गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत खेताड़ी मोहल्ला स्थित एक मकान सह दुकान में बुधवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। एक-एक कर आधा दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है।
गैस सिलेंडर के फटने से आसपास के घरों के दरवाजे तथा खिड़कियों के शीशे चटक गए। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की दो यूनिट घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है| बताया जाता है कि उक्त मकान सह दुकान कृष्णा केसरी का है। वह जनरल स्टोर के साथ गैस सिलेंडर रिफलिंग का काम करते हैं। संभवतः गैस रिसाव होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में पूरा घर आ गया और आग ने विकराल रूप ले लिया।
घर से फरार युवती को चंडीगढ़ से बरामद
आरा : भोजपुर के तियर थानान्तर्गत एक गांव से घर से फरार 19 वर्षीय युवती को मोबाईल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद कर लिया है. बरामद युवती से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अपनी सहेली के साथ वह चंडीगढ़ घूमने के लिए चली गयी थी।
युवती की रोहतास जिला के सासाराम की रहने वाली विवाहित सहेली अपने पति के साथ चंडीगढ़ में रहकर प्राईवेट जॉब करती है. युवती की सहेली जब सासाराम आयी हुई थी तो एक फरवरी को युवती अपने घर में बिना बताये सासाराम चली गयी तथा अपनी सहेली के साथ वहां से चंडीगढ़ चली गयी। मामले को लेकर युवती के पिता ने तियर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी की इसी बीच पता चला कि युवती चंडीगढ़ में है।
एक कट्ठा के बदले लिखवा ली दस कट्ठा जमीन
आरा : भोजपुर जिले में निबंधन ऑफिस के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से एक कट्ठा के बदले दस कट्ठा जमीन लिखवा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। डीड के कागजात में हेराफेरी और फर्जी साइन कर घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की रहने वाली शांति देवी के साथ हुई है। इसे लेकर शांति देवी ने नवादा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी हैजिसमे मुफस्सिल थानान्तर्गत छोटकी सनदियां के सुजीत चौधरी और चौरी थानान्तर्गत डिलियां गांव के अजय चौधरी को आरोपित किया गया है।
रांची के रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले जटा शंकर तिवारी की पत्नी शांति देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि 25 सितंबर 2020 को उन्होंने बभनौली मौजा की 3.12 डीसमील यानी एक कट्टा जमीन बेची थी। उस जमीन की कीमत एक लाख 88 हजार रुपये थी। लेकिन दोनों आरोपितों ने निबंधन ऑफिस के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से डीड में हेराफेरी कर 31.12 (दस कट्ठा) जमीन लिखवा ली।
कहा गया है कि डीड के पेज नंबर दो और छह को भी बदल दिया गया है। उसमें उनकी जमीन का मौजा भी छोटकी सनदिया हो गया है। फर्जी डीड में उनका हस्ताक्षर भी जाली है और मोबाइल नंबर भी सुजीत चौधरी का दिया गया है। कहा गया है कि बिना उनको सूचना दिये उस जमीन का दाखिल खारिज भी करा दिया गया है। इतना ही नहीं जो जमीन फर्जी तरीके से लिखवायी गयी है वह उनके चार गोतिया की जमीन है। उस जमीन को बेचने का अधिकार भी उनको नहीं है। इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं इसे लेकर उनके द्वारा डीएम को भी आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगाई गयी है।
कारबाइन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले में मंगलवार को पटना से आई एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से सहार थानान्तर्गत एकवारी मोड के समीप छापेमारी कर एक देसी कारबाइन के साथ एक बदमाश को रंगे हाथ धर दबोचा जबकि अन्य भाग निकले। गिरफ्तार तस्कर सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र छोटू सिंह है। पुलिस उससे पूछताछ कर अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह व अन्य हथियारों के बारे में भी पता लगा रही है।
