी के सक्रिय अध्यक्ष सीताराम सिंह, सदस्य राजाराम सिंह, विजय सिंह, सुबोध कुमार आदि लोगो ने कथा के दौरान पहुंचे अतिथियों के स्वागत में जुटे रहे। कथा के दौरान चैनपुरा समय आसपास के गांवों के सैकड़ो नरनारी प्रवचन स्थल पर पहुंच रामभक्ति मय सागर में डूबकी लगा आत्मविभोर होते रहे।
घर के आगे लगी बाइक की चोरी
नवादा : नगर में अपराध कमने का नाम नहीं ले रहा है । खासकर बाईक व अन्य वाहनों की चोरी का सिलसिला जारी है । इस क्रम में नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ला निवासी राम कुमार सिंह के घर के आगे लगी एक सफेद रंग की अपाची की चोरी कर ली गयी । पीड़िता ने दिया नगर थाना को आवेदन देकर बाईक चोरी की सूचना दी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की तहकीकात में जुट गयी है। वैसे पुलिस को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है ।
इसके साथ ही सुबह स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 21के 2100 की चोरी उस समय कर ली गयी जब पीङित टिकट लेने काउंटर पर गया । सूचना नगर थाने को दी गयी है।
महुआ शराब के साथ दो महिला धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव में छापामारी कर महुआ शराब के साथ दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया सनोखरा गांव में कुछ महिलाओं द्वारा महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में अनि मुन्ना कुमार वर्मा व अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। इस क्रम में ललिता देवी व संगीता देवी के घर ली गयी तलाशी में दोनों के घर से कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुल-पुलिया का काम करा रहे मुंशी को अपराधियों ने किया अगवा
नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पथ निर्माण के क्रम में पुल- पुलिया का कार्य करा रहे मुंशी भाईयों का शस्त्र की नोंक पर अपराधियों ने वाहन समेत अगवा कर लिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को चंद घंटों के अंदर बरामद कर लिया जबकि अपहर्ता फरार होने में सफल रहा। पुलिस अपराधियो की तलाश में जुट गयी है।
अगवा दोनों भाई यूपी के झांसी जिला के थाना लेदचुरा ग्राम गढ़वा के दिनेश रोह थाना क्षेत्र में नाला- पुलिया का काम करवा रहे है। वैसे पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट बताने से कतरा रही है। इस बावत एसपी ने बताया कि दोनों अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ किया जा रहा है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अपहरण लेवी के लिये की गयी है। लेवी की रकम देने के आश्वासन के बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया। लेकिन पुलिस ऐसे किसी आरोप को नकार रही है।
गोदाम में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
नवादा : नगर के स्टेशन रोड स्थित आरएमएस गली से एक हार्डवेयर के गोदाम विभिन्न जगहों में छिपा कर रखे गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी स्टेशन रोड निवासी आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के शराब डिपो के पास अबैध शराब का भंडारण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी को मिली। सूचना के आलोक में शराब डिपो गली की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी।तलाशी के क्रम में हार्डवेयर के गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होते ही धंधे बाज आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें शराब डिपो के पास विदेशी शराब बरामद होने से विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। ऐसा इसलिए कि वहां चौबीसों घंटे विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहता है। बावजूद शराब का भंडारण व बिक्री कई संदेहों को जन्म दे रहा है।
एनएसयूआइ ने फूंका सीएम-पीएम का पुतला
नवादा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। बिहार में गिरती शिक्षा का स्तर, बढ़ते अपराध और खत्म हो रही कानून व्यवस्था के विरोध में पुतला दहन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह यादव के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।
जिलाध्यक्ष श्रीयादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। यहां जंगलराज है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बिहार की आवाम खुद को अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। छात्रा-महिलाएं सड़कों पर निकलने से डर रही है। आए दिन लूट, हत्या और दुष्कर्म की खबरों से अखबार के पन्ने स्याह हो रहे हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग संवेदनहीन बने हुए हैं। उन्हें केवल अपनी कुर्सी और सत्ता की पड़ी है।
डबल इंजन की सेटिंगबाज सरकार बिहार की आवाम को सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम साबित हो रही है। हथियार और नशा का व्यापार चरम पर है।
सड़कों पर हमेशा महिलाएं असामाजिक तत्वों के अभद्रता का शिकार हो रही है। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद ने सोई है। आज पूरे बिहार में एनएसयूआइ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर यह संदेश दे रही है कि अगर बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार, अपराधियो पर नकेल और नशा के व्यापार पर रोक नहीं लगाता है तो बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से राहुल कृष्णा,गोलू सिंह, पंकज कृष्णा मौसम सिंह, दीपक, रौशन कुमार, नीतीश समेत दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे। इसके पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता निकले और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचे। जहां पुतला दहन किया।
अपराधियों ने वाहन समेत किया अगवा, पुलिस ने कराया मुक्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र से मंगलवार की देर रात्रि ग्यारह बजे के करीब घोराही गांव के पास स्थित धर्म कांटा के पास से उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के गढ़वा गॉंव निवासी दिनेश पटेल का अपहरण तीन अज्ञात लोगों ने पिस्टल के बल पर गाड़ी सहित कर लिया।
अपहृत दोनों भाई निर्माणाधीन स्टेट हाइवे-82 में बन रहे नाला-पुलिया में मुंशी का काम करता है। उस समय उसके साथ इनोवा गाड़ी यूपी 93 बीएच-5445 में उसका भाई धनेन्द्र पटेल भी बैठा था। मामला प्रकाश में आते ही रोह पुलिस ने ततपरता दिखाई और मामले को वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दिया।
सूचना मिलते ही नवादा एसपी, अभियान एसपी, रोह थाना प्रभारी संतोष कुमार व काशीचक थाना प्रभारी दल बल के साथ अपहरणकर्ता की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया और देर रात उसमें सफलता भी मिल गई। पुलिस ने अपहृत दिनेश पटेल को उसके भाई के साथ नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गॉंव के पास स्थित चंडी महारानी उच्च विद्यालय के मैदान से बरामद किया। अपहरणकर्ता पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद सकुशल अपहृत को बरामद कर रोह थाना लाया गया।
अपहृत रोह थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मैं गया स्थित पीएम प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकर राव से मिलकर रोह थाना के घोराही गॉंव के पास स्थित अपने प्लांट में लौट रहा था। तभी प्लांट से कुछ दूरी पर स्थित धर्मकांटा से कुछ पहले तीन की संख्या में रहे लोगों ने पिस्टल तान कर गाड़ी रोकने का इशारा किया। हमने डर के मारे गाड़ी रोक दिया। इसके बाद तीनों मेरे गाड़ी पर सवार हो गए। और उसमें से एक गाड़ी चलाने लगा। मैंने किसी तरह गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा निवासी पंकज सिंह को मैसेज लिखा की हम फंस गए।
उसने रोह थाना को सूचना दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इसने अपने सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस को धन्यवाद भी कहा है। इस बीच एसपी ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। अपराधियों की तलाश आरंभ कर दी गयी है। लेकिन उन्होंने अपहरण के कारण बताने से इंकार कर दिया।
गरीबों को उपलब्ध कराया गया कम्बल
नवादा : नगर के पार नवादा में संचालित मजलिसुल उलामा व उम्मत की ओर से नगर के गरीबों के बीच कम्बल का वितरण बुधवार से आरंभ किया गया। वितरण कार्य आगे भी जारी रहेगा संगठन के अध्यक्ष प्रो मो ग्यासउद्दीन ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष वैसे गरीब महिला व पुरूषों को उनकी माली हालात को देखते हुए कम्बल उपलब्ध कराया जाता रहा है।
इस कार्य के लिये किसी प्रकार का चंदा स्वीकार नहीं किया जाता बल्कि संगठन से जुड़े लोगों द्वारा अपने आपसी सहयोग से घर घर जाकर वितरण करने का कार्य किया जाता है। मौके पर नौशाद जुबैर कासमी, वामसेफ के कृष्णदेव चौधरी, भीम आर्मी के चन्दन चौधरी, अधिवक्ता मो शमा,हाजी सनाउल्लाह, हाजी मो इमरान उर्फ तब्बु, अब्दुल्लाह आजमगढ़, मो जहीर अनवर, मो मुफ्ती ईनायतुल्लाह कासमी समेत कई लोग मौजूद थे।