गौरतलब हो कि अभी विगत महीनों नारायणपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। जिसमें एक महिला समेत दो पकड़े गए थे। एक कार भी जब्त हुई थी। देसी कारबाइन बरामदगी मामले में पूरा ऑपरेशन एसपी हर किशोर राय के निर्देशन में चल रहा है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध आपराधिक कांडों की भी खोज की जा रही है।
बताया जा रहा एसटीएफ, पटना और भोजपुर पुलिस को तकनीकी रूप से गुप्त सूचना मिली थी कि एकवारी गांव के मोड़ के पास अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री को लेकर डील होने वाली है। जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम भोजपुर पहुंच गई। इस दौरान सहार थाना पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर देसी कारबाइन व मैगजीन के साथ छोटू कुमार को पकड़ा गया खरीददार समेत उसके अन्य साथी भाग निकलने में सफल हो गए।
सहार पुलिस पकड़े गए छोटू से पूछताछ कर अवैध हथियारों व कार्बाइन के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है। बरामद काले रंग का कारबाइन बनावटी प्रतीत हो रहा है। सूत्रों की मानें तो मिलिट्री इंटेलिजेंस के जरिए एसटीएफ को भनक लगी थी। अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में टीम को लगाया गया है।
सूत्रों की मानें तो जिस देसी कारबाइन को पुलिस ने बरामद किया है, उसको लेकर किसी अपराधी से 60 हजार रुपये में डील हुई थी। निर्धारित समय पर एकवारी मोड़ के समीप आने की बात तय हुई थी। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर डील फाइनल होने से पहले ही उसे धर दबोचा। बताते चलें कि भोजपुर में 30 से 40 हजार रुपये में अवैध पिस्टल तक आसानी से उपलब्ध हो रहा है। 30 दिसंबर को भी एकवारी गांव से 37 गोली बरामद की गयी थी|
ट्रकों से वसूली में होमगार्ड जवान गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले में सहार थाना में कार्यरत एक होमगार्ड जवान को बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया| महज सौ से दो सौ रुपये के चक्कर में बालू से तेल निकालने वाले सिपाही को हवालात की हवा खानी पड़ गई। मंगलवार को अवैध वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद होमगार्ड जवान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़ा गया होमगार्ड जवान विजय सिंह चरपोखरी के डेगोडिहरी गांव का निवासी है। इसे लेकर थानाध्यक्ष आनंद सिंह के बयान पर रंगदारी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। गौरतलब हो कि अभी 15 दिनों पहले ही चांदी थाना के एक दारोगा जितेन्द्र सिंह को ट्रकों से अवैध वसूली में पकड़ा गया था।
बताया जा रहा कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे स्थित फौजी घाट, बजरेयां के पास का है। वायरल वीडियो में गश्ती पर निकले पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोककर पैसे लेते दूर से दिखाई दे रहे है। वसूली संबंधी वीडियो को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद व थानाध्यक्ष आनंद को जांच का जिम्मा सौंपा था।
जिसके बाद हाथ बढ़ाकर पैसा लेने वाले वर्दीधारी की पहचान होमगार्ड जवान विजय सिंह के रूप में की गयी| उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह सहार थाना में रिजर्व गार्ड में कार्यरत था। पुलिस ने वायर वीडियो की सीडी बनाकर जब्त कर लिया है। इंटरनेट मीडिया पर जो ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है, उसे एक साइकिल सवार लड़के ने बनाया है। दरअसल, वायरल वीडियो में साइकिल का हैंडल व अगला पहिया भी दिखाई दे रहा है। जिसे एक लड़का चलाते हुए वीडियो बनाते नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, पुलिसकर्मी आराम से वसूली में मशगुल नजर आ रहे है। यहीं वीडियो बाद में इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया था जो एसपी तक पहुंच गया था। भोजपुर जिले में महज तीन महीने के अंदर अवैध वसूली में दारोगा से लेकर चार पुलिसकर्मियों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। छह दिसंबर 2020 को भोजपुर एसपी हर किशोर राय के आदेश पर अवैध वसूली में ही चांदी थाना के एक चौकीदार अक्षय को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था।
अभी चार जनवरी को ही बड़हरा थाना के एक दफादार विनय पांडेय द्वारा अवैध वसूली की तस्वीरें और वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर अविलंब केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई थी। बड़हरा थाना अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा चेकपोस्ट पर दफादार विनय पांडेय द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। इसके बाद 20 जनवरी को चांदी थाना में कार्यरत दारोगा जितेन्द्र सिंह को बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़ा गया था। इसके बाद नौ फरवरी को सहार में होमगार्ड जवान विजय सिंह ट्रक से अवैध वसूली करते पकड़ा गया।
मनचले छात्रों को डांट लगाना शिक्षक को पड़ा महंगा
आरा : छात्राओं को तंग कर रहे कुछ मनचले छात्रों को समझाना गुरुजी के लिए महंगा पड़ गया. छात्रों ने लाठी-डंडों से पीट कर उनका सिर फोड़ दिया. शिक्षक ने कोइलवर थाने में उक्त मनचलों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. बता दें कि शिक्षक अजय कुमार ने सोमवार को विद्यालय आए छात्रों को लड़कियों की छेड़ने के मामने में डांटा था. जिससे छात्र गुस्से में थे।
गुस्साए छात्र आज गुट बनाकर विद्यालय पहुंचे. कक्ष में घुसकर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में शिक्षकों ने उनका इलाज कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया. शिक्षक के साथ मारपीट की घटना की सूचना के काफी देर बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो स्थानीय लोग बिफर पड़े. पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लोग उग्र हो गए. वहीं फिलहाल पुलिस ने शिक्षक के बयान के आधार पर मनचलों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कहा जाता है कि गुरु से बड़ा कोई नहीं होता. जो गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, उसी गुरु का छात्रों द्वारा अपमान करना आम बात हो गई है. यह मामला जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के बभनौली स्थित बलिराम भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों को समझाना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया।
बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित हुए चौरी थानाध्यक्ष, पवन
आरा : भोजपुर के चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार को उनके बेहतर तरीके से कार्य संपादित करने के लिए एसपी हरकिशोर राय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस विशेष सम्मान के लिए भोजपुर जिले में पदस्थापित थानों/ओपी के थानाध्यक्षों के कार्य का कुल 100 अंकों के आधार पर जनवरी माह में कांडों में गिरफ्तारी,निष्पादन, मध निषेध कांडों में गिरफ्तारी/बरामदगी/विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की नीलामी हेतू समर्पित राजसात प्रस्ताव, वारंट/कुर्की का निष्पादन अपराध नियंत्रण आदि में सक्रिय भूमिका/योगदान के मूल्यांकन के लिए तीन श्रेणियों क्रमशः ए बी सी में विभक्त कर अवलोकन किया गया।
ग्रुप सी में क्रमशः चौरी, तीयर, पवना, आयर, अजीमाबाद, समेत ओपी थानों में क्रमशः कारनामेपुर,सिन्हा, हसनबाजार, बहोरनपुर, गजराजगंज,धोबहां,ख़्वासपुर के अलावे यातायात थाना को रखा गया था।ग्रुप सी में चौरी थानाध्यक्ष को उनके बेहतर तरीके से कार्य को करने के लिए प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।थानाध्यक्ष को कुल 100 अंकों में से 90 अंक प्राप्त हुए।भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने थानाध्यक्ष पवन कुमार को उनकी मेहनत, लगन एवं सक्रियता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की गई है।
वहीं चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिले सम्मान से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।भविष्य में भी अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करता रहूंगा।गौरतलब हो कि भोजपुर जिले में पदस्थापन से पहले औरंगाबाद जिले में अपना योगदान दे चुके पवन कुमार की पहचान एक तेजतर्रार एवं ईमानदार पुलिस ऑफिसर के तौर पर रही थी।चौरी थाने से पहले पवन कुमार भोजपुर जिले के धनगाई थाने में भी अपना योगदान देकर बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर चुके हैं।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट